WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी

Q41. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?

(A) गिर्वा पहाड़ियाँ

(B) इसराना भाखर पहाड़ियाँ

(C) रोजा भाखर पहाड़ियाँ

(D) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ

Answer: D

Q42. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?

(1) अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर

(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, पाली 

(3) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद

(4) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर

Answer: D

Q43. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है?

(A) लासड़ीया पठार

(B) उड़िया पठार

(C) भोराट पठार

(D) बघेलखण्ड पठार

Answer: D

Q44. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) पैराबोलिक

(B) घोराउड

(C) बरखान

(D) तारा

Answer: B

Q45. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?

(A) प्रतापगढ़

(B) डूंगरपुर

(C)  कोटा

(D) झालावाड़

Answer: B

Q46. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) मेवल

(B) भाकर

(C) गिरवा

(D) कांठल

Answer: A

Q47. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) प्रतापगढ़

(B) अजमेर

(C) सीकर

(D) अलवर

Answer: D

Q48. निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?

(A) प्रतापगढ़

(B) बांरा

(C) धोलपुर

(D) सवाई माधोपुर

Answer: B

Q49. राजस्थान का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A)  3.5%

(B) 4.4%

(C) 2.4%

(D) 8.7%

Answer: C

Q50. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान हैं?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) चतुर्थ

(D) तृतीय

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!