राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ in Hindi

Q21. किसने दिल्ली, जयपुर, बनारस, उज्जैन तथा मथुरा में वेधशालाएं (जंतर-मंतर) बनवाए?

(A) मिर्जा राजा जय सिंह

(B) सवाई जय सिंह

(C) जसवंत सिंह

(D) भगवान दास

Answer: B

पहली वेधशाला 1725 में दिल्ली में बनी। इसके 10 वर्ष बाद1734 में जयपुर में जंतर मंतर का निर्माण हुआ। इसके 15 वर्ष बाद 1748 में मथुरा, उज्जैन और बनारस में भी ऐसी ही वेधशालाएं खड़ी की गईं।
NOTE: देश की सभी पांच वेधशालाओं में जयपुर की वेधशाला सबसे बड़ी है।

Q22. 11 जून, 1665 ई० की मुगल (औरंगजेब)-मराठा (शिवाजी) संधि किसके प्रयास से संभव हुई?

(A) सवाई जय सिंह

(B) मिर्जा राजा जय सिंह

(C) भगवान दास

(D) भारमल

Answer: B

मुगल साम्राज्य के सेनापति राजपूत शासक जय सिंह प्रथम और मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज के बीच, 11 जून, 1665 को पुरन्दर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।

शर्तें निम्न प्रकार थी

  1. इस संधि के अनुसार शिवाजी को 35 में से 23 किले और उनके आसपास के इलाके जिनसे प्रतिवर्ष 4 लाख हूण की राजस्विक आमदनी होती थी, मुगलों को दे देने पड़े।
  2. शिवाजी ने मुगल आधिपत्य स्वीकार कर लिया परंतु अपने स्थान पर अपने पुत्र शम्भाजी को 5000 घुड़सवारों के साथ मुगलों की सेवा में भेजना स्वीकार किया।
  3. शिवाजी ने बीजापुर के विरुद्ध मुगलों को सैनिक सहायता देने का वादा किया।

Q23. किस कछवाहा शासक ने आमेर को अपनी राजधानी बनाया?

(A) दुल्हा राय

(B) कोकिल देव

(C) भारमल

(D) भगवान दास

Answer: B

1137 में दूल्हे राय ने कछवाहा वंश की स्थापना की , इनका वास्तविक नाम तेजकरण (Tej Karan) था।  दौसा कछवाहा वंश की प्रथम राजधानी थी। जमवारामगढ दूसरी राजधानी बनाई। 1207 ई. में कोकिल देव ने मीणाओं से आमेर छीन लिया और उसे अपनी राजधानी बनाया जो अगले 520 वर्षो तक कछवाहा वंश की राजधानी रही। बाद में सवाई जयसिंह ने जयपुर (1727) बसाया व इसे नई राजधानी बनाया।

Q24. राजस्थान के किस जिले में सेम की समस्या द्वारा कृषि को क्षति पहुँची है?

 (A) कोटा

(B) अलवर

(C) हनुमानगढ़

(D) बांसवाड़ा

Answer: C

राजस्थान में इंदिरा नहर के नहरी इलाकों हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर के कई इलाकों में सेम की समस्या है। यहां नहरों के पानी के रिसाव के कारण आसपास की जमीन दलदली हो गई और इस वजह से वहां खेती नहीं हो सकती।

Q25. वर्टीसोल मृदा मुख्य रूप से पाई जाती है –

(A) झालावाड़, कोटा, बून्दी, बारां जिलों में

(B) चूरू, सीकर, झुन्झुनू, नागौर जिलों में

(C) सिरोही, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ जिलों में

(D) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर जिलों में

Answer: A

Q26. निम्नलिखित में से कौन-सी एक पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान राज्यों की संयुक्त

सिंचाई परियोजना नहीं है?

(A) भाखड़ा-नांगल परियोजना

(B) व्यास परियोजना

(C) गुड़गांव नहर परियोजना

(D) सिद्धमुख परियोजना

Answer: C

गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है। इस नहर के निर्माण का मुख्य उद्देश्य मानसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है।

  • 1966 में इस नहर का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो 1985 में पुरा हो गया।
  • यह नहर यमुना नदी में उत्तर प्रदेश के औंखला से निकाली गई है।
  • नहर भरतपुर ज़िले की कामा तहसील के जुरेरा (जुटेरा) गांव में राजस्थान में प्रवेश करती है।
  • गुड़गाँव नहर से भरतपुर की कामा व डींग तहसील को जलापूर्ति होती है।

Q27. जयपुर के किस क्षेत्र में ‘तेंदुआ सफारी पार्क स्थित है?

(A) कूकस

(B) मोहनपुरा

(C) झोटवाड़ा

(D) झालाना

Answer: D

अभी तक जयपुर में झालाना तेंदुआ सफारी ब्लॉक है। जिसके बाद जल्द ही राजस्थान वन विभाग अमागढ़ और नाहरगढ़ में भी लेपर्ड (तेंदुआ) सफारी ब्लॉक शुरू करने जा रहा है।

Q28. देवगढ़ पवन ऊर्जा परियोजना किस जिले में अवस्थित है?

(A) जैसलमेर

(B) हनुमानगढ़

(C) प्रतापगढ़

(D) बारां

Answer: C

राजस्थान में प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर जिले के अमरसागर नामक स्थान पर 10 अप्रैल 1999 में स्थापित हुईं।   राज्य को दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना 6 मार्च 2001 मे देवगढ प्रतापगढ में स्थापित की गई ।

Q29. अनुसूचित जाति की जनसंख्या (2011) के प्रतिशतानुसार राजस्थान के जिलों का

अवरोही क्रम है –

(A) हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, करौली

(B) करौली, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर

(C) गंगानगर, करौली, हनुमानगढ़, चूरू

(D) गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू

Answer: D

Q30. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

 जिला             –          तांबा भंडार क्षेत्र

A. अलवर         –         1. पादर की पाल

B. डूंगरपुर       –            2. मदन कुदान

C. झुंझुनू           –         3. भगोनी

D. सीकर          –         4. बालेश्वर

 कूट:                

     A B C D

(a) 3 1 2 4

(b) 4 1 2 3

(d) 3 2 1 4

(d) 2 1 4 3

Answer: A

Leave a Comment

x