WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022

Q11. राजस्थान के किस संस्थान सहित देश के तीन प्रमुख संस्थानों ने अल्जाइमर रोग का पता लगाने का नया तरीका विकसित किया है?

Answer: आईआईटी जोधपुर में अल्जाइमर रोग का पता लगाने का नया तरीका विकसित कर लिया है

Q12. वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में घोषित राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की शुरुआत कब से की गई हैं?

(A) 24 मई, 20221

(B) 2 सितम्बर, 2022

(C) सितम्बर, 2022

(D) 9 सितम्बर, 2022

Answer: C

  • केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के विकास के लिए एक योजना ” NEMM ” लाई थी इसी योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा  ” FAME ” योजना चलाई गई थी।
  • योजना का प्रथम चरण वर्ष 2015 से 2019 के मध्य व द्वितीय चरण वर्ष 2019 से वर्ष 2022 के मध्य चलाया गया था इसी के तहत राजस्थान में 1 सितंबर 2022 को राजस्थान इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी की शुरुआत की गई है।

Q13. ग्रामीण महिलाओं को इंटरनेट का प्रशिक्षण देने के सिए ‘कम्प्यूटर सखी प्रोग्राम किस जिले में लॉन्च किया गया है?

(A) जोधपुर

(B) चूरू

(C) नागौर

(D) बीकानेर

Answer: B

  • चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग (Sidharth Sihag) की पहल पर राजीविका और स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले में शुरू किए गए कम्प्यूटर सखी नवाचार के अंतर्गत गुरुवार को जिलेभर में विभिन्न अधिकारियों ने स्कूलों में चल रहे कम्प्यूटर एवं इंटरनेट प्रशिक्षण का अवलोकन किया।
  • महिलाओं ने जिला कलेक्टर को बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण से जुड़कर वे बहुत रोमांचित अनुभव कर रही हैं। वे अक्सर कम्प्यूटर सीखने के बारे में सोचती थीं लेकिन वास्तव में जिला प्रशासन की इस पहल से उनका सपना साकार हुआ है।

Q14. राजस्थान मूल के किस IPS को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है?

(A) संजय अरोड़ा

(B) पंकज कुमार

(C) भूपेंद्र कुमार दक

(D) जोस मोहन

Answer: A

  • संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में राकेश अस्थाना की जगह लेंगे

Q15. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा जारी ताजा आाँकडों के के अनुसार देश के व्यस्त तम एयरपोर्ट में सांगानेर हवाई अड्डा किस स्थान पर रहा  है?

(A) 10 वां

(B) 14 वां

(C) 9 वां

(D) 5 वां

Answer: B

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह प्राधिकरण सभी हवाई अड्डों के भारतीय हवाई क्षेत्रों, समुद्री क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों एवं भूमि प्रतिष्ठानों को हवाई यातायात प्रबंधन सेवा (एटीएम) प्रदान करता है।
  • इसकी स्थापना 1 अप्रैल, 1995 को हुई थी। इसका निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन, सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है।

Q16.  शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला ने किस मिशन का शुभारंभ किया है?

(A) मिशन बुनियाद कार्यक्रम

(B) भविष्य की उड़ान कार्यक्रम

(C) ज्ञान संकल्प

(D) ई- सखी कार्यक्रम

Answer: A

Q17. विश्व का एकमात्र ‘खेजड़ली वृक्ष मेला ‘वर्ष -2022 में कब आयोजित किया गया है?

(A) 2 सितम्बर

(B) 4 सितम्बर

(C) 5 सितम्बर

(D) 6 सितम्बर

Answer: C

  • खेजड़ली मेला जोधपुर में तेजादशमी ( भाद्रपद शुक्ल पक्ष दसमी ) को भरता है ।

Q18. हाल ही में राजस्थान सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता कौन- सा जिला बना है?

(A) नागौर

(B) बीकानेर

(C) जयपुर

(D) कोटा

Answer: C

  • जयपुर जिले की महिला टीम ने राजस्थान फुटबॉल के इतिहास में पहली बार खिताब जीता और चैंपियन बनी।
  • फाइनल में जयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागौर टीम को 2-0 से हराया। टीम की फॉरवर्ड बॉबी रूपल ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आठ गोल किए।
  • जयपुर के महत्वपूर्ण स्थान – फिनटेक पार्क, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, राज्य का पहला बटरफ्लाई पार्क, संविधान पार्क

Q19. आगमी नवम्बर माह में  देश के सभी राज्यों के विधानसभाध्यक्षों और उपाध्यक्षों के सम्मेलन का आयोजन

कहां होगा?

(A) जोधपुर

(B) जयपुर

(C) उदयपुर

(D) बीकानेर

Answer: C

  • राजस्थान में 11 साल बाद एक बार फिर से सभी राज्यों की विधानसभा के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों (Speakers and Deputy Speakers) का सम्मलेन होने जा रहा है. नंवबर में प्रस्तावित यह सम्मेलन झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया जायेगा।  इसके साथ ही विधानसभा सचिवों का भी सम्मेलन (Assembly secretaries conference) होगा ।
  • शिमला – शिमला में वर्ष 1921 में पहला विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का सम्मेलन आयोजित किया गया था
  • वर्तमान समय में राजस्थान में 15 वीं विधानसभा चल रही है
  • सी.पी. जोशी – वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष

Q20. राजस्थान के किन शिक्षकों को CBSE का सर्वोच्चशिक्षक अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा?

(a) डॉ. संध्या व्यास, हेमा जोशी

(b) अचला वर्मा , अभिमन्यु सिंह

(c) सुनीता गुलाटी, दुर्गाराम मुवाल

(d) मोना राठौड़, शैली गर्ग

Answer: C

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस पर राजस्थान के दो शिक्षकों को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022’ से सम्मानित किया है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने उदयपुर जिले के दुर्गाराम मुवाल और बीकानेर जिले की सुनीता गुलाटी को सम्मानित किया।
  • राष्ट्रपति ने शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रत्येक को रजत पदक, 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि का चेक और प्रमाण-पत्र प्रदान किया ।
  • दुर्गाराम ने बच्चों को तस्करों से छुड़वाया
  • सुनीता ने मूक बधिर बच्चों को किया ट्रेंड

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!