Q11. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान के किस गांव को ‘ राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया है?
(a) जवानपुरा, जयपुर
(b) धनौरा गाँव, धौलपुर
(c) खेरुणा गांव, बूंदी
(d) आलूदा गांव, दौसा
Answer: C
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी द्वारा राजस्थान के खेरुणा गांव, बूंदी जो कि ओडीएफ प्लस प्लस पंचायत हैं उसे राष्ट्रीय स्वच्छता अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।
- जवानपुरा जयपुर स्वच्छ गाँव का दर्जा दिया गया है।
- आलूदा गांव दौसा निर्मित तिरंगे को आजादी के बाद लाल किले पर फहराया गया था।
Q12. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के कितने विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किए गए हैं?
(a) 9
(b) 11
(c) 7
(d) 8
Answer: D
- कोटा कृषि विश्वविद्यालय – अभय कुमार व्यास
- जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय – बी. आर. चौधरी
- रामसेवक दुबे – संस्कृत विश्वविद्यालय
- नरेंद्र कर्ण कृषि विश्वविद्यालय – बलराज सिंह
- केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय – अरुण कुमार को स्वामी
- कैलाश सोरानी – वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
- प्रदीप कुमार प्रजापत – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय
- डॉ. अजीत कुमार – महाराणा प्रताप तकनीकी एवं कृषि विश्वविद्यालय
Q13. राजस्थान का पहला संत संग्रहालय कहां पर शुरू किया गया है?
(a) सुरपुरा, जोधपुर
(b) जाड़न, पाली
(c) समोर बाग उदयपुर
(d) जवानपुरा, जयपुर
Answer: C
समोर बाग उदयपुर में राजस्थान के पहले संत संग्रहालय की शुरुआत 27 सितंबर को की गई हैं जिसमें 65 संत कि जीवनी को पढा जा सकता है।
मेवाड़ की राजधानी उदयपुर की स्थापना 1559 में महाराणा उदयसिंह ने की।
- पिछोला झील – बागोर की हवेली में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुख्यालय स्थित है।
- पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के अंतर्गत राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन व दीव आते हैं।
उदयपुर के पर्यटन स्थल
- पिछोला झील
- जग मंदिर, उदयपुर
- सिटी पैलेस, उदयपुर
- शिल्पग्राम, उदयपुर
- सज्जनगढ़ (मानसून पैलेस)
- सहेलियों की बाड़ी
- जग निवास द्वीप, उदयपुर
Q14. केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘ स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 ‘ रैंकिंग लिस्ट में जयपुर हेरिटेज नगर निगम ऑल ओवर इंडिया में कौन से स्थान पर रहा है?
(a) 26वें
(b) 22वें
(c) 20वें
(d) 23वें
Answer: A
केंद्र सरकार द्वारा जारी ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2022’ रैंकिंग लिस्ट में जयपुर हेरिटेज नगर निगम ऑल ओवर इंडिया में 26वें स्थान पर रहा है।
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु
- सबसे स्वच्छ शहर – इंदौर
- बड़े राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य – मध्य प्रदेश
- छोटे राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य – त्रिपुरा
Q15. वर्ल्ड हॉकी ‘गोलकीपर ऑफ द ईयर 2021-22’ किसे चुना गया है?
(a) पीआर श्रीजेश
(b) सविता पूनिया
(c) रानी रामपाल
(d) a व b दोनों
Answer: D
- इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) ने भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और सविता पुनिया को सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर चुना है। इन दोनों को सालभर टीम के लिए उनके शानदार योगदान के लिए अवॉर्ड के लिए चुना गया।
- स्थापना: 7 जनवरी, 1924
- मुख्यालय: लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
Q16. इंटेक की भू-विरासत सूची में राजस्थान के किन चट्टानों को सम्मिलित किया गया है?
Ans: भारतीय संस्कृति निधि(इंटेक) के द्वारा हाल ही में भू विरासत सूची जारी की गई है उसमें झालावाड़ कि मिश्रौली बेसाल्टिक चट्टाने को भू विरासत सूची में सम्मिलित कर लिया गया है।
- एलेक्जेंड्रिया को झालावाड़ के गागरोनी तोते के रूप में जाना जाता है वन विभाग ने जिले का शुभंकर गागरोनी तोते को घोषित किया है।
- झालरापाटन को घंटियों के शहर के नाम से भी जाना जाता है।
Q17. 36 नेशनल गेम्स में राजस्थान महिला स्क्वैश टीम ने पहली बार कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण (Gold)
(b) कास्य (Bronze)
(c) रजत (Silver)
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
Answer: B
हाल ही में गुजरात में 36 नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्थान के 254 खिलाड़ी सम्मिलित है एवं एसबीआई द्वारा टीम को स्पॉन्सर किया गया था जिसमें राजस्थान महिला स्क्वैश टीम ने पहली बार कास्य पदक जीता है।
- आशीष गोदारा ने सेना की ओर से खेलते हुए रोइंग में स्वर्ण पदक जीता है
Q18. राजस्थान संस्कृति से जुड़ा दो दिवसीय अंजस महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 21 व 22 अक्टूबर, 2022
(b) 15 व 16 अक्टूबर, 2022
(c) 01 व 02 नवम्बर, 2022
(d) 29 व 30 अक्टूबर, 2022
Answer: D
29 व 30 अक्टूबर 2022 को राजस्थान संस्कृति से जुड़ा दो दिवसीय अंजस महोत्सव का आयोजन फाउंडेशन द्वारा जोधपुर में किया जाएगा।
- 6 से 10 अक्टूबर के मध्य जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फॉक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है
- 1 से 10 जनवरी 2023 के मध्य में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी जयपुर में किया जाएगा
- 29 से 23 जनवरी 2023 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन रोम में किया जाएगा
राजस्थान का पहला सोलर पार्क – भड़ला (जोधपुर)
Q19. लोकायन संस्थान और राजस्थान पुलिस द्वारा ‘ राजस्थान कबीर यात्रा ‘ के छठे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) उदयपुर
(b) जैसलमेर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Answer: A
लोकायन संस्थान और राजस्थान पुलिस द्वारा प्रोजेक्ट तानाबाना चलाया गया है इसी के साथ देश के सबसे बड़े संगीत उत्सव राजस्थान कबीर यात्रा का आयोजन उदयपुर में किया जा रहा है।
- उदयपुर में स्थित फतेहसागर पर ओपन थिएटर का निर्माण भी किया जा रहा है
- राजस्थान का प्रथम बर्ड पार्क: गुलाबबाग (उदयपुर)
Q20. राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया एवं कुपोषण के खिलाफ ‘ सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान कब चलाया जाएगा?
(a) 11 से 25 अक्टूबर, 2022
(b) 7 से 21 अक्टूबर, 2022
(c) 16 से 30 अक्टूबर, 2022
(d) 9 से 23 अक्टूबर, 2022
Answer: B
7 से 21 अक्टूबर 2022 के मध्य में राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डायरिया एवं कुपोषण के खिलाफ ‘ सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
- परसादी लाल मीणा – वर्तमान स्वास्थ्य विभाग मंत्री