Q31. मदन पराजय, पाश्व यज्ञ किस स्वतंत्रता सेनानी की कृतियां है?
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जमनालाल बजाज
(D) मोतीलाल तेजावत
Answer: A
Q32. सुमेलित कीजिये –
संस्था स्थापना वर्ष
अ. राजस्थान सेवा संघ 1. 1921
ब. देश हितेषी सभा 2. 1927
स. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् 3. 1877
द. चैबर ऑफ प्रिन्सेज 4. 1919
कूट – अ ब स द
(A) 4 3 2 1
(B) 2 4 1 3
(C) 1 2 4 3
(D) 4 2 3 1
Answer: A
Q33. क्रांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी –
(A) जोरावरसिंह
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) केसरीसिंह बारहठ
(D) विजयसिंह पथिक
Answer: C
Q34. अर्जुन लाल सेठी द्वारा क्रांतिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर में स्थापित किये गए विद्यालय का क्या नाम था?
(A) अनुशीलन विद्यालय
(B) अभिनव भारत विद्यालय
(C) वर्धमान विद्यालय
(D) पाश्र्वनाथ विद्याल
Answer: C
Q35. भारतीय राज्यों के साथ ब्रिटिश सरकार के संबंधों के अध्यय पर प्रकाश डालने वाली ‘लॉर्ड हेस्टिंग्स एंड द इंडियन स्टेट्स’ पुस्तक को किसने लिखा है?
(A) मोहन सिंह मेहता
(B) सीताराम लालस
(C) श्यामलदास दधवाढ़िया
(D) विजयदान देथा
Answer: A
Q36. असुमेलित युग्म है-
(A) मेवाड़ का नेतृत्व किया – मेजर शावर्स ने
(B) कोटा का नेतृत्व किया – मेजर बर्टन ने
(C) अमरचन्द बांठिया का संबंध – जोधपुर से था
(D) टोंक के नवाब वजीरूद्दौला को बंदी बनाकर – हमीरगढ़ के किले में रखा गया
Answer: C
NOTE: अमरचन्द बांठिया बीकानेर के निवासी थे।
Q37. डूंगजी व जवारजी किस जिले के थे?
(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) नागौर
(D) सीकर
Answer: D
Q38. “1857 क्रांति का भामाशाह” कहा जाता है?
(A) अमरचंद बांठिया
(B) मंगल पांडे
(C) ठाकुर कुशाल सिंह
(D) जयदयाल
Answer: A
Q39. ‘पोपाबाई की पोल’ नामक पुस्तिका किसने लिखी?
(A) मथुरादास माथुर
(B) आनन्दराज सुराणा
(C) भंवरलाल सराफ
(D) जयनारायण व्यास
Answer: D
Q40. ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना की थी –
(A) सागरमल गोपा
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) केसरी सिंह बारहठ
(D) विजय सिंह पथिक
Answer: C