राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi: राजस्थान की झीलें एवं बाँध से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (Rajasthan Lake Question) यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान की झीलें एवं बाँध से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न | Rajasthan Lake MCQ in Hindi-https://myrpsc.in

राजस्थान की झीलों एवं बाँध से संबंधित प्रश्न

Q1. बाँकली बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

(a) खारी

(b) जवाई

(c) बाण्डी

(d) सूकड़ी (4)

Answer: D

व्याख्या - बाँकली बाँध सूकड़ी नदी पर स्थित है| यह बाँध ग्राम बाँकली (जालौर) के पास बनाया गया है। सुकड़ी नदी राजस्थान के पाली जिले से बहकर जालौर एवं बाड़मेर जिलों तक बहती है। बाड़मेर जिले के समदड़ी में यह सुकड़ी नदी लूनी नदी में मिल जाती है।

Q2. गजरूप सागर झील का निर्माण किसने करवाया था?

(a) महारावल गजसिंह

(b) रानी रूप कैवर

(c) केसरीसिंह

(d) रणजीत सिंह

Answer: A

व्याख्या - गजरूप सागर झील का निर्माण महारावल गाजसिंह ने करवाया था। गजरूप सागर झील राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित है। गजरूप सागर झील के पास स्थित पहाड़ी पर देवी स्वागिया जी का मंदिर हैं।

Q3. अजीत सागर झील कहाँ स्थित है?

(a) झालावाड़

(b) झुन्झुनूं

(c) बीकानेर

(d) जैसलमेर

Answer: B

Q4. जिगजैग बाँध किस जिले मे स्थित है?

(a) बूँदी

(b) कोटा

(c) झालावाड़

(d) बारां

Answer: A

Q5. 25 शिलाओं पर उत्कीर्ण संसार की सबसे बड़ी प्रशस्ति राजस्थान की किस झील के किनारे स्थित है?

(a) आनासागर

(b) गैब सागर

(c) राजसमंद

(d) मानसरोवर

Answer: C

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की नदियों से संबंधित प्रश्न

Q6. राजस्थान की किस झील में नमक बनाने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है?

(a) पचपदरा

(b) डीडवाना

(c) साँभर

(d) लूणकरणसर

Answer: C

व्याख्या - सांभर झील जयपुर से 70 किमी. दूर फुलेरा नामक स्थान पर अवस्थित है। सांभर झील राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। सांभर झील जयपुर, अजमेर, नागौर तीनो जिलो की सीमा पर है।

NOTE: सांभर झील में वर्ष 2019 में बॉटुलिज़्म (Botulism) के कारण लगभग 22,000 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई थी।

Q7. गैब सागर झील किस जिले में स्थित है?

(a) टोंक

(b) उदयपुर

(c) अजमेर

(d) डूंगरपुर

Answer: D

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न

Q8. राजस्थान की वह झील कौनसी है, जहाँ सर्दियों में राजहंस (फ्लेमिंगोज) बड़ी संख्या में आते हैं?

(a) सांभर

(b) राजसमंद

(c) जयसमंद

(d) डीडवाना

Answer: A

Q9. मेवाड़ के किस शासक ने गोमती नदी का पानी रोककर राजसमंद झील का निर्माण करवाया था?

(a) महाराणा जयसिंह

(b) महाराणा राजसिंह

(c) महाराणा उदयसिंह

(d) महाराणा अमरसिंह

Answer: B

व्याख्या - महाराणा राजसिंह ने 1662 ई. में अकाल राहत कार्यों के तहत् इस झील का निर्माण प्रारंभ करवाया था तथा 1676 ई. में इसका उद्घाटन किया गया।

Q10. जोधपुर जिले का सबसे बड़ा बाँध कौनसा है?

(a) कायलाना

(b) उम्मेद सागर

(c) जसवंत सागर

(d) प्रताप सागर

Answer: C

व्याख्या- यह बाँध बिलाड़ा कस्बे के पास स्थित है। इसमें लूनी नदी का पानी आता है। इसे पिचियाक बाँध के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Comment

x