राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी

Q11. राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी?

(A) चन्द बरदाई

(B) सांरगदेव

(C) नरपति नाल्ह

(D) जयानक

Answer: C

Q12. राजस्थान मे “हम्मीररासौ व हम्मीर कव्य” की रचना किसने की थी?

(A) चन्द बरदाई

(B) सांरगदेव

(C) जयानक

(D) उपरोक्त सभी

Answer: B

Q13. बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी?

(A) जयानक

(B) सांरगदेव

(C) नरपति नाल्ह

(D) चन्द बरदाई

Answer: C

Q14. बीसलदेव की प्रेमिका “राजमति” कहा के शासक की पुत्री थी?

(A) मारवाड़

(B) मालवा

(C) मंडोर

(D) दिल्ली

Answer: B

Q15. दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ “खुमाण रासो” में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं?

(A) बीसलदेव

(B) महाराजा राजसिंह

(C) पृथ्वीराज चौहान तृतीय

(D) हम्मीरदेव

Answer: B

Q16. जालौर के चौहानों में प्रसिद्ध शासक हुआ?

(A) सम्मर सिंह

(B) कान्हड़देव

(C) उदयसिंह

(D) कीर्तिपाल

Answer: B

Q17. कान्हड़देव सल्तनत काल के किस शासक के साथ युद्ध में लड़ता हुआ वीरगति को प्राप्त हो गया?

(A) गयासुद्दीन तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) मोहम्मद गौरी

(D) अलाउद्दीन खिलजी

Answer: D

Q18. रणथम्भौर के चौहानों का संस्थापक कौन था?

(A) गोविन्दराज

(B) वागभट्ट

(C) रतनसिंह

(D) वीर नारायण

Answer: A

Q19. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय व रणथम्भौर के पतन के समय यहॉं का शासक कौन था?

(A) सम्मरसिंह

(B) रतनसिंह

(C) रतिपाल

(D) हम्मीर

Answer: D

Q20. सिरोही के चौहानों का संस्थापक कौन था?

(A) रायमल

(B) सामंत सिंह

(C) लुम्बा

(D) तेजसिंह

Answer: C

Leave a Comment

x