WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022

Q41. राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया है?

 (A) राजेश छाबड़ा

 (B) राजीव अरोड़ा

(C) रमेश जैन

 (D) रविशंकर वर्मा

 Answer:  B  

  • राजस्थान के उद्योगों के निर्यात संबंधी विषयों की मॉनिटरिंग व उनसे संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिये राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का गठन किया गया। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (राजसिको) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा को काउंसिल का पहला निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
  • वहीं महावीर प्रसाद शर्मा को वाइस चेयरमैन व अनिल कुमार बख्शी, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रवि पोद्दार और एसएन मोदानी को निदेशक बनाया गया है। काउंसिल में 21 संस्थापक सदस्य, 7 निदेशक, एक वाइस चेयरमैन व एक चेयरमैन चुने गए हैं।

Q42. राजस्थान में हाल ही में लाॅन्च की गई ऐप RKSMBK का संबंध किस क्षेत्र से है?

 (A) शिक्षा

 (B) रोजगार

(C) स्वरोजगार

 (D) नशामुक्ति

 Answer:  A  

Q43. हाल ही राजस्थान के 3 विश्वविद्यालयों मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय और किस संस्थान के मध्य के मध्य खेल संस्कृति के विकास के संबंध में एक महत्त्वपूर्ण सहमति-पत्र (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए?

 (A) आई.एम.टी. गाज़ियाबाद

 (B) आईआईटी मद्रास

(C) दिल्ली विश्वविद्यालय

 (D) आई. आई. एम. बेंगलुरु

 Answer:  A  

Q44. राजस्थान में ‘राजीव गांधी जल संचय योजना की शुरूआत की गई थी?

 (A) 20 मार्च 2000

 (B) 19 अप्रैल 2019

(C) 20 अगस्त 2019

 (D) 1 सितंबर 2000

 Answer: C    

Q45. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्थान पर पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण किया?

 (A) गोवर्धन सागर

 (B) बड़ी तालाब

(C) ढेबर झील

 (D) दूध तलाई

 Answer: A    

Q46. राजस्थानी भाषा का साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 किसे दिया गया है?

 (A) वेद प्रकाश

 (B) आशीष पुरोहित

(C) पुजा जैन

 (D) सरिता चौधरी

 Answer:  B  

Q47. राजस्थान की नई ऊर्जा नीति तैयार करने हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कौन है?

 (A) भास्कर ए सावंत

 (B) मनोहर कुमार

(C) राजेश शर्मा

 (D) ऊषा जैन

 Answer:  A  

Q48. कौन सा भारतीय शहर ‘राष्ट्रीय रक्षा MSME सम्मेलन और प्रदर्शनी’ का मेजबान है?

 (A) कोटा

 (B) जयपुर

(C) जोधपुर

 (D) बीकानेर

 Answer: A    

Q49. राजस्थान से निम्न में से किन दो शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया?

 (A) मंगता राम बिश्नोई और संगीता चाहर

 (B) दुर्गाराम मुवाल और सुनीता गुलाटी

(C) राजेन्द्र कुमार और अल्का कुमारी

 (D) अरवींद वर्मा और रजनी सिहाग

 Answer:  B  

Q50. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) को पूर्ण संस्थान का दर्जा किस वर्ष दिया गया था –

 (A) 1950

 (B) 1952

(C) 1959

 (D) 1962

 Answer:  C  

Q51.   ‘टाइम्स राजस्थान व्यंजन ट्रेल’ का उद्धाटन किस शहर में किया गया है?

 (A) जयपुर

 (B) जोधपुर

(C) उदयपुर

 (D) बीकानेर

 Answer:  A  

Q52. डिजिटल माध्यम से योजनाओं की सर्विस डिलीवरी में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?

 (A) प्रथम

 (B) तृतीय

(C) चतुर्थ

 (D) पंचम

 Answer:  A 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!