राजस्थान सामान्य ज्ञान MCQ in Hindi

Q11. महाराणा प्रताप के वफादार घोड़े का नाम था?

(A) चेतक

(B) कंठक

(C) मस्त

(D) रामप्रसाद

Answer: A

चेतक की छतरी :- बलीचा गांव (हल्दीघाटी ,राजसमंद)

Q12. किसने हल्दी घाटी के युद्ध (18 जून, 1576 ई०) को मेवाड़ के इतिहास की थर्मोपल्ली‘ कहा है?

(A) जार्ज टामस

(B) कर्नल टॉड

(C) जदुनाथ सरकार

(D) बदायूनी

Answer: B

हल्दीघाटी का युद्ध 18 जून, 1576 को मेवाड़ के राजपूत शासक महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के बीच लड़ा गया था।
NOTE: अबुल फजल ने इसे खमनौर का युद्ध , बदायूंनी ने गोगून्दा का युद्ध कहा है।

Q13. राजस्थान का भीष्म कहा जाता है?

(A) कूवंर चूंडा को

(B) मोकल को

(C) राणा कुम्भा को

(D) महाराणा प्रताप

Answer: A

Q14. उदयपुर की पिछोला झील का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ?

(A) क्षेत्र सिंह

(B) लक्ष सिंह/लाखा

(C) राणा कुम्भा

(D) मोकल

Answer: B

पिछोला झील उदयपुर के पश्चिम में पिछोली गांव के निकट इस झील का निर्माण राणा लखा के काल (14वीं शताब्दी के अंत) में पीछू चिड़िमार बंजारे ने करवाया था। महाराणा उदयसिंह द्वितीय ने इस शहर की खोज के बाद इस झील का विस्तार कराया था। झील में दो द्वीप हैं और दोनों पर महल बने हुए हैं।

Q15. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं?

(A) पं. झाबरमल शर्मा

(B) मुनीजित विजय

(C) विजय सिंह पथिक

(D) अचलेश्वर प्रसाद शर्मा

Answer: A

पंडित झाबरमल्ल शर्मा का जन्म सन् 1888 में राजस्थान के खेतड़ी राज्य के समीप जसरापुर ग्राम में पण्डित रामदयालु के यहां हुआ था।
NOTE: मुख्य रचनाएँ– “राजस्थान और नेहरू-परिवार”

Q16. सर्वप्रथम मराठों का प्रवेश राजपूताना के किस राज्य में हुआ?

(A) कोटा

(B) मेवाड़

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

Answer: A

Q17. भयंकर अकाल जो राजस्थानी लोगों में छप्पनियाँ काल से जाना जाता है, घटित हुआ?

(A) 1899-1900 AD

(B) 1905-1906 AD

(C) 1956-1958 AD

(D) 1888-1889 AD

Answer: A

राजस्थान में अनावृष्टि का मतलब घनघोर अकाल। अन्न, पानी, चारे की दुर्लभता। मानव और मवेशी –सबके जीवन पर संकट। इसका नतीज़ा भुखमरी और महामारी का भयानक दृश्य। राजस्थान में सबसे भयंकर अकाल 1899 ईसवी में पड़ा। उस वर्ष विक्रम संवत 1956 होने के कारण इसे स्थानीय भाषा में छपनिया अकाल के कहा जाता है।

Q18. वह कौन मेवाड़ का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी?

(A) राणा रतन सिंह

(B) महाराणा कुम्भा

(C) राणा सांगा

(D) महाराणा राज सिंह

Answer: B

अचलगढ़ का किला, राजस्थान के सिरोही जिले में माउन्ट आबू नगर में स्थित है

Q19. मेवाड़ के किस शासक के समय में मेवाड़-मुगल संधि (1615 ई०) हुई?

(A) राणा सांगा

(B) राणा प्रताप

(C) अमर सिंह

(D) कर्ण सिंह

Answer: C

मेवाड़ मुगल संधि 5 फरवरी 1615 को महाराणा अमर सिंह और जहांगीर के बीच में हुई थी। मेवाड़ मुगल संधि गोगुंदा में हुई थी, जिसमें की महाराणा अमर सिंह की ओर से शुभकरण और हरिदास झाला उपस्थित हुए थे।

मेवाड़-मुगल सन्धि की शर्तें :- चित्तौड़गढ़ समेत मेवाड़ के वे सारे क्षेत्र महाराणा अमरसिंह को दिये जावें, जिन पर मुगलों का अधिकार हैमहाराणा द्वारा चित्तौड़गढ़ दुर्ग की मरम्मत नहीं करवाई जावेगीमहाराणा अमरसिंह स्वयं मुगल दरबार में कभी भी उपस्थित नहीं होंगे, उनकी जगह कुंवर कर्ण सिंह को भेजा जावेगा।मेवाड़ मुगलों से वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित नहीं करेगा  

Q20. महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया था?

(A) खातोली का युद्ध

(B) सारंगपुर का युद्ध

(C) सिवाना का युद्ध

(D) मालवा का युद्ध

Answer: A

खतोली की लड़ाई 1517 में इब्राहिम लोदी के लोदी साम्राज्य और मेवाड़ राज्य के महाराणा राणा सांगा के बीच लड़ी गई थी। जिस दौरान मेवाड़ विजयी हुआ। इब्राहिम लोदी की हार हुई।

Leave a Comment

x