WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022 (राजस्थान करंट अफेयर्स Question सितम्बर 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

Rajasthan Current Affairs MCQ September 2022-https://myrpsc.in

आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।

राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर 2022

Q1. अजमेर मिलिट्री स्कूल की पहली गर्ल्स कैडेट किसे बनाया गया है?

(A) राजश्री

(B) निकिता पुनिया

(C) स्वाति अरोड़ा

(D) पारुल चौधरी

Answer: B

  • हाल ही में अजमेर मिलिट्री स्कूल की पहली गर्ल्स कैडेट के रूप में निकिता पुनिया को नियुक्त किया गया है  भारत में मिलिट्री स्कूल की शुरुआत किंग जॉर्ज रॉयल मिलिट्री स्कूल नाम से की गई थी एवं वर्ष 1952 में इन मिलिट्री स्कूल को पब्लिक स्कूल में बदल दिया गया था।
  • वर्ष 1964 में इन स्कूलों का नाम किंग जॉर्ज रॉयल मिलिट्री स्कूल से बदलकर मिलिट्री स्कूल कर दिया गया था, वर्तमान समय में भारत में कुल 5 मिलिट्री स्कूल है जिसमें से अजमेर राजस्थान के मिलिट्री स्कूल में सर्वप्रथम बालिका को सत्र 2022 23 के लिए एडमिशन दिया गया है, सत्र 2022 – 23 में कुल 6 बालिकाओं को एडमिशन दिया गया है।

Q2. 7 और 8 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के लिए अब तक सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव किस क्षेत्र से आए हैं?

(A) ऊर्जा

(B) पेट्रोकेमिकल्स

(C) खनन

(D) कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण

Answer: A

  • 7 व 8 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले इन वेस्ट राजस्थान समिट – 2022 के लिए अब तक सबसे ज्यादा ऊर्जा क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं राजस्थान सरकार द्वारा अब तक 10.44 लाख करोड़ रुपए के निवेश का समझौता हो चुका है, इस निवेश में सबसे अधिक निवेश ऊर्जा क्षेत्र में उसके बाद खनन पेट्रोकेमिकल्स कृषि टेक्सटाइल में किया गया है।

Q3. शिक्षक दिवस पर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में किस शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा?

(A) ओमप्रकाश विश्नोई

(B) दानाराम देवड़ा

(C) गुजी लाल गुर्जर

(D) उपर्युक्त सभी

Answer: D

  • राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह के तहत कुल 1272 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें से राज्य स्तर पर 99, जिला स्तर पर 99 एवं ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

Additional Information

  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद – राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के द्वारा ही राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन किया जाता है
  • पंजीयन – राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का पंजीयन 3 सितंबर 2020 को किया गया है
  • समग्र शिक्षा कार्यक्रम – सर्व शिक्षा अभियान+ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान+ शिक्षक शिक्षा अभियान इन सभी कार्यक्रमों को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा इनका संचालन किया जाता है

Q4. राजस्थान में मनरेगा मैट कि प्रतिदिन मजदूरी को बढ़ाकर कितना किया गया है?

(A) 237 रुपये

(B) 235 रुपये

(C) 240 रुपये

(D) 250 रुपये

Answer: C

  • राजस्थान में मनरेगा मैट कि प्रतिदिन मजदूरी को बढ़ाकर ₹240 कर दिया गया है। वर्तमान में मेट को 235 रुपये दिए जाते थे।
  • भारत में वर्ष 2005 में नरेगा अधिनियम लाया गया था एवं 2 फरवरी 2006 में आंध्र प्रदेश से इसको लागू किया गया था, राजस्थान में शुरुआती दौर में इसे सिर्फ 6 जिलों में ही लागू किया गया था आरंभिक तौर पर झाड़ोल उदयपुर में लागू किया गया था, 1 अप्रैल 2008 को नरेगा को पूरे भारत में लागू कर दिया गया था एवं 2 अक्टूबर 2009 को नरेगा से इसका नाम बदलकर मनरेगा कर दिया गया।

Additional Information

  • 1 फरवरी 2022 से राजस्थान में अकुशल श्रमिक 259  प्रतिदिन, अर्ध कुशल श्रमिक को ₹271 प्रतिदिन, कुशल श्रमिक को ₹283 प्रतिदिन, उच्च कुशल श्रमिक को ₹333 प्रतिदिन दिया जाएगा

Q5. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर आ रही हैं?

