WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 1st Grade Answer key 2022 (15 October 2022 GK Paper 1st) Group B

Q41. कौन-सा समुलित नहीं है?
   उद्योग –             स्थित
(1) सोडियम सल्फेट – डीडवाना
(2) ग्लास (कांच) – धौलपुर
(3) उर्वरक – गढ़ेपान
(4) वॉटर मीटर – भिवाड़ी

Answer: 4

Q42. मंकी पॉक्स वायरस के नमूनों की जांच के लिए एक प्रयोगशाला राजस्थान में कहाँ स्थापित की गई है?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) अजमेर

Answer: 1

Q43. नीचे दी गई तीन परिस्थितियों A,B तथा C में, F बल m द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्य कर रहा है (चित्र में दर्शाए अनुसार)। विस्थापन बड़े तीर के द्वारा दर्शाया गया है। A, B तथा C में कार्य क्रमश: होगा –
(1) शून्य, ऋणात्मक तथा धनात्मक
(2) शून्य, धनात्मक तथा ऋणात्मक
(3) धनात्मक, शून्य तथा ऋणात्मक
(4) ऋणात्मक, धनात्मक तथा शून्य

Answer: 1

Q44. निम्नलिखित में से कौन-सी शैक्षिक पर्यवेक्षण की विशेषता नहीं है?
(1) मैत्रीपूर्ण एवं प्रजातांत्रिक
(2) औपचारिक मात्र
(3) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सुधार लाना
(4) सम्पूर्ण शैक्षिण संरचना का विकास

Answer: 2

Q45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है, जब कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ अभिक्रिया करता है?
(1) यह बुझे हुए चूने का निर्माण करता है।
(2) इसमें अधिक मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न होती है।
(3) यह एक वियोजन अभिक्रिया का उदाहरण है।
(4) संतुलित रासायनिक समीकरण में कैल्शियम ऑक्साइड जल और प्राप्त उत्पाद के गुणांक 1 है।

Answer: 3

Q46. किस कम्पनी ने भारत का पहला 390 एम.डब्ल्यू का पवन सौर हाइब्रिड पावर प्लान्ट जैसलमेर में शुरू किया है?
(1) रिलायंस पावर लिमिटेड
(2) सुजलॉन एनर्जी
(3) टाटा पावर क. लि.
(4) “ए. एच. ई. जे. ओ. एल” अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की सहायक कम्पनी

Answer: 4

Q47. जनसंख्या 2011 के अनुसार, राजस्थान के किस जिले में लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(1) राजसंमद
(2) पाली
(3) डूंगरपुर
(4) प्रतापगढ़

Answer:3

Q48. चौथे खेलों इंडिया यूथ खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?
(1) 32
(2) 34
(3) 36
(4) 38

Answer: 1

Q49. प्रोपेनॉन एक तीन कार्बन यौगिक है, जिसमें क्रियात्मक समूह है
(1) कार्बोक्सलिक अम्ल
(2) ऐल्डिहाइड
(3) कीटोन
(4) ऐल्कोहॉल

Answer: 3

Q50. राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एस.आई.ई. आर.टी), जो अब आर.एस.सी.ई. आर. टी. के नाम से जाना जाता है कि स्थापना किस दिन एवं वर्ष हई थी?
(1) 10 Oct, 1977
(2) 11 Nov, 1978
(3) 11 Nov, 1987
(4) 10 Oct, 1987

Answer: 2

Q51. हाल ही में भारतीय स्टार्ट-अप पिक्सल ने, मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन-9 रॉकेट सहित अपने पहले पूर्णतया व्यावसायिक उपग्रह को लांच किया है। उस उपग्रह का क्या नाम है?
(1) शकुन्तला
(2) दमयन्ती
(3) द्रौपदी
(4) सीता

Answer: 1

Q52. संविधान की किस अनुसूची में राज्य सभा की सीटों का राज्यवार आवंटन उल्लिखित है?
(1) चौथी अनुसूची
(2) आठवीं अनुसूची
(3) दसवीं अनुसूची
(4) तीसरी अनुसूची

Answer: 1

Q53. ‘अग्नि 4’ क्या है, जिसका हाल ही में भारत ने परीक्षण किया है?
(1) इन्टरमीडियेट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल
(2) नेक्स्ट जनेरेशन कोरवेट
(3) एन्टी सबमरीन मिसाइल
(4) इन्टर कॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइल

Answer: 1

Q54. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का बायोस्फीयर रिजर्व नहीं है?
(1) पचमढ़ी
(2) कच्छ
(3) पन्ना
(4) फूलों की घाटी

Answer: 4

Q55. राजस्थान के कौन-से क्षेत्रों में, तारा बालुका स्तूप पाये जाते है?
(1) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं सूरतगढ क्षेत्र (गंगानगर)
(2) सरदारशहर क्षेत्र (चूरू) एवं शेखावटी क्षेत्र (सीकर)
(3) सिवाना क्षेत्र (बाड़मेर) एवं फलौदी क्षेत्र (जोधपुर)
(4) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं कोलायत क्षेत्र (बीकानेर)

Answer: 1

Q56. आर.टी.ई. अधिनियम 2009 का अध्याय 4 किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(1) समुचित सरकार, स्थानीय प्राधिकारी और माता पिता के कर्तव्य
(2) विद्यालयों और शिक्षकों के उत्तरदायित्व
(3) बालकों के अधिकार का संरक्षण
(4) प्रारम्भिक शिक्षा का पाठ्यक्रम और उसका पूरा किया जाना

Answer:2

Q57. सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
. सूची-I – सूची-II
(1) कर्नाटक (i) 25 लोक सभा क्षेत्र
(2) आंध्र प्रदेश (ii) 26 लोक सभा क्षेत्र
(3) गुजरात (iii) 21 लोक सभा क्षेत्र
(4) ओडिशा (iv) 28 लोक सभा क्षेत्र
कूट:
    A B C D
(1) 3 2 1 4
(2) 4 1 2 3
(3) 4 2 1 3
(4) 4 3 1 2

Answer: 2

Q58. राजस्थान की नई खनिज नीति 2015, निम्नलिखित में से कौन-से मुद्दों पर जोर देती है?
A. शून्य अपशिष्ट
B. सुरक्षा उपाय
C. किफायती/लागत सार्थकता
D. उत्पादकता एवं संरक्षण
(1) A, B और C
(2) A, C और D
(3) B, C और D
(4) A, B, C और D

Answer: 4

Q59. निम्नलिखित के अनुसार, भारत सरकार का प्रमुख खाता सलाहकार कौन है?
(1) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
(2) वित्त आयोग
(3) व्यय विभाग
(4) लेखा महानियंत्रक

Answer:

Q60. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिये

सूची-I (उद्योग) सूची-II (अवस्थिति)
(1) लेयलेण्ड ट्रक फैक्ट्री (i) टोंक
(2) इन्स्ट्रमेन्टेशन लिमिटेड (ii) अलवर
(3) स्टेट टेनरीज लिमिटेड (iii) कोटा
(4) राजस्थान एक्सप्लोसिव्स एण्ड केमिकल्स लि. (iv) धौलपुर
कूट :
. A B C D
(1) ii, iii, iv, i
(2) iii, ii, i, iv
(3) i, ii, iii, iv
(4) ii, iii, i, iv

Answer:4

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!