Q51. कालीबाई जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथों अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जान दे दी वह वीर महिला कहां की रहने वाली थी –
(A) नागौर
(B) करौली
(C) बांसवाड़ा
(D) रास्ता पाल
Answer D
Q52. केसरी सिंह बारहठ के अनुसार जिस प्रकार पंजाब को लाल लाजपतराय व महाराष्ट्र को बाल गंगाधर तिलक पर गर्व है, ठीक उसी प्रकार राजस्थान को निम्न में से किस पर गर्व है –
(A) विजयसिंह पथिक
(B) गोपाल सिंह खरवा
(C) दामोदर दास राठी
(D) बालमुकन्द बिस्सा
Answer: B
Q53. केसरीसिंह बारहठ ने मेवाड़ महाराणा को 13 सोरठे किस भाषा में लिखकर भेजे थे?
(A) पिंगल
(B) डिंगल
(C) मेवाड़ी
(D) पिंगल और मेवाड़ी दोनों
Answer: B
- ऐतिहासिक रूप से पश्चिमी राजस्थान की भाषा डिंगल के नाम से जानी जाती थी।
Q54. ‘सागरमल गोपा’ को राजद्रोह के आरोप में कितने वर्ष की कठोर कारावास की सजा दी गई थी?
(A) 12 वर्ष
(B) 20 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) आजीवन कारावास
Answer: C
NOTE:
- सागरमल गोपा भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 03 नवंबर 1900 को राजस्थान के जैसलमेर में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
- अपने पिता की मृत्यु के बाद, उन्हें 25 मई 1941 को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 6 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई थी।
Q55. इंग्लैण्ड में इंडिया हाउस की स्थापना किसने की थी?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) गोपालसिंह खरवा
(C) स्वामी कुमारानंद
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Answer: D
NOTE:
- श्यामजी कृष्ण वर्मा ने लंदन में ‘इंडिया हाउस’ की स्थापना वर्ष 1905 में की थी। यह एक अनौपचारिक भारतीय राष्ट्रवादी संस्था थी। श्यामजी कृष्ण वर्मा एक राष्ट्रवादी वकील और पत्रकार, श्यामजी कृष्ण वर्मा इंडियन होम रूल सोसायटी, इंडिया हाउस और लंदन के भारतीय समाजशास्त्री के संस्थापक थे।
- इसके द्वारा उन्होंने इंग्लैण्ड में भारतीय स्वतत्रंता संग्राम के लिए आवश्यक समर्थन की स्थापना की थी।
Q56. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था?
(A) फतेहपुर
(B) खेतड़ी
(C) सीकर
(D) झुंझुनू
Answer: D
- शेखावाटी ब्रिगेड की स्थापना 1835 में हुई थी और बाद में अन्य रेजिमेंटों के साथ इसे मिला दिया गया था।
- अंग्रेजों ने झुंझनू में मुख्यालय वाले मेजर फॉरेस्टर के नेतृत्व में शेखावाटी ब्रिगेड की स्थापना की थी।
Q57. ‘पीड़ितों का पंछीड़ा’ नामक किसकी रचना है?
(A) जयनारायण व्यास
(B) नयनूराम शर्मा
(C) विजयसिंह पथिक
(D) शिवराज जोशी
Answer: C
Q58. लन्दन में वीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए आगे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था किसने की थी?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) रासबिहारी बोस
(D) मोहनसिंह
Answer: A
Q59. समाज सुधारक गोविंद गिरि का जन्म में हुआ था
(A) पंडित परिवार में
(B) किसान परिवार में
(C) बंजारा परिवार में
(D) जमींदार परिवार में
Answer: C
- गोविन्द गुरु का जन्म 20 दिसम्बर, 1858 को डूंगरपुर जिले के बांसिया गांव में गौर जाति के एक बंजारा परिवार में हुआ था।
Q60. उदयपुर में ‘हिन्दी विद्यापीठ’ की स्थापना किसने की?
(A) जनार्दन राय नागर
(B) घनश्याम दास
(C) विजय सिंह
(D) कृपाल सिंह
Answer: A
- जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय भारत के उदयपुर में स्थित एक समविश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना अंग्रेजी राज के समय राष्ट्रीय जागरण के उद्देश्य से पण्डित जनार्दन राय नागर द्वारा 1937 में की गयी थी। इसे 1987 में मानद विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ।
Q61. “परोपकारिणी सभा” की स्थापना हुई –
(A) 1893 ई.
(B) 1883 ई.
(C) 1895 ई.
(D) 1885 ई.
Answer: B
- 1883 में दयानंद सरस्वती ने उदयपुर में परोपकारिणी सभा की स्थापना की।
Q62. ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत किसने लिखा था?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) गोपालसिंह खरवा
(C) माणिक्यलाल वर्मा
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Answer: C
Notes: ‘पंछीड़ा’ नामक लोकप्रिय गीत स्वतंत्रता सेनानी माणिक्यलाल वर्मा ने लिखा था। इन्होनें दहेज़ प्रथा, पर्दा प्रथा आदि कुप्रथाओं का विरोध किया तथा महिला शिक्षा पर जोर दिया था।