(A) श्रीलंका

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) भूटान

Answer: C

  • हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 – 8 सितम्बर को भारत दौरे पर आ रही हैं इस दौरे में शेख हसीना राजस्थान में 8 सितंबर को अजमेर दौरे पर आ रही है।

Additional Information

  • अजमेर से संबंधित महत्वपूर्ण बातें- आना सागर झील, पुष्कर झील, सावित्री माता रोपवे, ब्रह्मा जी का मंदिर
  • किशनगढ़ मार्बल मंडी, आरपीएससी का मुख्यालय राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र

Q6. ‘राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल’ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(A) राजीव अरोड़ा

(B) मधु मालती

(C) शिवराज छंगाणी

(D) ओमप्रकाश

Answer: A

  • राजस्थान में निर्यात संवर्धन बढ़ाने हेतु राजस्थान में राजस्थान निर्यात संवर्धन काउंसिल का 8 नवंबर 2019 को गठन किया गया था राजीव अरोड़ा राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल अध्यक्ष के साथ राजसीको के अध्यक्ष भी हैं।

Q7. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अगस्त माह की प्रगति रिपोर्ट में कौन सा जिला प्रथम स्थान पर रहा है?

(A) नागौर

(B) जालौर

(C) भरतपुर

(D) जयपुर

Answer: B

Additional Information

  • जालौर में स्थित सचौर को राजस्थान का पंजाब के नाम से जाना जाता है
  • सांचौर पथमेड़ा में राजस्थान की सबसे बड़ी गौशाला भी स्थित हैं एवं साथ ही गोमूत्र रिफाइनरी भी स्थित है

Q8. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग और टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई है?

(A) भविष्य की उड़ान

(B) टाइम्स फैशन फूड ट्रेल

(C) उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य

(D) स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय

Answer: B

  • हाल है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विभाग और टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” टाइम्स फैशन फूड ट्रेल ” को हरी झंडी दिखाई है, टाइम्स फैशन फुड ट्रेल के अंतर्गत एक बस चलाई है जो कि जयपुर से उदयपुर तक चलाई जाएगी, इस बस के द्वारा राजस्थानी व्यंजन का प्रचार प्रसार किया जाएगा

Additional Information

  • उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ऊर्जा महोत्सव के अंतर्गत विद्युत मंत्रालय एमएनआरई और केंद्र सरकार के सहयोग से “उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य 2047” के तहत देशभर में विद्युत क्षेत्र में हुई प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Q9. हाल ही में मुख्यमंत्री ने किस योजना के लिए ₹24 करोड़ की अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है?

(A) राजश्री योजना

(B) जननी सुरक्षा योजना

(C) अनुप्रति योजना

(D) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

Answer: D

  • हाल ही में मुख्यमंत्री ने ” मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ” के लिए 24 करोड़ की अतिरिक्त बजट प्रावधान की मंजूरी दी है, बजट 2019-20 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाई गई थी इसके अंतर्गत कहा गया था कि बीपीएल परिवार को बेटी की शादी पर आर्थिक सहायता दी जाएगी, आर्थिक सहायता के अंतर्गत शादी होने पर ₹31000 दिए जाएंगे एवं अतिरिक्त आर्थिक सहायता के रूप में 10वीं पास बालिका के लिए ₹10000 एवं  ग्रेजुएशन कर चुकी बालिका को ₹20000 दिए जाएंगे।

Additional Information

  • राजश्री योजना – राजश्री योजना का प्रारंभ 1 जनवरी 2016 से किया गया था जिसमें कहा गया था कि बेटी के जन्म पर ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • अनुप्रति योजना – राजस्‍थान राज्‍य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्‍थान सिविल सेवा, आई.आई.टी., आई.आई.एम., सी.पी.एम.टी., एन.आई.टी. एवं राजकीय इन्‍जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्‍साहित करना।

Q10. राजस्थान के उपभोक्ता को किस संस्थान के माध्यम से राज्य सहकारी उपभोक्ता भंडार के उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होंगे?

(A) RAJFED

(B) CONFED

(C) RUDA

(D) SPINFED

Answer: B

Additional Information

  • RAJFED – किसान की उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कार्य करने वाला विभाग
  • RUDA – कृषि भूमि से वंचित लोगों के लिए रोजगार विकास का कार्य करने वाला विभाग
  • SPINFED – राजस्थान की 3 सहकारी कताई मील का संघ

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!