WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC 1st Grade Answer key 2022 (11 October 2022 GK Paper 1st)

RPSC 1st Grade Answer key2022 (11 October 2022 GK Paper 1st): राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 रोजाना 2 पारियों मे किया जा रहा है। आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 6000 पदों के लिए किया जा रहा है। अभी कोई ऑफिसियल आंसर की जरी नही हुई। जल्द ही बोर्ड इसकी आंसर की जारी करेगा ।  जिसकी जानकारी आपको हम इस पोस्ट में देंगे।

RPSC 1st Grade Answer key 2022 (11 October 2022 GK Paper 1st)-https://myrpsc.in

11 Oct RPSC 1st Grade Teacher Answer Key 2022 Overview

Exam Authority NameRajasthan Public Service Commission RPSC
Examination Name1st Grade Teacher (School Lecturer) Exam 2022
Exam Date11 October To 21 October 2022
Answer Key Release DateTo Be Released Soon
CategoryAnswer Key 
Official WebsiteHttps://Rpsc.Rajasthan.Gov.In/

RPSC 1st Grade Paper & Answer Key 2022

Q1. जिन भद्र सूरी ग्रंथ भंडार राजस्थान के किस शहर में स्थित है?

(1) जयपुर

(2) जैसलमेर

(3) जालौर

(4) जोधपुर

Answer: 2

Q2. वीर भारत सभा की स्थापना से संबंधित क्रांतिकारी था?

(1) बालमुकुंद बिस्सा

(2) अर्जुन लाल सेठी

(3) माणिक्य लाल वर्मा

(4) केसरी सिंह बारहठ

Answer: 4

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान आहड़ सभ्यता से संबंधित नहीं है?

(1) भगवानपुरा

(2) रोजड़ी

(3) आभानेरी

(4) गिलुंड

Answer: 3

Q4. कपड़े पर चित्रित नाथद्वारा चित्रकला शैली का सजीव उदाहरण कौन सा है?

(1) घोड़ा

(2) सिंहासन

(3) फड़

(4) पिछवाई

Answer: 4

Q5. फतेहपुर सीकरी की किस इमारत को पर्सी ब्राउन ने स्थापत्य कला का मोती कहां है?

(1) तुर्की सुल्तान का महल

(2) पंचमहल

(3) बुलंद दरवाजा

(4) इबादत खाना

Answer: 1

Q6. निम्न में से कौन सा शासक महाराणा जगतसिंह के पश्चात मेवाड़ की गद्दी पर बैठा?

(1) महाराणा करण सिंह

(2) महाराणा राज सिंह

(3) महाराणा अमर सिंह I

(4) महाराणा अमर सिंह II

Answer: 2

Q7. अर्ली चौहान डायनेस्टी पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(1) दशरथ शर्मा

(2) जीएच ओझा

(3) जयंत शर्मा

(4) केस गुप्ता

Answer: 1

 Q8. मुद्राराक्षस और देवीचंद्रगुप्तम के रचीयता कौन है?

(1) कालिदास

(2) विशाखदत्त

(3) शुद्रक

(4) वसुबंधु

Answer: 2

Q9. शासक बनने से पहले कौन कीका के नाम से जाना जाता था?

(1) महाराणा सांगा

(2) महाराणा प्रताप

(3) महाराजा जसवंत सिंह

(4) राजा मानसिंह

Answer: 2

Q10. अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 में जालौर को जीतकर उसका नाम क्या रखा था?

(1) खिजराबाद

(2) खैराबाद

(3) जलालाबाद

(4) मोमीनाबाद

Answer: 3

Q11. गणेश्वर की सभ्यता किस संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थल है?

(1) ताम्र युगीन

(2) पुरापाषाण

(3) मध्य पाषाण

(4) नवपाषाण

Answer: 1

Q12. भौजी लंबरदार किस किसान आंदोलन से संबंधित है?

(1) बेगू

(2) भरतपुर

(3) अलवर

(4) सीकर

Answer: 2

 Q13.  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

(1) 2 वर्ष

(2) 3 वर्ष

(3) 4 वर्ष

(4) 5 वर्ष

Answer: 2

Q14. राजस्थान राज्य के अधिकतम क्षेत्र कौन से रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं?

(1) उत्तरी रेलवे

(2) उत्तरी पश्चिमी रेलवे

(3) मध्य रेलवे

(4) उत्तर मध्य रेलवे

Answer: 2

Q15. राजस्थान के किस सभ्यता को ताम्रवती नगरी के रूप में जाना जाता है?

(1) बागोर

(2) आहड़

(3) बालाथल

(4) ईसवाल

Answer: 2

Q16. ‘विदेशी शासन कितना भी अच्छा क्यों ना हो वह स्वराज्य की बराबरी नहीं कर सकता हैं’ इस कथन में किसके विचार अभिव्यक्त होते हैं?

