WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022

Q21. हाल ही में राज्य के किस संस्थान की वैज्ञानिक डॉ. ऋतु मावर को मलेशिया में एसियन PGPR फैलो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) काजरी, जोधपुर

(B) आफरी, जोधपुर

(C) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(D) श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

Answer: A

Q22. राजस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग MSME दिवस पर किस नीति को जारी करेगा?

(A) राजस्थान हैंडीक्राफ्ट नीति

(B) राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति

(C) राजस्थान हस्तशिल्प नीति

(D) राजस्थान ऊर्जा नीति

Answer: A

राजस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा 17 सितंबर को राजस्थान हैंडीक्राफ्ट नीति को जारी किया जाएगा

  • 17 सितंबर को प्रतिवर्ष MSME दिवस मनाया जाता है

Additional Information

  • राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति – राजस्थान में सितंबर 2022 में राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन नीति को जारी कर दिया गया है जिसके तहत टू व्हीलर वाहन खरीदने पर आपको सब्सिडी दी जा सकती है
  • राजस्थान हस्तशिल्प नीति – राजस्थान में राजस्थान हस्तशिल्प नीति सितंबर 2022 में लाई गई है एवं हस्तशिल्प नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन चुका है

Q23. हाल ही में मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जीवन रक्षा के लिए किस योजना की शुरुआत की है?

(A) निरोगी राजस्थान योजना

(B) मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

(C) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

(D) मुख्यमंत्री नि: शुल्क जांच योजना

Answer: B

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना  बजट 2021-22 में की गई घोषणा के तहत लागू की गई हैं इस योजना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर ₹5000 तक की इनामी राशि दी जाएगी एवं इस योजना का क्रियान्वयन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा व इनामी राशि राजस्थान सड़क सुरक्षा कोष से दी जाएगी।

Q24. सूफी संत हजरत दीवान शाह का 79 वाँ उर्स कहाँ प्रारंभ हुआ है?

(A) नरहड़ झुंझुनू

(B) गलियाकोट डूंगरपुर

(C) कपासन, चित्तौड़गढ़

(D) तरकीन, नागौर

Answer: C

Additional Information

  • चित्तौड़गढ़ परिवहन कोड – RJ09
  • चौंसिगा – चौंसिगा चित्तौड़गढ़ का शुभंकर है
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग – चित्तौड़गढ़ दुर्ग मेंसा के पठार पर स्थित हैं एवं यह राजस्थान का सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट भी हैं

Q25. राजस्थान में खेल संस्कृति के विकास के संबंध में राज्य के कितने विश्वविद्यालयों का IMT गाजियाबाद के मध्य समझौता हुआ है?

(A) 6

(B) 4

(C) 5

(D) 3

Answer: D

  • राजस्थान में खेल संस्कृति के विकास के संबंध में राज्य के तीन विश्वविद्यालयों का राज्यपाल के नेतृत्व में आईएमटी गाजियाबाद के साथ समझौता हुआ है। यह समझौता मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप तकनीकी एवं कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर, गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के साथ किया गया है

Q26. सीनियर नेशनल तैराकी की प्रतियोगिता में राजस्थान के किस खिलाडी ने कांस्य पदक जीता है?

(A) निखिल ज जांगिड़

(B) साहिल-गुप्ता

(C) युग चेलानी

(D) योग्या सिंह

Answer: C

Q27. सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके आश्रितों को अपनी पेंशन संबंधी जानकारी के लिए किस पोर्टल की शुरुआत की गई है?

(A) स्पर्श पोर्टल

(B) सेवा पोर्टल

(C) शगुन पोर्टल

(D) सम्मान पोर्टल

Answer: A

  • भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों एवं उनके आश्रितों को अपनी पेंशन संबंधी जानकारी के लिए स्पर्श पोर्टल की शुरुआत की गई है।

Q28. ई गवर्नेंस के माध्यम से प्रदेश वासियों के लिए डीबीटी को बेहतर बनाने में राजस्थान सरकार देश में कौन से स्थान पर हैं?

(A) पहले

(B) दूसरे

(C) चौथे

(D) तीसरा

Answer: C

  • राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से लिया जा सकता है। साथ ही इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें प्रत्येक परिवार का जन-सांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रभावी योजनाओं के निर्माण के साथ ही नीति-निर्धारण में आसानी हो और आमजन तक इनका लाभ भी सुगमता से पहुंचे।

Q29. राजस्थान में इ-कचरे निपटान करने हेतु किस विभाग द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है?

(A) वन विभाग

(B) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नियंत्रण बोर्ड

(C) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

(D) रसायन विभाग

Answer: C

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना फरवरी 1975 में जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1994 के तहत की गई थी। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्य और विस्तार किया गया है।

Additional Information

  • जमवारामगढ़ (जयपुर) – जमवारामगढ़ जयपुर में ई वेस्ट के रीसायकल के लिए रीसायकल प्लांट भी लगाया गया है।
  • पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक को 1 जुलाई 2022 से बंद कर दिया गया है।

Q30. राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन के द्वारा गति शक्ति यूनिट का गठन कितने मंडलों में किया गया है?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) पांच

Answer: B

  • राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन के द्वारा गति शक्ति यूनिट का 4 मंडलों में गठन किया गया है गति शक्ति यूनिट के 4 मंडल जयपुर जोधपुर बीकानेर अजमेर में कार्य को बेहतर तरीके और जल्द से जल्द करने के लिए ही गति शक्ति यूनिट का गठन किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!