राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपुर्ण प्रश्नोत्तरी

Q21. मेवाड़ राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) रावल बप्पा

(B) महाराणा प्रताप

(C) उदयसिंह

(D) रतनसिंह

Answer: A

Q22. चित्तौड़ आक्रमण के समय अलाउद्दीन खिलजी का कौन-सा दरबारी कवि उसके साथ था?

(A) मिनहाज उल सिराज

(B) बरनी

(C) अमीर खुसरो

(D) अबुल फजल

Answer: C

Q23. 1934 में महात्मा गांधी ने राजस्थान का दौरा किया था | सर्वप्रथम वे किस स्थान पर आये थे?

(A) जयपुर

(B) अजमेर

(C) जोधपुर

(D) कोटा

Answer: B

Q24. मेवाड़ के किस शासक का काल “स्थापत्य कला का स्वर्ण युग” कहलाता है?

(A) राणा रतनसिंह

(B) महाराणा सांगा

(C) महाराणा कुम्भा

(D) महाराणा लाखा

Answer: C

Q25. किस शासक के शासनकाल में जावर में चॉंदी की खान निकली थी?

(A) क्षेत्रसिंह

(B) राणा हम्मीर

(C) महाराणा लक्ष सिंह

(D) महाराणा कुम्भा

Answer: C

  • मेवाड़ के जावर में चाँदी की खान राणा लाखा के समय पर प्राप्त हुई थी| महाराणा लाखा का पूरा नाम ‘लक्षसिंह’ था| जावर जो कि उदयपुर की पर्वत-मालाओं के बीच 20 मील की दूरी पर दक्षिण में स्थित है, यहाँ की आबादी महाराणा लाखा के समय चाँदी और शीशे की खानों में कार्य होने के कारण अच्छी थी।
  • महाराणा लाखा के काल में ही पिछोला झील का निर्माण करवाया गया था| उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर बदनौर की स्थापना महाराणा लाखा ने ही की थी।

Q26. इनमे से रम्मत क्या है?

(A) संगीतकला शेली

(B) लोकनाट्य

(C) चित्रकला

(D) नशे का प्रभाव

Answer: B

Q27.  राजस्थान के किस क्षेत्र मे गीदड नृत्य जो पुरुषों द्वा्रा सामूहिक वृताकार मे हाथो में डंडे लेकर होली के अवसर पर किया जाता हैं?

(A) हाड़ोती क्षेत्र

(B) शेखावाटी क्षेत्र

(C) मेवाड़ क्षेत्र

(D) मेवात क्षेत्र

Answer: B

  • गीदड़ नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य है। यह नृत्य राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यह केवल पुरुषों द्वारा होली के अवसर पर किया जाता है।
  • गीदड़ नृत्य का प्रमुख क्षेत्र शेखावाटी है, जिसमें सीकर, लक्ष्मणगढ़, चुरू, झुंझुनू, रामगढ़ व सुजानगढ़ आदि क्षेत्रों की गिनती की जाती हैं।

Q28.  नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है?

(A) दक्षिणी

(B) पश्चिमी

(C) उत्तरी

(D) पूर्वी

Answer: D

Q29. कथन: राजस्थान में सबसे पहले सर्यू उदय धौलपुर के सिलाना गांव में होता है।

कारण: धौलपुर राजस्थान के सबसे पूर्व में स्थित है

 (A) कथन सही है और कारण भी सही है।

 (B) कथन सही है लेकिन कारण गलत है।

 (C) कथन गलत है लेकिन कारण सही है।

 (D) कथन और कारण दोनों गलत है।

 Answer: A    

Q30. कर्क रेखा के संबंध में सही कथन है-

अ. कर्क रेखा भारत के आठ राज्यों से गुजरती है

ब. कर्क रेखा डूंगरपुर के चिखली गांव के नजदीक से गुजरती है

स. बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है

(A) केवल अ सही है

(B) केवल अ और ब सही है

(C) अ, ब और स सही है

(D) केवल ब और स सही है

Answer: C    

  • कर्क रेखा भारत में आठ राज्यों से होकर गुजरती है: गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम।
  • कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा के मध्य से होकर गुजरती है। डूंगरपूर जिले को स्पर्श (चिखली गांव के नजदीक से) करती है।

Leave a Comment

x