राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ in Hindi: राजस्थान सामान्य ज्ञान: राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं कि तयारी के लिए अति महत्वपूर्ण है।
राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ in Hindi
आप सभी अभ्यर्थी नीच दिए गए लेख के माध्यम से Rajasthan GK MCQ पढ़ सकते है, और आने वाले आगामी प्रतियोगिता परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सकते है। इस प्रश्नोत्तरी से आपको प्रतियोगिता परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे ।
Rajasthan GK MCQ Hindi/राजस्थान जीके प्रश्न
Q1. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं?
(A) आहड़
(B) मिथल
(C) सोथी
(D) कालीबंगा
Answer: D
- कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले का एक प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थल है। कालीबंगा सिंधु भाषा का शब्द है जो काली+बंगा (काले रंग की चूड़ियां) से बना है। प्राचीन द्रषद्वती और सरस्वती नदी घाटी वर्तमान में घग्गर नदी का क्षेत्र में सैन्धव सभ्यता से भी प्राचीन कालीबंगा की सभ्यता पल्लवित और पुष्पित हुई।
- सर्वप्रथम 1952 ई में अमलानन्द घोष के द्वारा इसकी खोज की गयी थी। बी.के थापर व बी.बी लाल ने 1961-69 में यहाँ उत्खनन का कार्य किया।
- यहाँ विश्व का सर्वप्रथम जोता हुआ खेत मिला है और 2900 ईसापूर्व तक यहाँ एक विकसित नगर था।
Q2. राजस्थान का कौन-सा दुर्ग जल दुर्ग की श्रेणी में आता है?
(A) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(B) चित्तौड़गढ़ दुर्ग
(C) रणथम्भौर दुर्ग
(D) गागरोन दुर्ग
Answer: D
गागरोन दुर्ग राजस्थान के झालावाड़ में स्थित है। यह प्रसिद्ध दुर्ग ‘जल-दुर्ग’ का बेहतरीन उदाहरण है। गागरोन दुर्ग हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहाँ सूफ़ी संत मीठे शाह की दरगाह भी है। गागरोन दुर्ग काली सिन्ध और आहू नदियों के संगम पर बना हुआ है। |
Q3. गोविंद गिरी किस जाति से संबंधित थे?
(A) बंजारा
(B) भील
(C) सहरिया
(D) गरासिया
Answer: A
- गोविन्द गिरी का जन्म 1858 ई. में डुंगरपुर जिले के बांसिया गांव के बणजारा परिवार में हुआ। गोविन्द गिरि भारत के एक सामाजिक और धार्मिक सुधारक थे जिन्होने वर्तमान राजस्थान और गुजरात के आदिवासी बहुल सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘भगत आन्दोलन‘ चलाया।
- महर्षि दयानन्द सरस्वती की प्रेरणा से उन्होंने अपना जीवन देश, धर्म और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। इन्होंने 1883 ई. में सिरोही में सम्पसभा की स्थापना की।
Q4. मारवाड़ के चंद्रसेन ने मुगलों से संघर्ष के लिए किस स्थान पर सेना को संगठित किया?
(A) लोहावट
(B) भाद्राजूण
(C) कानूजा
(D) खराताल
Answer: B
राव चंद्रसेन का जन्म 30 जुलाई 1541 ई को जोधपुर में हुआ था । उनके पिता का नाम राव मालवदेव था। राव चंद्रसेन जिन्हें महाराणा प्रताप अग्रगामी भी कहा जाता है। मारवाड़ के इतिहास में इस शासक को भूला-बिसरा राजा या मारवाड़ का प्रताप कहा जाता है। |
Q5. आबानेरी स्थित हर्षत माता का मन्दिर मूल रूप से किसे समर्पित था?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान गणेश
(C) भगवान ब्रह्माजी
(D) भगवान शिव
Answer: A
हर्षत माता मंदिर राजस्थान के दौसा ज़िले में स्थित आभानेरी गाँव में ‘चाँद बावड़ी’ के ठीक विपरीत दिशा में स्थित है। इस विशाल मंदिर का निर्माण चौहान वंशीय राजा चांद ने आठवीं-नवीं सदी में करवाया था। |
Q6. राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाते है ?
A) हेरोडोटोस
B) कर्नल जेम्स टॉड
C) जार्ज टामस
D) इनमें से कोई नहीं
Answer: B
- इंग्लेंड निवासी कर्नल जेम्स टॉड वर्ष 1817-18 में पश्चिमी राजपूत राज्यों के पाॅलिटिकल एजेंट बन कर उदयपुर आए। इन्होंने 5 वर्ष तक राजस्थान की इतिहास-विषयक सामग्री एकत्र की एवं इंग्लैंड जा कर वर्ष 1829 में “एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान अथवा सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया” है।
- इस रचना में सर्वप्रथम ‘राजस्थान‘ शब्द का प्रयोग हुआ। कर्नल जेम्स टॉड को राजस्थान के इतिहास-लेखन का पितामह माना जाता है।
Q7. नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है?
(A) दक्षिणी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) पूर्वी
Answer: D
- राजस्थान में भरतपुर में लोकनाट्य कला में नौटंकी का ग्रामीण जन जीवन में विशेष स्थान रहा है।
- रामलीला लोकनाट्य– राजस्थान में ये लोकनाट्य भरतपुर का प्रसिद्ध है इस लोकनाट्य में नौ रसों का समावेश होता है. तथा इस लोक नृत्य में पात्र रामायण के नाटक का प्रदर्शन करते हैं ।
Q8. राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है?
(A) दर
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) बागोर
Answer: D
बागोर सभ्यता एक पाषाणकालीन सभ्यता स्थल माना जाता है। बागोर सभ्यता स्थल भीलवाड़ा में मांडल तहसील में कोठारी नदी के तट पर स्थित है। बागोर सभ्यता का उत्खनन कार्य 1967-68 में डॉ.विरेन्द्रनाथ मिश्र, डॉ. एल.एस. लेश्निक व डेक्कन कॉलेज पूना तथा राजस्थान पुरातत्व विभाग के सहयोग से किया गया। |
Q9. महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे?
(A) मत्स्य
(B) अवन्ति
(C) A और B दोनों
(D) मगध
Answer: C
- भारत में कुल 16 महाजनपद विद्यमान थे।
Q10. राजस्थान का राजकीय खेल क्या है?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) वॉलीबॉल
(D) बास्केटबॉल
Answer: D