WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ in Hindi

Q41. चित्रकार जो अपने आदमकर व्यक्ति चित्रों के लिए जाना जाता है-

(A) जयपुर का साहिबराम

(B) किशनगढ़ का निहालचंद

(C) बीकानेर का अहमद अली

(D) मेवाड़ का साहिबदीन

Answer: A

सवाई जयसिंह के उत्तराधिकारी ईश्वरीसिंह के समय साहिबराम नामक प्रतिभाशाली चितेरा था, जिसने आदमकद चित्र बनाकर चित्रकला की नयी परम्परा डाली। चित्रकार साहिबराम ने ईश्वरीसिंह का आदम्कद (पोट्रेट) चित्र बनाया यह राजस्थान का पहला आद्मकद चित्र था।

Q42. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक-नृत्य जालौर जिले का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) ढोल

(B) चंग

(C) गींदड़

(D) बम

Answer: A

ढोल नृत्य जालौर का प्रमुख नृत्य है। दोल नृत्य विवाह के अवसर पर किया जाता है। ढोल नृत्य केवल पुरूषों के द्वारा किया जाने वाला नृत्य है।

Q43. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन स्थल शिवि जनपद से संबंधित है?

(A) नगरी

(B) नगर

(C) रैढ़

(D) बैराठ

Answer: A

शिवी जनपद प्राचीन समय का राजस्थान राज्य में एक गणतांत्रिक राज्य था। यह जनपद वर्तमान समय में उदयपुर और चित्तोडगढ क्षेत्र (मध्यकालीन मेवाड़ राज्य) में स्थित था। शिवि जनपद की राजधानी मध्यमिका (नगरी) था। यह मेव जाति के अधिकार क्षेत्र में रहा इसलिए शिविजनपद को ‘मेदपाट’ तथा ‘प्राग्वाट’ भी कहते है।

Q44. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?

(A) ब्रज महोत्सव – अलवर

(B) ग्रीष्म महोत्सव – माउण्ट आबू

(C) हाथी महोत्सव – जयपुर

(D) मरु महोत्सव – जैसलमेर

Answer: A

राजस्थान में हर साल होली के कुछ दिन पहले फरवरी-मार्च माह में भरतपुर में बृज उत्सव या ब्रह्मत महोत्सव मनाया जाता है। यह ब्रज महोत्सव भगवान कृष्ण को समर्पित है। ब्रज महोत्सव का मुख्य आकर्षण रासलीला नृत्य है।

NOTE: ऊंट महोत्सव – बीकानेर

Q45. “सूची-I व सूची-II का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (पुस्तकों के नाम)        सूची-II (लेखकों के नाम)

A. शृंगार हार                           (i) कुम्भा

B. राग मंजरी                          (ii) हम्मीर

C. संगीत मीमांसा                    (ii) पं. भावभट्ट

D. भाव मंजरी                          (iv) पुण्डरीक विठ्ठल

कूट- A B C D

 (a) (i) (ii) (iii) (iv)

 (b) (iii) (ii) (i) (iv)

 (c) (i) (iv) (ii) (iii)

 (d) (ii) (iv) (i) (iii)

Answer: D

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

 (पुस्तके)                     (लेखक)

 (a) नागदमण –           सायां झूला

(b) सूरसिंह रऊ छन्द – माधोदास चारण

(c) जसरत्नाकर –        विट्ठलदास

(d) राजविनोद –           जगजीवन भट्ट

Answer: D

राज विनोद बीकानेर शासक महाराजा कल्याणमल के दरबारी कवि सदाशिव भट्‌ट द्वारा 16वीं सदी में रचित ग्रंथ। इस ग्रंथ से बीकानेर वासियों के रहन-सहन, रीति-रिवाज, खान-पान एवं आर्थिक स्थिति की पर्याप्त जानकारी मिलती है।

Q47. दुर्ग, जो ‘मानसून महल के नाम से भी जाना जाता है

(A) अचलगढ़ दुर्ग

(B) सज्जनगढ़ दुर्ग

(C) गागरोण दुर्ग

(D) मांडलगढ़ दुर्ग

Answer: B

सज्जनगढ़ जिसे मानसून पैलेस के रूप में भी जाना जाता है, उदयपुर की एक अद्भुत महलनुमा इमारत है। महल अरावली रेंज के बंसदारा चोटी पर समुद्र स्तर से 944 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। मेवाड़ राजवंश के महाराणा सज्जन सिंह 1884 में महल का निर्माण बरसात के बादल देखने के लिये करवाया था।

Q48. निम्नलिखित में से किस एक ब्रिटिश सैनिक अधिकारी ने तात्या टोपे को फांसी देने के लिए ब्रिटिश सरकार की आलोचना की थी?

(A) कैप्टन शॉवर्स

(B) मेजर बर्टन

(C) कर्नल होम्स

(D) जनरल एच.जी. रॉबर्ट

Answer: A

कैप्टन शॉकर्स का कथन :- इतिहास में तात्या टोपे को फांसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जाएगा और आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किस ने स्वीकृति दी और किस ने पुष्टि की। कैप्टन शॉवर्स 1857 के विद्रोह में उदयपुर के ब्रिटिश रेजिडेंट (एजेंट) थे।  

Q49. राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है?

(A) उत्तर-पूर्व

(B) दक्षिण

(C) दक्षिण-पूर्व

(D) दक्षिण-पश्चिम

Answer: C

Q50. ‘पृथ्वीराज रासो’ का रचनाकार था?

(A) चन्दबरदाई

(B) हरिहर

(C) नागरचन्द

(D) रन्ना

Answer: A

पृथ्वीराज रासो के रचनाकार चंदबरदाई हैं। चंदबरदाई का जन्म 1168 ईस्वी में लाहौर में हुआ। चंदबरदाई पृथ्वीराज चौहान के बचपन के मित्र और उनके राजकवि थे चंदबरदाई इनका वास्तविक नाम पृथ्वीभट्ट था। यह बलिद्दह नाम से प्रसिद्ध थे। इनका सबसे छोटा पुत्र जल्हण था । जिसने पृथ्वीराज रासो के अंतिम 10 समय लिखे थे।


Rajasthan General Knowledge (राजस्थान सामान्य ज्ञान) MCQs

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!