WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ

Q41. उदयपुर में ‘परोपकारिणी सभा’ किसने स्थापित की थी?

(A) ज्योतिबा फुले

 (B) स्वामी दयानंद सरस्वती

 (C) स्वामी विवेकानंद

 (D) ईश्वर चंद्र विद्यासागर

 Answer: B 

Q42. निम्नलिखित में से किसने, ‘अमरदास वैरागी’ छद्म नाम रखकर अपना अधिकांश समय मालवा और वागर के क्षेत्र में व्यतीत किया –

(A) जोरावर सिंह बारहठ

 (B) राव गोपाल सिंह खारवा

 (C) प्रताप सिंह बारहठ

 (D) अर्जुन लाल सेठी

 Answer: A 

Q43. स्वामी दयानंद सरस्वती के सुप्रसिद्ध ग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश का प्रकाशन कहां हुआ –

(A) जोधपुर

 (B) जयपुर

 (C) अजमेर

 (D) उदयपुर

 Answer: C  

NOTE: सत्यार्थ प्रकाश आर्य समाज का प्रमुख ग्रन्थ है प्रथम संस्करण का प्रकाशन अजमेर में हुआ था।

Q44. वागड़ के गांधी किस जिले के रहने वाले थे?

(A) जयपुर

 (B) डूंगरपुर

 (C) उदयपुर

 (D) बांसवाड़ा

 Answer:  B  

NOTE: वागड़ का गांधी भोगीलाल पंड्या को कहा जाता है और उनक कार्य स्थली डूंगरपुर थी।

Q45. राजस्थान में बालिकाओं के लिए ‘जय कन्या विद्यालय’ (1932 ई.) किसने स्थापित किया?

(A) नयनूराम शर्मा

 (B) दामोदर दास राठी

 (C) जयनारायण व्यास

 (D) ऋषिदत्त मेहता

 Answer: C  

Q46. कोटा के किशोर सागर तालाब में जगमंदिर का निर्माण किस रानी ने करवाया था ?

(A) मूसी महारानी

(B) सोमलेखा

(C) ब्रज कंवर

(D) रतन कँवर

Answer: C

Note:

  • कोटा महाराव दुर्जनशाल सिंह जी की महारानी तथा उदयपुर की राजकुमारी ब्रज कंवर जी ने यह कृत्रिम जलाशय किशोर सागर तथा जगमंदिर का निर्माण 1743-45 के मध्य करवाया गया था।

Q47. नारायणी देवी वर्मा द्वारा 1944 ई . में महिला शिक्षा के लिए भीलवाड़ा में किस संस्था की स्थापना की गई ?

(A) महिला मण्डल

(B) सर्व हितकारिणी पुत्री पाठशाला

(C) महिला आश्रम

(D) राजस्थान महिला परिषद्

Answer: C

Note: नारायणी देवी वर्मा द्वारा 1944 ई. में भीलवाड़ा में ‘महिला आश्रम’ की स्थापना की। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वतन्त्रता सेनानी की पत्नी एवं उनके परिवारों को शिक्षित करना तथा उनका भरण पोषण करना शामिल था।

Q48. निम्नलिखित में से चिड़ावा का  गांधी किसे कहा गया है ?

(A) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता

(B) भूप सिंह

(C) मास्टर जगत नारायण

(D) रघुवर दयाल गोयल

Answer: A

Q49. भक्त कवित्री करमा बाई राजस्थान के किस क्षेत्र की निवासी थी?

(A) जोधपुर

(B)  नागौर

(C)  उदयपुर

(D) बीकानेर

Answer: B

  • करमा बाई का जन्म कालवा गाँव के किसान जीवनराम डूडी के घर माता रतनी देवी की कोख से भादवा बदी एकं अर्थात 20 अगस्त 1615 ई. को हुआ।

Q50. निम्नलिखित में से महात्मा गांधी के पुत्र के उपनाम से प्रसिद्ध कौन है?

(A) जोरावर सिंह

(B) गोकुल भाई

(C) अर्जुन लाल सेठी

(D) जमनालाल बजाज

Answer: D

  • जमनालाल बजाज का जन्म 9 नवम्बर, 1889 को काशी का वास, सीकर, राजस्थान में हुआ था। उनके पिता का नाम कनीराम और उनकी माता का नाम बिरदीबाई था।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!