Q41. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
(A) गिर्वा पहाड़ियाँ
(B) इसराना भाखर पहाड़ियाँ
(C) रोजा भाखर पहाड़ियाँ
(D) मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
Answer: D
Q42. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
(1) अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर
(2) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, पाली
(3) भीलवाड़ा, डूँगरपुर, राजसमंद
(4) कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
Answer: D
Q43. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है?
(A) लासड़ीया पठार
(B) उड़िया पठार
(C) भोराट पठार
(D) बघेलखण्ड पठार
Answer: D
Q44. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
(A) पैराबोलिक
(B) घोराउड
(C) बरखान
(D) तारा
Answer: B
Q45. निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
(A) प्रतापगढ़
(B) डूंगरपुर
(C) कोटा
(D) झालावाड़
Answer: B
Q46. बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मेवल
(B) भाकर
(C) गिरवा
(D) कांठल
Answer: A
Q47. उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) प्रतापगढ़
(B) अजमेर
(C) सीकर
(D) अलवर
Answer: D
Q48. निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
(A) प्रतापगढ़
(B) बांरा
(C) धोलपुर
(D) सवाई माधोपुर
Answer: B
Q49. राजस्थान का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
(A) 3.5%
(B) 4.4%
(C) 2.4%
(D) 8.7%
Answer: C
Q50. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान हैं?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) चतुर्थ
(D) तृतीय
Answer: A