Q11. सुमेलित कीजिए-
अभयारण्य संबंधित नदियाँ
(अ) बस्सी – 1. चम्बल नदी
(ब) भैंसरोडगढ़. – 2. चम्बल एवं बामनी
(स) जवाहर सागर – 3. परवन
(द) शेरगढ़. – 4. ओरई एवं बामनी
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-4, ब-2, स-1, द-3
(c) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
Answer: B
Q12. जिगजैग बाँध किस जिले में स्थित है?
(a) बूँदी
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) बाराँ
Answer: A
Q13. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है –
नदी सहायक नदी
(a) गम्भीरी – मेशवा
(b) माही – जाखम
(c) काली सिंध – परवन
(d) साबरमती – माजम
Answer: A
Q14. सोम एक सहायक नदी है –
(a) साबरमती की
(b) माही की
(c) बनास की
(d) लूनी की
Answer: B
Q15. यदि आप लुनी नदी के किनारे उद्गम से अंत तक की यात्रा करते हैं तो आप इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे –
अ. सूकड़ी ब. बांडी स. जवाई द. गुहिया
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही क्रम वाले उत्तर को चुनिए –
(a) ब, द, स, अ
(b) द, ब, अ, स
(c) अ, ब, स, द
(d) अ, स, द, ब
Answer: B
Q16. बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है?
(a) काली सिंध
(b) बनास
(c) जाखम
(d) लूनी
Answer: B
- बनास नदी का उद्गम स्थल खमनौर की पहाड़ियाँ है| बनास एक मात्र ऐसी नदी है जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है। यह नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास ‘वीरों का मठ’ से निकलती है।
Q17. कौन सी नदी अन्तः प्रवाहित नदी नहीं है?
(a) साबी
(b) कांतली
(c) काकानी
(d) खारी
Answer: D
- राजस्थान में कुछ छोटी नदियाँ हैं जो कुछ दूरी तक प्रवाहित होकर राज्य में अपने प्रवाह क्षेत्र में ही विलुप्त हो जाती हैं तथा जिनका जल समुद्र तक नहीं जा पाता है, इन्हें आंतरिक जल प्रवाह की नदियाँ कहा जाता है।
Q18. अनास, एराव व सोम जिस नदी की सहायक नदियां हैं, वह है –
(a) माही
(b) बनास
(c) साबरमती
(d) काली सिंध
Answer: A
Q19. बिजराल की पहाड़ियों से निकलने वाली खारी नदी निम्न में से किस अपवाह तंत्र का भाग है –
(a) अरब सागरीय
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) अनिश्चत अपवाह
(d) आन्तरिक अपवाह
Answer: B
Q20. वह नदी जो राजस्थान में दक्षिण से प्रवेश करने के उपरान्त पश्चिम की ओर बहती हुई पुनः दक्षिण की ओर मुड़ जाती है –
(a) माही
(b) काली सिन्ध
(c) चम्बल
(d) लूनी
Answer: A