Q31. निम्न में से सत्य कथन है –
अ. राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल – 8 डिग्री 47 मिनट है।
ब. राजस्थान 23°3′ से 30°12′ उत्तरी अक्षांश के मध्य स्थित है।
स. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई 869 किमी. है।
(A) केवल अ सही है
(B) केवल ब सही है
(C) ब और स सही है
(D) अ, ब और स सही है
Answer: B
- राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल 7° 9′ है। राजस्थान का देशान्तरीय अंतराल 8°47′ )
- राजस्थान की उत्तर से दक्षिण लम्बाई 826 किमी. है। पुर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 कि. मी. है।
Q32. ग्रीन वीच रेखा के सापेक्ष राजस्थान ……. में स्थिति है –
(A) उत्तरी गोलार्द्ध
(B) दक्षिण गोलार्द्ध
(C) पूर्वी गोलार्द्ध
(D) पश्चिमी गोलार्द्ध
Answer: C
Q33. निम्न में से राजस्थान के संदर्भ में सही कथन है-
अ. राजस्थान 1 नवम्बर 2001 को देश का सबसे बड़ा राज्य बना।
ब. राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. है, जो देश का 10.14 प्रतिशत है।
स. 2011 में राजस्थान की कुल जनसंख्या 68,548,437 थी।
(A) अ और ब सही है
(B) अ और स सही है
(C) केवल ब सही है
(D) केवल स सही है
Answer: D
- 1 नवम्बर 2000 को मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और उसी दिन से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना।
- राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. है, जो देश का 10.41 प्रतिशत है।
Q34. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
a) राजस्थान की अक्षांशीय सीमा 23.3 दक्षिण से 30.12 उत्तर है।
b) राजस्थान की देशांतरीय सीमा 69.30 पश्चिम से 78.17 पूर्व है।
c) राजस्थान का कुल क्षेत्रफल 3, 42,239 वर्ग किमी है।
d) राजस्थान का आकार अनियमित समचतुर्भुजवत या समचतुर्भुज जैसा दिखता है।
ऊपर दिया गया कौन सा/से कथन सही है/हैं –
(A) केवल a और b
(B) केवल c और d
(C) केवल a, b और c
(D) केवल a और d
Answer: B
Q35. निम्न में से कौन सी रेखा, राजस्थान के दक्षिणी भाग से गुजरती है?
(A) प्रधान मध्याह्न रेखा
(B) मकर रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) विषुवत् रेखा
Answer: C
- कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा के मध्य से होकर गुजरती है। डूंगरपूर जिले को स्पर्श (चिखली गांव के नजदीक से) करती है।
Q36. राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई है –
(A) 826 किमी.
(B) 869 किमी.
(C) 650 किमी.
(D) 550 किमी.
Answer: A
Q37. निम्नलिखित में से कौन सी तहसील राजस्थान के दक्षिणतम भाग में स्थित है?
(A) कुशलगढ़
(B) घाटोल
(C) बागीदोरा
(D) गढ़ी
Answer: A
- कुशलगढ़ राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा ज़िले में स्थित एक नगर है।
Q38. 1800 ईस्वी में किस विद्वान ने प्रथम बार वर्तमान राजस्थान क्षेत्र के लिए राजपूताना नाम का उपयोग किया?
(A) वी. स्मिथ
(B) कर्नल टॉड
(C) जार्ज थॉमस
(D) मैक्स मूलर
Answer: C
- राजपूताना शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1800 ई. में आरलैण्ड के निवासी जॉर्ज थॉमस ने किया।
- Note: कर्नल जेम्स टॉड ने इस प्रदेश का नाम ‘रायथान‘ रखा क्योंकि स्थानीय साहित्य एवं बोलचाल में राजाओं के निवास के प्रान्त को ‘रायथान‘ कहते थे।
Q39. राजस्थान की पाकिस्तान से कितनी सीमा लगती है?
(A) 1170 किमी
(B) 1070 किमी
(C) 1270 किमी
(D) 1080 किमी
Answer: B
Q40. निम्नलिखित में से कौनसा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
(A) रोजा भाखर-बिलाली-टाडगढ़-खो
(B) खो-टाडगढ़-रोजा भाखर-बिलाली
(C) बिलाली-खो-टाडगढ़-रोजा भाखर
(D) टाडगढ़-खो-बिलाली-रोजा भाखर
Answer: D