Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 (Test-6) | RSMSSB Forester & Forest Guard Online Mock Test: राजस्थान वनपाल वनरक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम राजस्थान सामान्य ज्ञान, फ्री मॉक टेस्ट हिंदी, फ्री क्वीज टेस्ट, प्रैक्टिस सेट, करंट अफेयर्स की टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको इस परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।
NOTE: परीक्षा का आयोजन राजस्थान वनपाल भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2022 को और वनरक्षक सीधी भर्ती का आयोजन 12 और 13 नवंबर 2022 को करवाया जाएगा।
Rajasthan Forester & Forest Guard Online Mock Test -6
Q1. राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?
(A) सिरोही,पाली,नागौर
(B) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर
(C) झालावाड़, बूँदी, टोंक
(D) चुरू,झुंझुनूं, जयपुर
Q2. राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
(A) इयोसिन युग
(B) जुरासिक एवं इयोसिन युग
(C) विंध्यन युग
(D) टरशियरी युग
Q3. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य से लगती है
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Q4. राजस्थान का पहला साइंस पार्क कहाँ स्थित है-
(A) कोटा
(B) झालावाड
(C) जयपुर
(D) जोधपुर
Q5. राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन-सा है
(A) जैसलमेर
(B) गंगानगर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
Q6. हाल ही में ब्राजील के साओ पाउलो शहर में डायनासोर के 6 करोड़ वर्ष पुराने अंडे मिले है, राजस्थान में डायनासोर के पैरों के निशान के प्रमाण कहाँ मिले है?
(a) जैसलमेर
(b) भरतपुर
(c) बाड़मेर
(d) जयपुर
Q7. राज्य सरकार ने प्रदेश में कहाँ लिग्नाइट आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने का रोडमेप तैयार किया है?
(a) सोनारी, बाड़मेर
(b) भड़ला, जोधपुर
(c) मातासुख-कसनाऊ, नागौर
(d) गुढ़ा वेस्ट, जयपुर
Q8. हाल ही में किस संस्था ने मिट्टी का ऐसा जग तैयार किया है, जो अम्लीय पानी को उच्च गुणवतायुक्त पानी में बदल देता है?
(a) अमृत माटी इंडिया
(b) रामगढ़ पोट्री
(c) पोट्री एण्ड टेराकोटा, गोगुंदा
(d) ब्लू पोट्री जयपुर
Q9. राज्यपाल कलराज मिश्र ने15वीं विधान सभा के छठे सत्र का सत्रावसान किया है, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल को यह शक्ति दी गई है?
(a) अनुच्छेद 153
(b) अनुच्छेद 174
(c) अनुच्छेद 165
(d) अनुच्छेद 154
Q10. प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अब किस कार्ड के आधार पर राशन सामग्री का वितरण होग?
(a) जनआधार कार्ड
(b) राशन कार्ड
(c) आधार कार्ड
(d) पेन कार्ड
Q11. 14वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2022 में किस राजस्थानी भाषा की शॉर्ट फिल्म ने 3 पुरस्कार जीते है?
(a) लाठी
(b) टर्टल
(c) रोड टू रिफॉर्म
(d) वाशिंग मशीन
Q12. पंडित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान माला समारोह में वार्षिक सृजनात्मक साहित्य प्रथम पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(a) महेश कुमार
(b) अनामिका अनु
(c) शकीला बानो
(d) a व b दोनों
Q13. प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज 100 प्रतिशत लगाने वाला पहला जिला कौन-सा है?
(a) जालोर
(b) झालावाड़
(c) जोधपुर
(d) प्रतापगढ़
Q14. प्रताप सिंह बारहठ को किस षड्यंत्र केस के तहत जेल भेजा गया?
(A) बनारस षड्यंत्र
(B) लाहौर षड्यंत्र
(C) अलीपुर षड्यंत्र
(D) मेरठ षड्यंत्र
Q15. नसीराबाद छावनी को लूटने वाला राजपूत सरदार कौन था?
(A) किशनसिंह
(B) डूंगरसिंह
(C) जुझारसिंह
(D) अनाड़सिंह
Q16. वीर भारत समाज की स्थापना की –
(A) जोरावर सिंह बारहठ
(B) विजय सिंह पथिक
(C) गोकुल दास असावा
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
Q17. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है?
(A) प्ररूष्णी
(B) शुतुद्री
(C) अस्कनी
(D) अर्जिकीय
Q18. भारत में सर्वाधिक हीरे की खदानें किस क्षेत्र में स्थित हैं?
(A) बिहार और उत्तर प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश और झारखण्ड
(C) मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र
Q19. पश्चिम बंगाल में स्थित कूच बिहार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) कपास कपडा उद्योग
(B) रेशम उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) शीशा उद्योग
Q20. भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
Q21. बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुलुगमा नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया ?
(A) खानवा के युद्ध में
(B) घाघरा के युद्ध में
(C) पानीपत के प्रथम युद्ध में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q22. ‘दीन ए इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
Q23. मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
Q24. प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?
(A) पीसी महालनोविस मॉडल
(B) डीआर गाडगिल मॉडल
(C) जॉन डब्ल्यू मिलर मॉडल
(D) हैरोड डोमर मॉडल
Q25. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी
(A) हैरोड डोमर मॉडल
(B) जॉन डब्ल्यू मिलर मॉडल
(C) डीआर गाडगिल मॉडल
(D) पीसी महालनोविस मॉडल
Q26. द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में स्थापित तीन लौह – इस्पात संयंत्रों में कौन शामिल नहीं था?
(A) दुर्गापुर
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) राउरकेला
Q27. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उपराष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Q28. भारत के राष्ट्रपति के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है –
(A) वह भारत का नागरिक हो
(B) वह 35 वर्ष से अधिक आयु का हो
(C) उसमें लोकसभा के सदस्य के लिए निर्धारित सभी योग्यताएं हो
(D) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
Q29. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?
(A) मुगल काल
(B) सल्तनत काल
(C) मौर्य काल
(D) गुप्त काल
Q30. ‘टोटी’आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है?
(A) कटि
(B) हाथ
(C) कान
(D) नाक
Answer:
1. A | 2. B | 3. B | 4. D | 5. A | 6. A | 7. D | 8. A | 9. B | 10. A |
11. D | 12. D | 13. D | 14. A | 15. B | 16. B | 17. A | 18. C | 19. B | 20. C |
21. C | 22. C | 23. B | 24. D | 25. D | 26. B | 27. A | 28. D | 29. D | 30. C |
Rajasthan Forest Guard Mock Test 2022 , Rajasthan Vanpal Exam Free Online Test , Rsmssb Vanpal Vanrakshak Practice Test , Rajasthan Gk Online Quiz , Rajasthan Forest Guard Mock Test (Free) 2022, Rajasthan Forest Guard Question Papers in Hindi Pdf ,Rajasthan Forest Guard Mock Test ,Forest Exam Online Mock Test , Vanrakshak Online Test
Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-5)
Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-2)
Rajasthan Forest Guard Online Mock Test 2022 (Test-1)