WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के त्रिवेणी संगम

राजस्थान के त्रिवेणी संगम: नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप राजस्थान के त्रिवेणी संगम के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

Q. राजस्थान में कुल कितने त्रिवेणी संगम है?
Q.राजस्थान में त्रिवेणी संगम कहां स्थित है?
Q.बनास नदी पर कितने त्रिवेणी संगम है?  
Q.राजस्थान के कौन से जिले में तीन नदियों का संगम होता है?

बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) – सोम-माही-जाखम नदियों के संगम पर बना है ।

  • राजस्थान के डुंगरपुर जिले का प्रसिद्ध मेला है जिसमें जिले के आदिवासी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। यह मेला माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर वेणेश्वर नामक स्थान पर लगता है जो सोम, माही व जाखम नदियों के पवित्र संगम पर स्थित है।
  • बेणेश्वर धाम राजस्थान का कुंभ /आदिवासियों का महाकुंभ कहलाता है ।

रामेश्वरम घाट (मानपुर, सवाई माधोपुर)चम्बल, बनास और सीप नदियों का संगम है ।

  • 19 वर्षो से अखण्ड संकीर्तन / श्रीजी मंदिर

मांडलगढ़ (बींगोद, भीलवाड़ा) -बनास, बेड़च और मेनाल नदियों के त्रिवेणी संगम पर है।

राजमहल (देवली टोंक) त्रिवेणी संगम – बनास, डाई और खारी नदियां त्रिवेणी संगम बनाती है।

बनास नदी पर बनने वाले त्रिवेणी संगमो का सही क्रम है।   बीगोद, राजमहल, रामेश्वर  

राजस्थान के त्रिवेणी संगम

बेणेश्वर (डूँगरपुर)माही-सोम-जाखम
बींगोद और मांडलगढ़ के मध्य (भीलवाड़ा)बनास-बेड़च-मेनाल
राजमहल (टोंक)बनास-खारी-डाई
रामेश्वर (सवाई माधोपुर)चंबल-बनास-सीप

राजस्थान के त्रिवेणी संगम FAQs

राजस्थान में कुल कितने त्रिवेणी संगम है?

राजस्थान में कुल 4 त्रिवेणी संगम है

राजस्थान के कौन से जिले में तीन नदियों का संगम होता है?

बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर) – सोम-माही-जाखम नदियों के संगम पर बना है।

राजस्थान में त्रिवेणी संगम कहां स्थित है?

बेणेश्वर (डूँगरपुर), बींगोद और मांडलगढ़ के मध्य (भीलवाड़ा), राजमहल (टोंक), रामेश्वर (सवाई माधोपुर)

बनास नदी पर कितने त्रिवेणी संगम है?

बनास, बेड़च और मेनाल नदियों के त्रिवेणी संगम स्थल मांडलगढ़ (बींगोद, भीलवाड़ा) में है।

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Related Posts:

राजस्थान में रोप-वे (Rajasthan Rope Way)

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की प्रमुख पर्वतीय चोटियाँ

राजस्थान का एकीकरण (Rajasthan ka Ekikaran)

1 thought on “राजस्थान के त्रिवेणी संगम”

  1. Rajasthan mein Shri Devnarayan Mandir Dev Dham jodhpuriya nivai Tonk mein Triveni Sangam Hai Masi Khari aur Bandi nadi teenon Shri Devnarayan Mandir ke pass jakar milati Hai Isko Masi Dem ke naam se Jante Hain

    Reply

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!