Rajasthan Current Affairs 2022: MCQ October

Q31. हाल ही में किस संस्था ने हस्तशिल्प से जुडा़ ‘ वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसलिंग अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस-2022 ‘ जीता है?

Answer: अनंतया डेकोर ने  हस्तशिल्प से जुड़ा वर्ल्ड क्राफ्ट काउंसलिंग अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2022 का खिताब जीता है।

अन्य बिंदु

  • राजशिको – राजशिको के द्वारा लघु एवं कुटीर उद्योग के राजस्थली एंपोरियम का संचालन किया जाता है

Q32. जनवरी 2023 से शुरू होने वाली स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के पहले चरण के रूप में सरकार ने कितने राज्यों की पहचान की है?

Answer: स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के पहले चरण के में सरकार 15 राज्यों में इसका संचालन करेगी।

Q33. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने राज्य महिला सदन की अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

Answer: हाल ही में डॉ. जाहिदा शबनम को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा राज्य महिला सदन का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • रेहाना रियाज चिश्ती – वर्तमान राज्य महिला आयोग
  • संगीता बेनीवाल – वर्तमान राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष

Q34. मुख्यमंत्री ने चंबल वृहद पेयजल परियोजना के तहत किन जिलों में सर्वे एवं डीपीआर कार्य के लिए 7.20 करोड रुपए की स्वीकृति दी है?

Answer: भरतपुर एवं धौलपुर में मुख्यमंत्री ने चंबल पेयजल परियोजना के तहत सर्वे एवं डिपीआर कार्य के लिए 7.20 करोड रुपए की स्वीकृति दी है

Q35. हाल ही में राष्ट्रीय व्याख्यान एवं सम्मान समर्पण समारोह में ‘ साहित्य शिरोमणि ‘ अलंकार से किसे सम्मानित किया गया है?

Answer: मिठेश निर्मोही को हाल ही में राष्ट्रीय व्याख्यान एवं सम्मान समर्पण समारोह में जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के द्वारा ‘ साहित्य शिरोमणि ‘ अलंकार से सम्मानित किया गया है।

  • RSCERT – अगस्त 2018 में SIERT का नाम बदलकर RSCERT कर दिया गया है एवं के द्वारा है राजस्थान में विद्यालय के पाठ्यक्रम को बनाया जाता है

Q36. हाल ही में किस संस्थान ने ऊंटनी के दूध से चॉकलेट बनाने का ट्रेडमार्क हासिल किया है?

Answer: राष्ट्रीय उष्ट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में ऊंटनी के दूध से चॉकलेट बनाने का ट्रेडमार्क हासिल किया है

अन्य बिंदु

  • राष्ट्रीय उष्ट अनुसंधान केंद्र की स्थापना 5 जुलाई 1984 में एक निदेशालय के रूप में की गई थी एवं 20 सितंबर 1995 को इसे राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया गया था
  • राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र आईसीएआर (ICAR) के अधीन कार्य करता है
  • केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर काजरी के द्वारा ऊंटनी के दूध से बिस्किट तैयार किए गए हैं

Q37. राजस्थान सरकार ने किन स्थानों को भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जियो टैगिंग कर उन्हें मैप से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी हैं?

Answer: राजकीय भवन को राजस्थान सरकार ने भौगोलिक सूचना प्रणाली के माध्यम से जियो टैगिंग कर मैप से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

Q38. विश्वविख्यात ‘ आगा खान संगीत ‘ अवार्ड राजस्थान के किस लोक कलाकार को दिया जाएगा?

Answer: हाल ही में बाड़मेर के आसीन खान को विश्वविख्यात आगा खान संगीत अवार्ड से सम्मान किया जाएगा।

  • बाड़मेर – बाड़मेर मनरेगा में रोजगार देने में पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है
  • मामे खान – मामे खान पहले लोक कलाकार हैं जो कि फ्रांस में आयोजित 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर चले थे

Q39. नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ सबसे बड़े जागरूकता अभियान का शुभारंभ राजस्थान के किस गांव से किया गया है?

Answer: राजस्थान के नवरंगपुरा गांव से कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में बाल विवाह के खिलाफ सबसे बड़े जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया है।

NOTE: चौप गांव जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है

Q40. हाल ही में पांच देशों के राजदूतों ने राजस्थान के किस जिले का दौरा किया है?

Answer: हाल ही में पांच देश (आर्मेसनिया, मोरक्को, बुलगरिया, नामीबिया , साउथ सूडान ) के राजदूतों ने राजस्थान के करौली जिले का दौरा किया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • करौली – करौली राजस्थान का 32वाँ जिला है एवं इसका निर्माण
  • करौली को डाग कि रानी के नाम से भी जाना जाता है

Q41. ग्रेटर नोएडा में आयोजित IHGF दिल्ली मेला में राज्य के किस लकड़ी के हस्तशिल्पकार को सम्मानित किया गया है?

Answer: जोधपुर के राधेश्याम रंगा जी को ग्रेटर नोएडा में आयोजित IHGF दिल्ली मेले में लकड़ी के हस्तशिल्प कार के रूप में सम्मानित किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • हस्तशिल्प नीति – राजस्थान में एमएसएमई दिवस 2022 पर 31 मार्च 2026 तक के लिए हस्तशिल्प नीति लाई गई है

Leave a Comment

x