Q21. राणा प्रताप सागर बांध किस नदी पर स्थित है?
(a) बनास
(b) चम्बल
(c) बेड़च
(d) कोठारी
Answer: B
Q22. निम्न में से कौनसा सही युग्म नहीं है?
नदी – सहायक नदी
(a) कालीसिंध – निवाज
(b) बनास – सागी
(c) माही – चाप
(d) साबरमती – वाकल
Answer: B
- सागी नदी जालौर के जसवंतपुरा की पहाड़ियों से बहकर बाड़मेर जिले के गांधव गांव के निकट लूनी नदी में मिल जाती है। सागी नदी लूनी की सहायक नदी है।
Q23. कथन अ: चम्बल नदी राजस्थान की एक मात्र नियतवाही नदी है।
कारण ब: चम्बल नदी का जल केवल सिंचाई के उपयोग में लिया जाता है।
(a) अ और ब दोनों सही हैं और ब, अ का सही स्पष्टीकरण है।
(b) अ और ब दोनों सही हैं, किन्तु ब, अ का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) अ सही है, ब गलत है।
(d) अ गलत है, ब सही है।
Answer: C
Q24. निम्न नदियों में से राजस्थान में कौनसी ‘रून्डित सरिता’कहलाती है –
(a) वाकल
(b) खारी
(c) बाणगंगा
(d) कोठारी
Answer: C
- बाणगंगा नदी का उद्गम जयपुर जिले की बैराठ की पहाड़ियों से होता है। यह राजस्थान के तीन जिलों जयपुर, दौसा एवं भरतपुर में बहती है। इसके अन्य नाम- अर्जुन की गंगा, ताला नदी,रूणिडत नदी है।
Q25. निम्नलिखित में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है?
नदी – उद्गम स्थल
(a) साबी – सेवर पहाड़ियाँ
(b) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ
(c) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ
(d) सोम – बीछा मेड़ा
Answer: C
- बाणगंगा नदी का उद्गम जयपुर जिले की बैराठ की पहाड़ियों से होता है।
Q26. वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है?
(a) कालीसिंध
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) पार्बती
Answer: B
Q27. कावास (बाड़मेर) में बाढ़ का पानी किस नदी से निकाला गया –
(a) रोहिली नदी
(b) लूनी नदी
(c) खासी नदी
(d) जवाई नदी
Answer: A
- राजस्थान में बाड़मेर जिले के कवास स्थान पर भीषण बाढ साल 2006 आई में थी ।
Q28. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गलियाकोट किस नदी के किनारे स्थित है –
(a) माही
(b) बनास
(c) लूनी
(d) कालीसिंध
Answer: A
Q29. निम्नलिखित में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है?
(a) चंबल
(b) बनास
(c) घग्गर
(d) गोमती
Answer: C
Q30. राजस्थान की किस नदी को स्थानीय रूप से ‘वन की आशा’कहा जाता है?
(a) बनास
(b) सोम
(c) माही
(d) मेंथा
Answer: A