WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के प्रमुख पार्क

राजस्थान के प्रमुख पार्क: नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप राजस्थान के प्रमुख पार्क से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

राजस्थान के प्रमुख पार्क-https://myrpsc.in

राजस्थान के प्रमुख पार्क

जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क:  किशन बाग (जयपुर)

  • यह पार्क नाहरगढ की तलहटी में विद्याधर नगर में स्थित है।
  • उद्देश्य: इस बाग को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य नाहरगढ़ के मौजूद रेतीले टीलों को स्थाई कर वहाँ पर पाये जाने वाले जीव जन्तुओं के प्राकृतिक वास को सुरक्षित कर संधारित करना एवं रेगिस्तान में प्राकृतिक रूप से पनपने वाली वनस्पती की प्रजातियों को विकसित कर जयपुर में एक सम्पूर्ण रेगिस्थान क्षेत्र का स्वरूप विकसित कर संधारित करना है।
  • यह पार्क 64.30 हैक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है।

फिनटेक पार्क: जयपुर

राजस्थान का प्रथम बर्ड पार्क: गुलाबबाग (उदयपुर)

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12 मई, 2022 को उदयपुर के गुलाबबाग में प्रदेश के पहले पक्षी उद्यान (Bird park) का लोकार्पण किया।
  • 11.50 करोड़ रुपए की लागत के इस पक्षी उद्यान का निर्माण पर्यटन विभाग, वन विभाग व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
  • यह पक्षी उद्यान करीब 3.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • मुख्यमंत्री ने उदयपुर जिले में पैंथर्स (Panthers) की संख्या को देखते हुए पैंथर संरक्षण के लिए ‘पैंथर रेस्क्यू सेंटर’ (Panther Rescue Center) स्थापित करने की घोषणा की।

राजस्थान का पहला मेगा फूड पार्क – रूपनगढ़ (अजमेर)

  • 29 मार्च, 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने अजमेर के रूपनगढ़ गांव में स्थापित ग्रीनटेक मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया।
  • इस पार्क के खेतों के आस-पास प्राथमिक प्रसंस्करण और भंडारण सुविधाएं होंगी इससे न सिर्फ अजमेर अपितु जयपुर, नागौर, टोंक और चुरू के किसानों को लाभ मिलेगा।

राजस्थान का प्रथम मिनी फूड पार्क – बांदरा (बाड़मेर)

  • बाड़मेर जिले के बांदरा गांव में करीब डेढ सौ बीघा जमीन पर कृषि उपज मण्डी की ओर से एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर योजना के तहत मिनी फूड पार्क विकसित करेगी। पार्क में जीरा, अनारइसबगोल की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होगी।

राजस्थान का पहला मिनी एग्रो पार्क चैनपुरा (निवाई)-टोंक

एग्रो फ्रुट पार्क – कोटा, जोधपुर, गंगानगर, अलवर

राजस्थान का पहला संविधान पार्क – राजभवन (जयपुर)

  • राजधानी जयपुर के राजभवन में जयपुर जेडीए (JDA) के द्वारा संविधान पार्क बनाया जा रहा है।
  • यहां महाराणा प्रताप का उनके प्रिय घोडे़ चेतक के साथ सफेद मार्बल की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
  • राजभवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का स्तम्भ स्थापित किया जाएगा. इस स्तंभ पर  तिरंगे से जुड़ा इतिहास प्रदर्शित होगा।
  • संविधान पार्क में चरखा कातते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा विशेष आकर्षण के रूप में प्रदर्शित की जाएगी।

चमड़ा पार्क – मानपुरा माचेड़ी (जयपुर )

स्पाईस (मसाले) पार्क – मथानिया (जोधपुर), कोटा

कोरियाई पार्क – नीमराणा(अलवर)

स्टोन पार्क – मण्डोर(जोधपुर), धौलपुर, करौली

जापानी पार्क – नीमराना(अलवर)

बायोटेक्नोलॉजी पार्क –  सीतापुरा (जयपुर), भिवाड़ी (अलवर)

ऑटोमोबाइल पार्क  – घाटोल भिवाड़ी अलवर

सुचना प्रौद्योगिकी पार्क – जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा

पुष्प पार्क – खुशखेड़ा (अलवर)

होजरी पार्क – चोंपकी, भिवाड़ी (अलवर)

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क – कोटा

  • कोटा के नांता एरिया में प्रदेश का सबसे बड़ा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लगभग बनकर तैयार है।
  • इस बायोलॉजिकल पार्क से पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि इस एरिया में पहले से ही अभेड़ा महल मौजूद है. इसके अलावा अभेड़ा तालाब है, जहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पक्षी आते हैं।

राज्य का पहला MSME पार्क – दौसा

  • दौसा में सौ करोड़ रूपये की लागत से एमएसएमई टेक्नोलॉजी पार्क विकसित किया जाएगा। इसके लिए जेडी ग्रुप ने राजस्थान सरकार से एमओयू किया है। इस पार्क से 5,000 युवाओं को आईटी और अन्य क्षेत्रों में रोजगार मिलेगा।

निर्यात संवर्द्धन एवं औद्योगिक पार्क(EPIP)

  • सीतापुरा, जयपुर
  • बोरानाड़ा , जोधपुर
  • नीमराणा, अलवर

जीवाश्‍म पार्क (Fossil Park) – आकल जैसलमेर

  • इसमें 18 करोड़ वर्ष पुराने पेड़-पौधों के जीवाश्म पाए जाते हैं।

राजस्थान का पहला सोलर पार्क – भड़ला (जोधपुर)

  • भड़ला सोलर पार्क चार फेज में विकसित हुआ है। पहले दो फेज राजस्थान अक्षय ऊर्जा की राजस्थान सोलर पार्क डवलपमेंट कंपनी लि. ने विकसित किया है।
  • वहीं तीसरा फेज राजस्थान सरकार व आईएलएंडएफएस एनर्जी की जॉइंट वेंचर कंपनी सौर्य ऊर्जा कंपनी ने बनाया है।
  • चौथे फेज को राजस्थान सरकार व अडाणी एंटरप्राइजेज की अडाणी रिन्युएबल पार्क कंपनी ने विकसित किया है।

NOTE: पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर जिले के भड़ला सोलर पार्क के बाद जैसलमेर जिले के नोख में प्रदेश का दूसरा बड़ा सोलर पार्क बनाया गया। क्षमता – 925 मेगावाट क्षमता

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!