WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना 2022-23

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना 2022-23: 22 अक्तूबर, 2022 को राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा ‘राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23’ लागू की गई है।

राजस्थान में किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा नव विकसित उन्नत किस्मों का उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उचित दर पर अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने एवं प्रमाणित बीजों के उपयोग मे बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022 – 23 लागू की जा रही है।

  • किसानों के लिए बीज क्रय पर उपहार जैसी महत्वपूर्ण योजना लागू किये जाने से किसानों में प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रूचि बढेगी और किसान प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग कर अधिक उत्पादन एवं अधिक आय अर्जित कर सकेंगे।
  • योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानो को लॉटरी के माध्यम से उपहार स्वरूप प्रदान किये जावेंगे।
  • निगम द्वारा मुख्यतः खरीफ में मूंग, उड़द, ग्वार, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, बाजरा एवं रबी में गेहूं, चना, सरसों एवं जौं फसलों का बीज उत्पादन किया जा रहा है।
  • यह योजना राज्य के सभी जिलों में क्रियान्वित की जा कर योजना पर कुल राशि रूपये 4.00 करोड़ व्यय किया जावेगा।
  • प्रत्येक जिले में प्रथम उपहार स्वरूप ट्रैक्टर -01, द्वितीय उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन 20 एवं तृतीय उपहार किसान टॉर्च – 30 का लॉटरी से चयन कर उपहार किसानो को वितरित किये जावेगे ।
  • राजस्थान राज्य बीज निगम के द्वारा किसानों के लिये बीज क्रय पर उपहार जैसी महत्त्वपूर्ण योजना लागू किये जाने से किसानों में प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रुचि बढेगी और किसान प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग कर अधिक उत्पादन एवं अधिक आय अर्जित कर सकेंगे।


इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!