Rajasthan Current Affairs MCQ November 2022

Q11. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी द्वारा पश्चिमी क्षेत्र का पहला दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) भरतपुर

(c) बीकानेर

(d) जयपुर

Answer: A

  • हाल ही में 29 से 30 अक्टूबर को जोधपुर में राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी द्वारा पश्चिमी क्षेत्र का पहला दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया था।

Q12. राजस्थान पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कब किया जा रहा है?

(a) 8 व 9 दिसम्बर, 2022

(b) 8 व 9 नवम्बर, 2022

(c) 5 व 6 दिसम्बर, 2022

(d) 5 व 6 नवम्बर, 2022

Answer: D

5 व 6 नवंबर 2022 को राजस्थान में पर्यटन विभाग एवं यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में कालबेलिया नृत्य और नृत्य उत्सव का आयोजन में किया जा रहा है।

  • कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस जयपुर में स्थित है

कालबेलिया नृत्य

  • इसे वर्ष  2010 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठनों (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सूची में शामिल किया गया था।
  • कालबेलिया नृत्य का एक और अनूठा पहलू यह है कि इसे केवल महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जबकि पुरुष वाद्य यंत्र बजाते हैं और संगीत प्रदान करते हैं।

Q13. हाल ही में प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किस स्टेशन से अहमदाबाद तक नई ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है?

(a) जावर रेलवे स्टेशन

(b) डूंगरपुर रेलवे स्टेशन

(c) उदयपुर रेलवे स्टेशन

(d) जयपुर रेलवे स्टेशन

Answer: C

  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से (असारवा) अहमदाबाद तक नई ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया है।

Q14. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसे देश के पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद अवार्ड से सम्मानित किया है?

(a) मुकेश शर्मा

 (b) प्रो. रमेश अरोड़ा

(c) जस्टिस आर. एम. लोढ़ा

(d) डॉ. माधव हाडा

Answer: B

  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संबंध किठाना (झुंझुनू) से हैं, जो 14वें उपराष्ट्रपति हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।

Q15. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान का शिशु लिंगानुपात 888 से बढ़कर कितना हो गया है?

(a) 937

(b) 933

(c) 914

(d) 947

Answer: D

  • जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात व न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला क्रमशः – बांसवाड़ा व झुंझुनू

Q16. अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी की तरफ से किसे मरणोपरांत वर्ष 2022 का अणुव्रत पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) लता मंगेशकर

(b) डॉ. एस. एन. सुब्बाराव

(c) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

(d) नेमीचंद जैन ‘भावुक’

Answer: C

  • अणुव्रत विश्वभारती सोसाइटी की स्थापना वर्ष 1982 में राजसमंद में मोहन लाल जैन द्वारा की गई हैं
  • विश्वास स्वरूप – विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा से हाल ही में राज्य संबंध में स्थापित किया गया है

Q17. राज्य सरकार की ‘ वरिष्ठ नागरिक निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना ‘ के तहत देवस्थान विभाग की तीसरी ट्रेन को कहाँ से रवाना किया गया है?

(a) गांधीनगर, जयपुर

(b) जोधपुर जंक्शन

(c) जयपुर रेलवे स्टेशन

(d) भगत की कोठी, जोधपुर

Answer: D

  • देवस्थान विभाग द्वारा वर्ष 2013 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई एवं इसी के साथ वर्ष 2016 में हवाई यात्रा को भी इस योजना में सम्मिलित कर लिया गया है
  • अपना काम अपना काम – देवस्थान विभाग द्वारा वर्ष 2008 में शुरू कि गई योजना
  • देवस्थान विभाग द्वारा चलाई गई ट्रेन – जयपुर से रामेश्वरम, जोधपुर से जगन्नाथ, भगत की कोठी जोधपुर से रामेश्वरम

Q18. अखिल भारतीय क्रॉसबॉ निशानेबाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के निशानेबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 9

(b) 6

(c) 4

(d) 7

Answer: C

हाल ही में अखिल भारतीय क्रोजों निशानेबाजी चैंपियनशिप का गाजियाबाद में आयोजन किया गया था जिसमें राजस्थान में दो स्वर्ण पदक, एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीता है।

Additional Information

  • 36 वें राष्ट्रीय खेल – 36 वें राष्ट्रीय खेल में राजस्थान की तरफ से 254 खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे एवं एसबीआई द्वारा स्पॉन्सर किया गया था
  • पदक तालिका में राजस्थान का 20वां स्थान है
  • 36वें राष्ट्रीय खेल में तीन स्वर्ण पदक ( विवान कपूर, कविता सिहाग, मुकेश चौधरी) तीन रजत पदक एवं कांस्य पदक जीते गए हैं

Q19. राजस्थान में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज कहां लगाया गया है?

(a) सिटी पार्क, जयपुर

(b) संविधान पार्क, जयपुर

(c) स्क्रेप पार्क, जोधपुर

(d) फूड पार्क, अलवर

Answer: A

  • लंदन एवं न्यूयॉर्क की तर्ज पर सिटी पार्क जयपुर में 213 फीट ऊंचा का राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है।

Q20. राजस्थान के किस कुलपति को गुजरात में आयोजित एक समारोह में ” श्रेष्ठ शिक्षक 2022 ” के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

Answer: प्रोफेसर संजीव शर्मा को पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात में आयोजित समारोह में ” श्रेष्ठ शिक्षक 2022 ” के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

  • द इकोनॉमिक बुलेटिन – राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित की जाने वाली मैगजीन

Leave a Comment

x