(1) राजा राममोहन राय

(2) स्वामी विवेकानंद

(3) बाल गंगाधर तिलक

(4) स्वामी दयानंद सरस्वती

Answer: 4

Q17. सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए-

(1) कोलकाता

(2) नागपुर

(3) लाहौर

(4) हरिपुरा

Answer: 4

Q18. राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार द्वारा फ्लैगशिप प्रोग्राम के रूप में स्वीकृत एकीकृत मिशन का नाम है-

(1) गंगा एक्शन प्लान फेस 2

(2) हर हर गंगे प्रोग्राम

(3) नमामि गंगे प्रोग्राम

(4) गंगा एक्शन प्लान

Answer: 3

Q19. 14 जून 2022 को भारत गौरव योजना के अंतर्गत पहली प्राइवेट ट्रेन कहां से कहां तक के प्रारंभ की गई-

(1) कोयमतुर उत्तर से साईं नगर शिरडी

(2) वाराणसी से मथुरा

(3) कोयंबटूर दक्षिण से रामेश्वरम

(4) वाराणसी से नई दिल्ली

Answer: 1

Q20. राजस्थान सरकार ने वेदांता समूह के साथ 25000 आंगनवाड़ी केंद्रों को के रूप में विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

(1) यशोदा घर

(2) नंद घर

(3) ममता घर

(4) जननी घर

Answer: 2

Q21. 8 अप्रैल 2022 को राजस्थान के किस जिले में सैनिक विद्यालय में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड प्रोग्रामिंग सेंटर’ का उद्घाटन किया गया?

(1) जयपुर

(2) बीकानेर

(3) झुंझुनू

(4) चित्तौड़

Answer: 3

Q22. सोने की भूकिया जगपुरा दिलबारा पेटी स्थित है-

(1) झालावाड़

(2) बांसवाड़ा

(3) प्रतापगढ़

(4) जालौर

Answer: 2

Q23. राजस्थान के इसबगोल उत्पादक जिले हैं-

(1) उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़

(2) सवाई माधोपुर, टोंक, करौली

(3) जालौर, सिरोही, बाड़मेर

(4) कोटा, बूंदी, झालावाड़

Answer: 3

Q24. निम्न में से कौन से राजस्थान में पेट्रोल फेरस बेसिन है?

(A) बाड़मेर सांचौर बेसिन

(B) जैसलमेर बेसिन

(C) बीकानेर नागौर बेसिन

(D) विंध्य बेसिन

 (1) A, B एवं C

 (2) A, C एवं D

 (3) B, C एवं D

 (4) A, B, C एवं D

Answer: 4

Q25. निम्नलिखित में से कौन से कारक राजस्थान की जलवायु को प्रभावित करते हैं?

(A) अक्षांश अवस्थित है

(B) देशांतरीय अवस्थी

(C) अरब सागर से दूरी

(D) उच्चावच विशेषता

(1) A और D

(2)A, B और C

(3) A, C और D

(4) B, C और D

Answer: 3

Q26. हाल ही में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के निदेशक ने राजस्थान में सर्व महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए किस राज्य के स्त्री निधि के प्रबंध निदेशक के साथ समझौता पर अपने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं-

(1) आंध्र प्रदेश

(2) तमिलनाडु

(3) गुजरात

(4) तेलंगाना

Answer: 4

Q27. 2011 के जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात क्या है?

    ग्रामीण                             नगरीय

(1)  914                –              924

 (2) 951                –              901

(3)  933                –              914

 (4) 930                –              890

Answer: 3

Q28. राजस्थान के पूर्व – पश्चिम और उत्तर – दक्षिण विस्तार में कितना अंतर है

(1) 48 किलोमीटर

(2) 43 किलोमीटर

(3) 62 किलोमीटर

(4) 58 किलोमीटर

Answer: 2

Q29. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

नदियाँ                         सहायक नदी

(1) कालीसिंध –           आहू

(2) बनारस      –           कोठारी

(3) चंबल         –           मेज

(4) लूनी           –           पार्वती

 Answer: 4

Q30. पहली से पांचवी कक्षा के लिए यदि एक कक्षा में 61 से 90 छात्र हैं तो आर टी. ई. 2009 के अनुसार कितने शिक्षकों की आवश्यकता होगी

(1)  3

(2)  4

(3)  5

(4) 2

Answer: 1

Q31. आर. एस. सी. ई आर. टी. का पूरा नाम क्या है-

(1) राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग

(2) राजस्थान स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग

(3) राजस्थान संस्कृत काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग

(4) राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग

Answer: 1

Q32. भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने राजस्थान के 37 विद्यालयों को “ईट राइट स्कूल” का प्रमाणपत्र दिया है। इस मामले में देश में राज्य ने कौन सा दर्जा हासिल किया है?

