WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में सहकारिता से संबंधित प्रश्न (Question)

राजस्थान में सहकारिता से संबंधित प्रश्न (Question): नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप राजस्थान में सहकारिता से संबंधित प्रश्न (Question) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

राजस्थान में सहकारिता से संबंधित प्रश्न (Question)

Q1. राज्य की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता पूर्व सर्वप्रथम ‘सहकारी कानून’ बनाया?

(A) भरतपुर

 (B) मारवाड़   

 (C) उदयपुर

 (D) शाहपुरा

 Answer:  A 

Q2. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ ‘भारतीय दुर्भिक्ष आयोग’ की सिफारिशों पर बने ‘सहकारी साख समिति अधिनियम’ के तहत माना जाता है, जो पारित हुआ –

(A) 1904 में

 (B) 1912 में

 (C) 1916 में

 (D) 1921 में

 Answer:  A  

Q3. वर्तमान में लागू राजस्थान सहकारी अधिनियम कब अस्तित्व में आया?

(A) 2 अक्टूबर, 1965 में

(B) 14 नवम्बर, 2002 में

(C) 4 अप्रैल, 2004 में

 (D) 1 अप्रैल, 2008 में

 Answer: B  

Q4. राजस्थान में सहकारी दुग्ध डेयरी का प्रारम्भ हुआ –

(A) जयपुर, 1957 में

 (B) भरतपुर, 1959 में

 (C) अलवर, 1962 में

 (D) अजमेर, 1965 में

 Answer:  A 

Q5. राजस्थान में डेयरी विकास हेतु शीर्ष संस्था ‘राजस्थान सहकारी डेयरी संघ’ की स्थापना की गई-

(A) 1972 में

 (B) 1977 में

 (C) 1979 में

 (D) 1982 में

 Answer: B  

Q6. राजस्थान में सहकारिता आंदोलन की शुरूआत 1904 में किस जिले से हुई?

(A) भरतपुर

(B) जयपुर

 (C) अलवर

 (D) अजमेर

 Answer:  D 

Q7. राजस्थान राज्य सहकारी बैंक का मुख्यालय स्थित है –

(A) जोधपुर

 (B) जयपुर

 (C) अजमेर

 (D) कोटा

 Answer: B  

Q8. राजस्थान सहकारी डेयरी संघ से जुड़े किसानों को राज सरस सुरक्षा कवच बीमा योजना के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है?

(A) 10 लाख रुपये

 (B) 5 लाख ​रुपये

 (C) 15 लाख ​रुपये

 (D) 1 लाख ​रुपये

 Answer: B  

Q9. राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना कब हुई?

(A) 1973

 (B) 1977

 (C) 1988

 (D) 1968

 Answer: B  

राजस्थान में सहकारिता

  • किस वर्ष को सहकारी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया गया है – वर्ष 2004 को।
  • राजस्थान में सहकारिता आंदोलन 1904 में सर्वप्रथम कहां प्रारंभ हुआ – अजमेर में।
  • कृषि विपणन बोर्ड शीत भंडार गृह और मंडी यार्ड बनाने से संबंधित है।
  • राजस्थान में पहली बार सहकारी समिति विधेयक कब पारित किया गया – 1953 ईस्वी में ( यह राजस्थान का प्रथम सहकारिता कानून भी है)
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा एक ही स्थान पर सभी प्रकार के ऋणों को उपलब्ध करवाने वाली योजना है – क्रेफी कार्ड योजना।
  • 97 वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है – सहकारिता से (2011 में लागू)
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी बैंक की स्थापना कहां की गई – डीग (भरतपुर) में।
  • राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहां स्थापित की गई – अजमेर जिले के भिनाय में।
  • सरकारी शिक्षा एवं प्रबंध के लिए संस्था स्थापित की गई है – जयपुर में।
  • राजस्थान की किस क्रेडिट सहकारी समिति ने अपने सदस्यों और निवेशकों के लिए एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाई है – संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने।
  • राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) का गठन कब किया गया – 14 अक्टूबर 1953 को।
  • सहकारी साख समितियों का ढांचा कैसा है – त्रिस्तरीय।
  • राजस संघ कहां स्थित है – उदयपुर में (राजस्थान जनजाति सहकारी संघ)
  • राजस्थान की सबसे पुरानी डेरी पद्मा कहां स्थित है – अजमेर में।
  • सहकारी शीत भंडार वाले जिले कौन से हैं – जयपुर एवं अलवर।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!