WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घग्घर नदी । Ghaggar River

घग्घर नदी। Ghaggar River: घग्घर नदी का उद्गम हिमांचल प्रदेश में कालका के निकट शिवालिका की पहाडि़यों से होता है। घग्घर नदी पंजाब व हरियाणा में बहती हुई राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के तलवाड़ा गाँव के पास से प्रवेश करती है। जहां से थोड़ी दूर  तलवाड़ा झील ( राजस्थान की सबसे नीची झील) का निर्माण करती है।

घग्घर नदी । Ghaggar River-https://myrpsc.in
घग्घर नदी। Ghaggar River

हनुमानगढ़ में बहने के पश्चात भटनेर दुर्ग के पास जाकर समाप्त हो जाती है। किन्तु कभी-2 अत्यधिक वर्षा होने की स्थिति में यह नदी गंगानगर जिले में प्रवेश करती है और सुरतगढ़ अनुपगढ़ में बहती हुई पाकिस्तान के बहावलपुर जिले (प्रवेश बिन्दू बिजौर) में प्रवेश करती है। और अन्त में फोर्ट अब्बास नामक स्थान पर समाप्त हो जाती है।

पाकिस्तान में इस नदी को “हकरा” (फारसी भाषा का शब्द) के नाम से जाना जाता है।

  • घग्गर नदी का अंतिम स्थान फोर्ट अब्बास (पाकिस्तान) है ।
  • घग्गर नदी का राजस्थान में बहाव क्षेत्र नाली या पाट कहलाता है ।
  • घग्घर नदी भारत तथा पाकिस्तान के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा भी बनाती है।
  • घग्घर नदी राजस्थान की एकमात्र ऐसी नदी है जो अपना जल हिमालय से लाती है।
  • राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन का धरातल उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से भी नीचे है।
  • घग्घर नदी पर स्थित झील— ओटू झील (हरियाणा), तलवाड़ा झील (राज.)
  • घग्घर नदी पर स्थित प्रसिद्ध स्थल — बनवाली सभ्यता (हरियाणा), भटनेर दुर्ग, कालीबंगा, रंगमहल (राज.)
  • कुछ विद्वानों के हिसाब से घग्घर नदी प्राचीनकाल में बहने वाली महान सरस्वती नदी ही का बचा हुआ रूप है।

यह नदी आंतरिक प्रवाह की दृष्टि से सबसे लंबी नदी है।

घग्घर नदी संक्षिप्त जानकारी

उद्गमशिवालिका श्रेणी कालका (हिमांचल-प्रदेश)
उपनामसरस्वती, दृषद्धती, मृतनदी, नट, वैदिक नदी, सोतर
लम्बाई465 कि.मी.
मुहानापाकिस्तान के बहावलपुर जिले में फोर्ट अब्बास
बहाव क्षेत्रहिमांचल प्रदेश:
पंजाब: अम्बाला, पटियाला
हरियाणा: हिसार
राजस्थान: टिब्बी, हनुमानगढ़, तलवाड़ा, अनूपगढ़, सूरतगढ़
सहायक नदियाँचौतंग नदी, कौशल्या नदी, सरसुती

ये भी जरूर पढ़ें: इन्दिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP)

पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!