Q21. एक घनाभ की विमाएँ 5 : 3 : 4 के समानुपाती हैं। घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 846 वर्ग सेमी. है। घनाभ का आयतन है –
(1) 60 घन सेमी
(2) 540 घन सेमी
(3) 1620 घन सेमी.
(4) 4860 घन सेमी.
Answer: 3
Q22. वृहद राजस्थान (30 मार्च, 1949) का मुख्यमंत्री किसे बनाया गया?
(1) माणिक्यलाल वर्मा
(2) जयनारायण व्यास
(3) हीरालाल शास्त्री
(4) टीकाराम पालीवाल
Answer: 3
Q23. वंश भास्कर के लेखक हैं –
(1) पद्मनाभ
(2) सूर्यमल्ल मिश्रण
(3) करणीदान
(4) शिवदास गौतम
Answer: 2
Q24. यदि 32x – 10 x 812 – 3 = 1/9 हो, तो x का मान है –
(1) ¼
(2) 3
(3) 2
(4) 4
Answer: 3
Q25. 1857 क्रांति के समय करौली का शासक था –
(1) महाराजा भगवान सिंह
(2) महाराजा मदन पाल
(3) महाराजा जसवन्त सिंह II
(4) महाराजा गोपाल सिंह
Answer: 2
Q26. इनमें से किस शब्द का हिन्दी समानार्थक शब्द असंगत है?
(1) memorandum – स्मरण पत्र
(2) merger – विलयन
(3) correspondence – पत्राचार
(4) obligatory – बाध्यकर
Answer: 1
Q27. किस विकल्प में परस्पर विलोम शब्द नहीं है?
(1) उद्धत – उग्र
(2) अग्र – पश्च
(3) अतिथि – आतिथेय
(4) आह्लाद – विषाद
Answer: 1
Q28. किस विकल्प में शब्द का सही संधि विच्छेद नहीं है?
(1) अभिषेक – अभि + शेक
(2) धनुष्टंकार – धनु: + टंकार
(3) सदानन्द – सत् + आनन्द
(4) कञ्चित – किम् + चित
Answer:
Q29. किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(1) हमसफर
(2) हमउम्र
(3) हमलोग
(4) हमवतन
Answer: 3
Q30. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द शुद्ध हैं?
(1) सिमांत, श्रीमति
(2) वैमनस्य, विरहिणी
(3) लोकेषणा, महात्मय
(4) रविन्द्र, प्रतिद्न्दी
Answer: 2
Q31. Choose the correct tense form –
New cycle routes _ and speed limits _ on selected routes.
(1) has been built, has been reduced
(2) is built, have been reduce
(3) are being built, has reduced
(4) have been built, have reduced
Answer: 4
Q32. Choose the correct passive form –
He gave over the whole programme to the reporter.
(1) The programme is given by the reported.
(2) The reporter gives the whole programme.
(3) The reporter has given the whole programme.
(4) The whole programme was given over to a reporter.
Answer: 4
Q33. Pick the correct direct sentence for the following indirect sentence –
I asked him if he knew my name.
(1) I said, “Do you know my name.”
(2) I said to him, “Do you know my name?”
(3) I asked, “Did you know my name?”
(4) I say, “Do you know my name?”
Answer: 2
Q34. Choose the correct English translation of the words ‘संपुष्टि करना’ –
(1) emoluments
(2) corroborate
(3) compulsory
(4) official decorum
Answer: 2
Q35. Identify the correct preposition for the blankIf you want to go abroad you must be __ possession of a valid passport.
(1) in
(2) at
(3) before
(4) through
Answer: 1
Q36. लोकसभा के गठन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
A. लोक सभा की अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है।
B. वर्तमान में लोक सभा की सदस्य संख्या 542 है।
C. लोक सभा में राज्यों से सदस्यों की संख्या 530 से अधिक नहीं हो सकती है।
D. लोक सभा में आरक्षित क्षेत्रों की संख्या 131 है: 83 अनुसूचित जातियों के लिए और 48 अनुसूचित जनजातियों के लिए।
कूट:
(1) केवल A सही है
(2) केवल B और C सही हैं
(3) केवल A और C सही हैं
(4) केवल A और D सही हैं
Answer: 3
Q37. भारत के राष्ट्रपति की निषेधाधिकार शक्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(1) राष्ट्रपति राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित ऐसे विधेयकों को अनुमोदित करने से इंकार कर सकता है जो राज्यपाल द्वारा उनके अनुमोदन के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
(2) राष्ट्रपति ऐसे विधेयकों को राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पुनर्विचार करने के लिए राज्यपाल को निर्देशित कर सकता है।
(3) यदि राज्य व्यवस्थापिका विधेयक को वापस राष्ट्रपति के पास भेजती है तो उनके पास विधेयक को अनुमोदित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।
(4) राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को सीधे अनुमोदित नहीं करने की शक्ति राष्ट्रपति को दरअसल राज्यपाल के माध्यम से प्राप्त होती है।
Answer: 3
Q38. निम्नलिखित में से कौन-सी जलवायु राजस्थान में नहीं पायी जाती है?
(1) BWhw
(2) BSKw
(3) Cwg
(4) Aw
Answer: 2
Q39. विश्व का सबसे बड़ा सोलर (सौर ऊर्जा) पार्क भड़ला अवस्थित है
(1) जोधपुर
(2) बाड़मेर
(3) जैसलमेर
(4) बीकानेर
Answer: 1
Q40. राजस्थान राज्य में वर्तमान में कितनी ‘डाईट’ उपलब्ध है?
(1) 30
(2) 31
(3) 32
(4) 33
Answer: 4