राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व MCQ: नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न (Rajasthan ke pramukh vyaktitva Quiz) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व से संबंधित प्रश्न
Q1. मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किसने किया?
(A) जयनारायण व्यास
(B) भूप सिंह
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) सूरजमल
Answer: A
Notes: जोधपुर में मारवाड़ हितकारिणी सभा की स्थापना 1921 ई. में की गई थी| मारवाड़ हितकारिणी सभा ने अपनी दो पुस्तिकाएं “मारवाड़ी की अवस्था” और “पोपाबाई की पोल” प्रकाशित की जिनमें मारवाड़ प्रशासन की कटु आलोचना की गई थी। जयनारायण व्यास व आनन्दराज सुराणा को बन्दी बनाकर राज्य सरकार ने दमनचक्र चलाया था।
Q2. प्रताप सिंह बारहठ को किस षड्यंत्र केस के तहत जेल भेजा गया?
(A) बनारस षड्यंत्र
(B) लाहौर षड्यंत्र
(C) अलीपुर षड्यंत्र
(D) मेरठ षड्यंत्र
Answer: A
NOTE: प्रतापसिंह बारहठ (केसरीसिंह बारहठ के पुत्र) ने अपने चाचा जोरावरसिंह बारहठ के साथ मिलकर हार्डिंग की हत्या की योजना बनाई थी। हार्डिंग के जुलुस पर बम जोरावरसिंह ने फेंका था। प्रताप यहां से सिन्ध चले गए। 1914-15 ई. में बनारस षड़यंत्र का आरोप तय किये जाने पर बरेली जेल में डाल दिए गए।
Q3. अमरदास वैरागी साधू के वेश में अपना अंतिम समय किस क्रांतिकारी ने व्यतीत किया?
(A) केसरी सिंह
(B) गोपाल सिंह खरवा
(C) साधू सीताराम दास
(D) जोरावर सिंह बारहठ
Answer: D
Note: जोरावरसिंह बारहठ का जन्म 1883 ई. में उदयपुर में हुआ। इनका पैतृक गांव भीलवाड़ा की शाहपुरा तहसील का देवखेड़ा है। एक भारत के एक स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे।
Q4. ‘जीवन कुटीर के गीत’ निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया?
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुलभाई भट्ट
Answer: C
Q5. नसीराबाद छावनी को लूटने वाला राजपूत सरदार कौन था?
(A) किशनसिंह
(B) डूंगरसिंह
(C) जुझारसिंह
(D) अनाड़सिंह
Answer: B
Note: डूंगर सिंह पाटोदा के ठाकुर उदय सिंह व जवाहर सिंह बठोट के ठाकुर दलेल सिंह के पुत्र थे ठाकुर डूंगर सिंह शेखावाटी ब्रिगेड में रिसालदार थे।
Q6. वह व्यक्ति, जिसके परिवार के सभी सदस्यों ने राजस्थान में स्वतंत्रता आन्दोलन हेतु अपने जीवन को न्योछावर कर दिया?
(A) जमुनालाल बजाज
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) अर्जुनलाल सेठी
(D) विजयसिंह पथिक
Answer: B
Note: केसरीसिंह बारहठ का जन्म 1872 ई. को भीलवाड़ा की शाहपुरा रियासत के देवखेड़ा गांव में एक चारण समाज के परिवार में हुआ।
Q7. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे –
(A) विजयसिंह पथिक
(B) अर्जुन लाल सेठी
(C) सेठ दामोदर दास
(D) सहसमल बोहरा
Answer: B
Q8. प्रजामण्डल आन्दोलन के दौरान जोधपुर जिले मे अव्यवस्था व अन्याय के विरूद्ध भूख हड़ताल करने के कारण स्वास्थ्य खराब हो जाने से 19 जून, 1942 ई. को किस स्वतंत्रता सेनानी की मृत्यु हुई?
(A) भंवरलाल सर्राफ
(B) मथुरादास माथुर
(C) बालमुकुन्द बिस्सा
(D) आनन्दमल सुराणा
Answer: C
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्न
Q9. वीर भारत समाज की स्थापना की –
(A) जोरावर सिंह बारहठ
(B) विजय सिंह पथिक
(C) गोकुल दास असावा
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
Answer: B
- वीर भारत समाज की स्थापना विजय सिंह पथिक ने 1910 में की थी।
NOTE: ‘वीर भारत सभा’ की स्थापना केसरी सिंह बारहठ ने की थी।
Q10. ‘जैसलमेर में गुण्डाराज’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) सागरमल गोपा
(B) डा. सीताराम लालस
(C) समर्थदान
(D) डा. सुधीन्द्र
Answer: A