WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ

Q11. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिन्दा जला दिया गया?

(A) सागरमल गोपा

 (B) प्रतापसिंह बारहठ

 (C) मानाभाई

 (D) गोपालसिंह

 Answer: A  

Explanation: जैसलमेर के स्वतंत्रता सेनानी सागरमल गोपा (Sagarmal Gopa) को जेल में ही जिंदा जला दिया गया था। थानेदार गुमानसिंह ने सागरमल गोपा के ऊपर 4 अप्रैल 1946 को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया था। सागरमल गोपा द्वारा ‘रघुनाथ सिंह का मुकदमा’ लिखी गई पुस्तक थी। इन्हें ‘जैसलमेर का गुंडा राज’ पुस्तक लिखने के कारण जेल में यातनाएं दी गई और अंत में जेल में ही जिंदा जला दिया गया।

Q12. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे?

 (A) जोधपुर

 (B) जयपुर

 (C) बीकानेर

 (D) जैसलमेर

 Answer: D  

Q13. सिद्धराज ढ़ड्ढ़ा कौन थे?

(A) जैनधर्म के विद्धान

 (B) गांधीवादी एवं सर्वोदयी नेता

 (C) कूटनीतिज्ञ

 (D) महान शिक्षाशास्त्री

 Answer: B  

Q14. भवानी सहाय शर्मा, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी सम्बन्धित थे –

(A) अलवर से

 (B) जयपुर से

 (C) भरतपुर से

 (D) दौसा से

 Answer: A  

Q15. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं को सुमेलित कीजिए –

अ. विजयसिंह पथिक   1. वीर भारत सभा

ब. चांद मल सुराणा     2. गांधी आश्रम, हटूण्डी

स. केसरी सिंह बारहठ  3. सेवा समिति

द. हरिभाऊ उपाध्याय   4. मारवाड़ हितकारिणी सभा

सही उत्तर  का चयन निम्न कूटों की सहायता से कीजिए –

कूट – अ, ब, स, द

(A) 3, 4, 2, 1

 (B) 1, 2, 4, 3

 (C) 3, 4, 1, 2

 (D)  1, 2, 3, 4

 Answer:  C  

Q16. राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में गलत युग्म को पहचानिए –

(A) अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर

(B) जयनारायण व्यास – जोधपुर

(C) केसरी सिंह बारहठ – मेवाड़

(D) गोविंद गिरी – बागड़

 Answer: A    

Q17. महान् कवि व साहसी क्रान्तिकारी केसरीसिंह बारहठ को 1914 ई. में किस जेल में बन्दी बनाकर रखा गया?

(A) हजारीबाग

 (B) बरेली

 (C) पूना

 (D) बेलूर

Answer: A  

  • Explanation: सरकार ने 1914 ई. में इन्हें बंदी बनाकर हजारीबाग जेल (झारखण्ड) में रखा। 5 वर्ष के बाद 1919 में इन्हें रिहा किया गया। इस महान स्वतन्त्रता सेनानी और कवि का निधन 14 अगस्त 1941 को हुआ।

Q18. विजयसिंह पथिक ने राजस्थान केसरी समाचार-पत्र का प्रकाशन कहां से किया?

(A) पूना

 (B) वर्धा

 (C) लखनऊ

 (D) कानपुर

 Answer:  A 

Q19. निम्न में से वह क्रान्तिकारी जो सबसे कम उम्र में शहीर हुए –

(A) अर्जुनलाल सेठी

 (B) प्रतासिंह बारहठ्

 (C) जोरावरसिंह बारहठ

 (D) रामकरण जोशी

 Answer:  B  

  • Explanation:  उनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में 24 मई 1893 में हुआ था। वे क्रान्तिवीर ठा.केसरी सिंह बारहठ के पुत्र थे। 24 मई 1918 को जेल में ही अंग्रेजों की कठोर यातनाओं से वे शहीद हो गये। बरेली जेल में चार्ल्स क्लीवलैंड ने इन्हें घोर यातनाएं दी ओर कहा – “तुम्हारी माँ रोती है ” तो इस वीर ने जबाब दिया – ” में अपनी माँ को चुप कराने के लिए हजारों माँओ को नहीं रुला सकता। “ और किसी भी साथी का नाम नहीं बताया।

Q20.   1920 ई. में जब अर्जुनलाल सेठी को बेलूर जेल से रिहा किया गया तब किस रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने उनके सम्मान में बग्गी को अपने हाथों से खींचा था?

(A) बेलूर

 (B) नागपुर

 (C) बरेली

 (D) पूना

 Answer:  D  

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!