WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan River MCQ in Hindi

Q31. भीमलत जलप्रपात अवस्थित है –

 (a) मेनाल नदी पर

 (b) मांगली नदी पर

 (c) बेडच नदी पर

 (d) चंबल नदी पर

Answer: B

Q32.   सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (त्रिवेणी संगम) सूची-II (नदियाँ)

(a) बीगोद  –  (i) बनास, बेडच, मेनाल

(b) राजमहल  – (ii) बनास, डाई, खारी

(c) रामेश्वर घाट – (iii) बनास, चंबल, सीप

(d) बेणेश्वर – (iv) सोम, माही, जाखम

 कूट –

 (a) (a)-(i), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(iii)

 (b) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(iii), (d)-(i)

 (c) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)

 (d) (a)- (i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)

Answer: C

राजस्थान के त्रिवेणी संगम

Q33. निम्नलिखित में से कौन सी माही नदी की सहायक नदी नहीं है?

 (a) सोम

 (b) अनास

 (c) जोजरी

 (d) चाप

Answer: C

व्याख्या –  जोजरी अथवा ‘जोजड़ी नदी’ का उद्गम राजस्थान में नागौर जिले के पाड़लू गांव की पहाड़ियों होता है। जोजड़ी नदी लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी है, जो दाएं किनारे से मिलती है व इसका उद्गम अरावली की पहाड़ियों से नहीं होता है।

Q34. निम्नलिखित में से कौनसा (उत्पत्ति स्थान – नदी) सही सुमेलित नहीं है?

 (a) जानापाव पहाड़ियाँ – चंबल

 (b) नाग पहाड़ – लूनी

 (c) गोगुन्दा पहाड़ियाँ – बेड़च

 (d) बिजराल पहाड़ियाँ – बनास

 Answer: D

व्याख्या –  बनास नदी अरावली की खमनोर पहाड़ियों से निकलती है

Q35.  निम्नलिखित में से कौन सी नदी राजस्थान से होकर नहीं बहती है?

 (a) रूपारेल

 (b) माही

 (c) ताप्ती

 (d) लूनी

Answer: C

Q36. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – उत्पत्ति स्थान) सुमेलित नहीं है?

 (a) सोम – बीछामेड़ा

 (b) जाखम – छोटी सादड़ी

 (c) बाणगंगा – सेवर पहाडियाँ

 (d) रूपारेल – उदयनाथ पहाड़ियाँ

Answer: C

Q37. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र से सम्बंधित नहीं है?

 (a) कान्तली

 (b) काकनी

 (c) मेढ़ा

 (d) डाई

Answer: D

Q38.  परवन, निवाज और आहू सहायक नदियाँ है-

 (a) काली सिन्ध की

 (b) बेडच की

 (c) कोठारी की

 (d) माही की

Answer: A

Q39. जवाई नदी किन दो जिलों की सीमा बनाती है?

 (a) जालोर एवं पाली

 (b) पाली एवं सिरोही

 (c) जालोर एवं सिरोही

 (d) पाली एवं बाड़मेर

Answer: B

Q40.  राज्य के किस संभाग का अपवाह तंत्र अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों से विभाजित है?

 (a) कोटा

 (b) उदयपुर

 (c) भरतपुर

 (d) जोधपुर

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!