WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan River MCQ in Hindi

Q41.  राजस्थान की नदियों पर स्थित प्रमुख जल प्रपातों में से कौनसे सुमेलित हैं?

1. चूलिया- चम्बल नदी (चित्तौड़गढ़)

2. भीमताल – मांगली नदी (बूंदी)

3. मेनाल – मेनाल नदी (भीलवाड़ा)

कूट –

 (a) केवल 1 और 2

 (b) केवल 2 और 3

 (c) केवल 1 और 3

 (d) 1, 2 और 3

Answer: D

Q42. निम्नलिखित बेसिन में कौन सा ‘उत्खात भूमि स्थलाकृति’ के लिए प्रसिद्ध है?

 (a) माही बेसिन

 (b) चम्बल बेसिन

 (c) लूनी बेसिन

 (d) पर बेसिन

Answer: B

Q43. गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध निम्न में से किस नदी पर अवस्थित है?

 (a)  माही

 (b) चम्बल

 (c) बनास

 (d) साबरमती

Answer: B

Q44. निम्नलिखित में से वह जिला जहां तीन नदियों का संगम होता है-

 (a) बांसवाड़ा

 (b) उदयपुर

 (c) सिरोही

 (d) डुंगरपुर

Answer: D

व्याख्या –  बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) – सोम-माही-जाखम नदियों के संगम पर बना है। माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर बेणेश्वर मेला लगता है, बेणेश्वर धाम राजस्थान का कुंभ /आदिवासियों का महाकुंभ कहलाता है।

Q45. ‘कुराल नदी’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले से है?

(a) बूंदी

 (b) बारां

 (c) सीकर

 (d) डुंगरपुर

Answer: A

Q46. निम्न में से कौन सी नदी का अपना सम्पूर्ण प्रवाह राजस्थान में ही सीमित है?

 (a) बनास

 (b) चम्बल

 (c) लूनी

 (d) माही

Answer: A

Q47. निम्न में से कौन सी नदी जयपुर जिले में होकर प्रवाहित होती है?

 (a) सोम

 (b) जोजड़ी

 (c) बाणगंगा

 (d) कालीसिंध

Answer: C

Q48. निम्नलिखित में से कौनसा सही युग्म नहीं है?

  नदी – सहायक नदी

 (a) साबरमती – वाकल

 (b) माही – चाप

 (c) बनास – सागी

 (d) कालीसिंध – निवाज

Answer: C

व्याख्या –  सागी नदी का उद्गम जालौर जिले की जसवंतपुरा की पहाड़ियों से होता है। सागी नदी जालौर के जसवंतपुरा की पहाड़ियों से बहकर बाड़मेर जिले के गांधव गांव के निकट लूनी नदी में मिल जाती है।

Q49. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है –

 नदी – सहायक नदी

 (a) गम्भीरी – मेशवा

 (b) माही – जाखम

 (c) काली सिंध – परवन

 (d) साबरमती – माजम

Answer: A

Q50. काकनी या मसूरदी नदी का उद्गम स्थल है –

 (a) कोटड़ी गांव, जैसलमेर

 (b) पोकरण, जैसलमेर

 (c) शिव, बाड़मेर

 (d) ओडानिया, जैसलमेर

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!