WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan River MCQ in Hindi

राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्न | Rajasthan River MCQ in Hindi: राजस्थान की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। राजस्थान की नदियों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान राज्य में होने वाली RPSC, RAS/RTS, College Lecturer, Rajasthan Police, Sub -Inspector विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राजस्थान की नदियों से संबंधित प्रश्न | Rajasthan River MCQ in Hindi-https://myrpsc.in

राजस्थान में बहने वाली नदियों को उनके उदगम परवाह नित्य वाहिनी मौसमी तथा अपना जल किसी सागर में ले जाती है के आधार पर सामान्यतः तीन भागों में बांट जाता है।

  1. आंतरिक प्रवाह की नदियाँ
  2. अरब सागर की नदियाँ
  3. बंगाल की खाडी की नदियाँ

Rajasthan River MCQ in Hindi

Q1. जैसलमेर की ‘बुझ झील’में कोनसी नदी अपना जल गिराती है ?

(a) लूनी नदी

(b) बेडच नदी

(c) मसूरदी नदी

(d)  कोठारी नदी

Answer: C

  • मसूरदी नदी का उदगम जैसलमेर के कोटड़ी गाँव या (कोटड़ी पहाड़ी) से होता है। काकनी नदी को स्थानीय भाषा में ‘मसूरदी’ नदी के नाम से जाना जाता है।

Q2. राजस्थान के क्षेत्रफल के कुल कितने प्रतिशत क्षेत्र पर आन्तरिक प्रवाह प्रणाली पाई जाती है?

(a) 76.09

(b) 60.20

(c) 11

(d) 76.11

Answer: B

Q3. जोजरी नदी का उदगम स्थल किस जिले से होता है?

(a) जालोर

(b) पाली

(c) अजमेर

(d) नागोर

Answer: D

  • यह लूनी नदी कि एकमात्र साहयक नदी है जो दाई और से मिलती है।

Q4. मेजा बांध किस नदी पर बना हुआ है?

(a) लूनी

(b) कोठारी

(c) खारी

(d) चम्बल

 Answer: B  

  • मेजा बांध मेजा बांध का निर्माण भीलवाड़ा जिले में मांडल कस्बे के पास कोठारी नदी पर किया गया है।

Q5. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कौनसी है?

 (a) बनास

 (b) लूनी

 (c) माही

 (d) चम्बल

 Answer: C

NOTE: लिम्पोपो नदी को घड़ियाल नदी भी कहते है यह नदी मकर रेखा को दो बार कटती है।

  • कांगो नदी जिसे जायरे नदी भी कहते है कांगो नदी भूमध्य रेखा को दो बार कटती है।

Q6. चूलिया जल प्रपात किस नदी पर एवं किस जिले में है?

 (a) बनास नदी, राजसमन्द

 (b) चम्बल नदी, कोटा

 (c) चम्बल नदी, चित्तौड़गढ़

 (d) बनास नदी, चित्तौड़गढ़

Answer: C

यह खबर भी पढ़ें: राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित प्रश्न

Q7. राजस्थान में सतही जल की उपयोगिता की उपलब्धता किस नदी से सर्वाधिक है?

 (a) लूनी

 (b) माही

 (c) बनास

 (d) चम्बल

 Answer: D  

  • चम्बल नदी एक बारहमासी नदी है। इसका उद्गम स्थल जानापाव की पहाडी (मध्य प्रदेश) है।

Q8. राजस्थान मे पूर्णतः बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है?

(a) चम्बल

(b) बनास

(c) बेड़च

(d) माही

Answer: B

Q9. निम्न में से कौनसी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?

 (a) पार्वती नदी

 (b) लूनी नदी

 (c) माही नदी

 (d) जवाई नदी

Answer: C

Q10. किस नदी के पाट को स्थानीय भाषा में ‘नाली’के नाम से जाना जाता है?

(a) घग्घर

(b) रूपारेल

(c) कांतली

(d) लूनी

Answer: A

  • घग्घर नदी का उद्गम शिवालिका पहाड़ी, कालका(हिमाचल प्रदेश)से होता है हिमाचल प्रदेश मे बहने के पश्चात पंजाब व हरियाणा मे बहती हुई राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के तलवाड़ा गॉव से प्रवेश करती है और भटनेर मे विलुप्त हो जाती है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!