WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी : राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK Important MCQ) के बहुत उपयोगी और पिछले परीक्षा पेपरों में आये हुये महत्वपुर्ण प्रश्न हम यहां हिंदी में उपलभ्द करा रहे है। जो कि राजस्थान कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं के लिये अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी-https://myrpsc.in

इस टॉपिक में राजस्थान का भूगोल, इतिहास और कला एवं संस्कृति के महत्वपुर्ण प्रश्नो को कवर किया गया।

राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करने से पहले आपको राजस्थान राज्य के बारे में थोड़ी – बहुत जानकारी होना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सबसे पहले राजस्थान राज्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को आपके साथ साझा करने की कोशिश की है।

राजस्थान का सामान्य परिचय

राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना। राजस्थान की सीमा: इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है। इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है। इसके दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है। राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है। जो कि देश का 10.41 प्रतिशत है।

2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 68,548,437 थी जो की देश की जनसंख्या का 5.67 प्रतिशत है। पिछले दस सालों में आबादी के बढ़ने की दर 21.44 प्रतिशत रही है। राजस्थान का लिंग अनुपात 1000 पुरुषों पर 928 महिलाओं का है।

राजस्थान की स्थापना30 मार्च 1949
राजस्थान का अर्थराजाओं का स्थान
राज्य की राजधानीजयपुर
राजस्थान का कुल क्षेत्रफल3,42,239 वर्ग किलोमीटर
कुल जिलो की संख्या33
राजस्थान की कुल जनसंख्या6,85,48,437 (2011 की जनगणना के अनुसार)
लोकसभा सीटें25
राज्यसभा सीटें10
विधानसभा सीटें200
राज्य के पहले मुख्यमंत्रीहीरालाल शास्त्री
राज्य के प्रथम राज्यपालगुरुमुख निहाल सिंह
राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत
राजस्थान के वर्तमान राज्यपालकालराज मिश्र

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Rajasthan GK Important MCQ

Q1. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का है?

(A) 10. 41 प्रतिशत  

(B) 11. 11 प्रतिशत  

(C) 21 प्रतिशत     

(D) 15. 5 प्रतिशत

Answer: A

Q2. राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?

(A) 32, 87,000 वर्ग कि॰मी   

(B) 3, 42,239 वर्ग कि॰मी    

(C) 4, 41,239  वर्ग कि॰मी   

(D) 3, 39,239 वर्ग कि॰मी

Answer: B

  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।

Q3. राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है?

(A) ख्याल

(B) नौटंकी

(C) रामलीला

(D) रम्मत

Answer: A

  • ख्याल राजस्थान के लोक नाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या है।

Q4.  राजस्थान के मेवाड़ और बाड़मेर में पुरुषों का सामूहिक वृताकार नृत्य को क्या कहते हैं?

(A) गीदड नृत्य

(B) गैर नृत्य

(C) तेरहाताली

(D) घूमर नृत्य

Answer: B

  • गेर नृत्य भारत में राजस्थान का पारम्परिक प्रसिद्ध और सुन्दर लोक नृत्य है। यह नृत्य प्रमुखतः भील मीणा आदिवासियों द्वारा किया जाता है ।
  • यह खास तौर पर भील प्रदेश यानी प्रतापगढ़, बासवाड़ा और डुगंरपुर में ज्यादा किया जाता है। राजस्थान में बाडमेर के कनाना व लखेटा का प्रसिद्ध है।

Q5. राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?

(A) गरबा

(B) गीदड़

(C) घूमर

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Answer: C

घूमर (केवल महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य) इसे राज्य नृत्यों का सिरमौर (मुकुट) राजस्थानी नृत्यों की आत्मा कहा जाता है। इस नृत्य में महिलाएं एक बड़ा घेरा बनाते हुए अन्दर और बाहर जाते हुए नृत्य करती हैं।

Q6. राजस्थान के किस क्षेत्र में होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा वृताकार नृत्य हाथों में चंग लेकर किया जाता हैं ?

(A) शेखावटी

(B) मारवाड़

(C) मेवात

(D) हाड़ोती

Answer: A

Q7. अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जेसलमेर

(D) पाली

Answer: B

  • बीकानेर में यह नृत्य विशेष तौर पर किया जाता है। राजस्थान में अग्नि नृत्य का आरम्भ ‘जसनाथी सम्प्रदाय’ के जाट सिद्धों द्वारा किया गया था।
  • इस नृत्य का उद्गम स्थल बीकानेर का ‘कतरियासर’ ग्राम माना जाता है। जसनाथी सिद्ध रतजगे के समय आग के अंगारों पर यह नृत्य करते हैं।

Q8. कौन-सा नृत्य राजस्थान मे “फतै-फतै” कहते हुये किया जाता हैं?

(A) घूमर

(B) अग्नि

(C) गीदड़

(D) तेरहाताली

Answer: B

Q9. राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था?

(A) पीपानन्द

(B) प्रतापसिंह

(C) उदयसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Q10. राजस्थान मे “पृथ्वीराज रासौ” की रचना किसने की थी?

(A) नरपति नाल्ह

(B) चन्द बरदाई

(C) सांरगदेव

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!