Q31. ‘मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?
(A) हरीश चौधरी
(B) अशोक गहलोत
(C) शांति कुमार धारीवाल
(D) हेमाराम चौधरी
Answer: C
राजस्थान आवासन बोर्ड की स्थापना 24 फरवरी 1970 में की गई थी इसके द्वारा जयपुर प्रताप नगर में दो प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं जिसमें शिक्षक एवं पुलिस को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में कार्य किया जा रहा है एवं यह कार्य मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
Additional Information
- RHB सजग ऐप – राजस्थान आवासन बोर्ड द्वारा निर्मित एप
- RHB Green ऐप – राजस्थान आवासन बोर्ड द्वारा निर्मित ऐप
Q32. ‘अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस ‘ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस वर्ष इसकी थीम क्या है?
(A) हौसलों की उड़ान से छुआ आसमान
(B) डिजिटल जनरेशन अवर जनरेशन
(C) नीले गगन के लिए स्वच्छ वायु
(D) स्वच्छ वायु स्वच्छ स्वास्थ्य
Answer: C
7 सितंबर को मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें ” नीले गगन के लिए स्वच्छ वायु” इसकी थीम को रखा गया था।
Additional Information
- राजवायु ऐप – राजस्थान में वायु की गुणवत्ता मापने हेतु 5 जुन 2016 को लांच किया गया ऐप
Q33. HCM रिपा में किस पुस्तक पर हाल ही में चर्चा की गई हैं?
(A) कमिटमेंट एंड क्रिएटिविटी
(B) ‘द कैमल विद ए जापी’
(C) मन नैमिषारण्य
(D) राजस्थान की दिल की धड़कन रहीस भारती
Answer: A
Additional Information
- HCM RIPA – हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
- HCM RIPA स्थापना – 1957 जोधपुर
- द कैमल विद ए जापी – भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2015 को चलाया गया एक अभियान जिसके तहत द कैमल विद ए जापी का सृजन किया गया है
- एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राजस्थान असम एक दूसरे की संस्कृति व भाषा को समझेंगे
Q34. राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसका गठन किया गया है?
(A) एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स
(B) एंटी नारकोटिक्स यूनिट
(C) नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय अथवा आयुक्तालय
(D) उपर्युक्त सभी
Answer: D
- राजसमंद – वोटिंग से शराबबंदी कराने वाली ग्राम पंचायत वाला जिला
Q35. ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ के तहत राजस्थान सरकार द्वारा कितने रुपए के भत्ते वितरित करने की मंजूरी प्रदान की गई है?
(A) 1365 करोड रुपये
(B) 2200 करोड रुपये
(C) 1765 करोड रुपये
(D) 1565करोड रुपये
Answer: D
Additional Information
- मुख्यमंत्री युवा संबल योजना जिसको 1 फरवरी 2019 से प्रारंभ किया गया है इसका संबंध बेरोजगारी भत्ता से हैं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी हो व स्नातक पास हो एवं पुरुष को भत्ते के रूप में 4000 एवं महिला एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए दिए जाएंगे।
Q36. राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की पहल से इलेक्ट्राॅनिक्स और कंप्यूटर प्रमोशन काउंसिल और किस संस्थान के द्वारा राजस्थान स्टेट काॅन्क्लेव का आयोजन किया गया?
(A) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया
(B) उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र
(C) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
(D) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
Answer: A
Q37. राजस्थान के किस जिले की ग्राम पंचायतों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) कोटा
Answer: C
- शासन सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि सवाई माधोपुर की तर्ज़ पर राज्य के प्रत्येक ज़िले में दो ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया गया है।
- गर्ल फ्रेंडली ग्राम पंचायतों में बालिकाओं के लिये सामाजिक माहौल तैयार किया जाएगा। लड़की पैदा होने पर उत्साह मनाया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ बालिकाओं तक पहुँचाया जाएगा। जिन पंचायतों में बालिकाओं के लिये स्कूल नहीं हैं वहाँ स्कूल तैयार कराए जाएंगे। घर से स्कूल तक पहुँचने के असुरक्षित रास्तों को चिह्नित कर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतों के बजट से बालिकाओं को सभी तरह की सुविधा देने के लिये पूरा विकासात्मक स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा।
Q38. ‘मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना’ का लोकार्पण हाल ही में (सितंबर 2022) किस स्थान पर किया गया?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) सवाई माधोपुर
Answer: A
Q39. हाल ही में (सितंबर 2022) राजस्थान उद्योग विभाग द्वारा स्टेट मास्टर प्लान पोर्टल को लाॅन्च किया गया, इसका निर्माण किसने किया है?
(A) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया
(B) उन्नत कंप्यूटिंग के विकास के लिए केंद्र
(C) भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो इंफॉरमेटिक्स
(D) आईआईटी जोधपुर
Answer: C
Q40. विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम तहसील स्तर पर 27 सितंबर से किस तहसील से शुरू किया जाएगा?
(A) संगरिया, हनुमानगढ़
(B) नोखा, बीकानेर
(C) पदमपुर, श्रीगंगानगर
(D) सांचौर, जालौर
Answer: B