(1) पहला

(2) दूसरा

(3) तीसरा

(4) चौथा

Answer: 1

Q33. पश्चिमी राजस्थान में कोन से प्रकार के अनुप्रस्थ बालुका स्तूप पाये जाते हैं?

(1) बरखान एवं सीफ़

(2) परवलयी एवं वनस्पति युक्त रेखीय

(3) बरखान एवं पवन विमुख रेखीय

(4) बरखान एवं परवलयी

Answer: 4

Q34. किस रचना के लिए मधु कांकरिया को 2021 के लिए बिहारी पुरस्कार दिया गया है?

(1) उपन्यास” हम यहाँ थे’

(2) कहानी “जल कुम्भी

(३) उपन्यास” सूखले चिनार”

(4) उपन्यास” सलाम आखरी

Answer: 1

Q35. मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान 2022 किसे प्रदान किया गया है?

(1) डॉ. महेन्द्र भानावत

(2) डॉ. महेन्द्र खडगायत

(3) डॉ. बी. आर. चौधरी

(4) श्रीकुमार मेनन

Answer: 1

Q36. ‘राज स्किल 2022 प्रतियोगिता‘ के संबंध में कौन सा कथन सही है

(A) यह तीन चरणों में आयोजित हुई है

(B) यह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों के लिए आयोजित हुई है

(C) तकनीकी रूप से कुशल गैर आईटीआई युवा भी इसमें भाग ले सकते थे

(D) यह राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित की गई है

(1) A, B एवं C

 (2) A, C एवं D

 (3) B, C एवं D

 (4) A, B, C एवं D

Answer: 4

Q37. राजस्थान सरकार द्वारा सर्वप्रथम SMILE प्रोग्राम कब शुरू किया गया था?

(1) 13 अप्रैल 2021

(2) 2 नवंबर 2020

(3) 21 जून 2021

(4) 13 अप्रैल 2020

Answer: 4

Q38. भारत में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम कब शुरू हुआ?

(1) 2022 में

(2) 2019 में

(3) 2017 में

(4)2016 में

Answer: 2

Q39. निम्नलिखित में से सही उत्तर बताइए-

पर्यटन स्थल                                    अवस्थिति

(A) दिलवाड़ा               (i) सीकर

(B) नाथद्वारा              (ii) सिरोही

(C) भीनमाल               (iii) राजसमंद

(D) गणेश्वर                (iv) जालौर

     A    B    C    D

(1) ii   iii    iv    i

(2) ii   iii    i     iv

(3) iii   ii    iv    i

(4) ii    iv    iii    I

Answer: 1

Q40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कैबिनेट गोपनीयता की अवधारणा लागू होती है?

(1) अनुच्छेद 53

(2) अनुच्छेद 78

(3) अनुच्छेद 62

(4) अनुच्छेद 69

Answer: 2

Q41. जून 2022 में, अवनी लेखरा ने फ्रांस में पैराशूटिंग विश्वकप 2022 में आर 8 महिला 50 मी. राइफल- 3 पोजीशन एस. एच. 1 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था उनका स्कोर क्या था?

(1)  455.8

(2)  456.6

(3)  454.2

(4)  458.3

Answer: 4

Q42. 2011 के जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?

(1) झुंझुनू

(2) जयपुर

(3) झालावाड़

(4) कोटा

Answer: 4

RPSC School Lecturer GK Paper Answer key 2022

Question PaperAnswer key
Download Now Available Soon

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 रोजाना 2 पारियों मे किया जा रहा है । आरपीएससी स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 6000 पदों के लिए किया जा रहा है । इन 6000 पदों के लिए आयोजित की जारी परीक्षा 26 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित हो रही है जिसमे लगभग 6 लाख परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होंगे । इस बार स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 जिलों मे ही किया जा रहा है । इन 26 विषयों के लिए परीक्षा 5 ग्रुपों मे आयोजित की जा रही है |

RPSC 1st Grade Teacher Answer Key 2022 FAQs

How can I Calculate Marks in the RPSC 1st Grade Teacher Exam 2022?

The marks will be calculated by downloading the RPSC 1st Grade Answer Key 2022 from the official website.

Where can I Get Rajasthan School Lecturer Paper Solution PDF 2022?

Candidates should download the RPSC SL 1st Grade Teacher Answer Key 2022 from the official website to get the complete paper solution.

What is the RPSC 1st Grade Teacher Cut off Marks 2022?

The cut off marks will be available after the RPSC School Lecturer Result 2022 is Announced.

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!