WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Current Affairs MCQ June 2022

Q31.  ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ का आयोजन राजस्थान के किस शहर में होगा?

(A) बीकानेर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) जयपुर

Answer: D  

6 मई, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर ‘इन्वेस्ट राजस्थान, 2022’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक संबोधित की। ‘इन्वेस्ट राजस्थान, 2022’ का आयोजन जयपुर के सीतापुरा स्थित ‘जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ में 7 और 8 अक्टूबर, 2022 को होगा।

Q32.राजस्थान मरूधरा बैंक को किस संस्थान के सहयोग से 4 मोबाइल एटीएम वैन उपलब्ध करवाई गई है?

(A) राजसिको

(B) नाबार्ड

(C) सेबी

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Answer: B

शिवरामन समिति (शिवरामन कमिटी) की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम 1981 को लागू करने के लिए संसद के एक अधिनियम के द्वारा 12 जुलाई 1982, को नाबार्ड की स्थापना की गयी।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) मुम्बई, महाराष्ट्र अवस्थित भारत का एक शीर्ष बैंक है। इसे “कृषि ऋण से जुड़े क्षेत्रों में, योजना और परिचालन के नीतिगत मामलों में तथा भारत के ग्रामीण अंचल की अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए मान्यता प्रदान की गयी है।

Q33. किस जिले में स्थित ‘मियां का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) बाड़मेर

Answer: D  

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की मौज़ूदगी में राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के बालोतरा इलाके में स्थित ‘मियाँ का बाड़ा’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया। इससे पहले 2018 में इस गाँव का नाम बदलकर मियाँ का बाड़ा से महेश नगर किया गया था, लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला जा सका था। यह गाँव पाकिस्तान के सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले की समदड़ी तहसील में आता है। उल्लेखनीय है कि 2018 में राजस्थान के तीन गाँवों के नाम तत्कालीन भाजपा सरकार ने बदले थे। इसमें मियाँ का बाड़ा गाँव का नाम बदलकर महेश नगर, इस्माइल खुर्द का नाम नाम बदलकर पिचनवा खुर्द और नरपाड़ा को नरपुरा किया गया था।

Q34. मई 2022 में राजस्थान के किस मंत्रालय ने सिलिकोसिस पोर्टल 2022 का शुभारंभ किया?

(A) गृह मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य मंत्रालय

(C) रोजगार मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Answer: D  

5 मई, 2022 को राजस्थान राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने नवीन सिलिकोसिस पोर्टल, 2022 का शुभारंभ किया। राजस्थान न्यूमोकोनियोसिस नीति के अंतर्गत सिलिकोसिस पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता को व्यवस्थित और सरलता से प्रदान करने हेतु ऑटो अप्रूवल आधारित इस पोर्टल को शुरु किया गया है।

Q35. मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के मुताबिक, देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है, जिसने बड़े पैमाने पर 10 गीगावॉट के संचयी सौर प्रतिष्ठानों को पार किया है?

(A) राजस्थान

(B) हरियाणा

(C) महाराष्ट्र

(D) बिहार

Answer: A  

Q36. राज्य में वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना किस जिले में की जा रही है

(A) चूरु

(B) कोटा

(C) नागौर

 (D) बीकानेर

Answer: A

Q37. हाल ही में खबरों में रहा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क प्रदेश के किस जिले में है?

(A) उदयपुर

(B) कोटा 

(C) करौली

(D) अजमेर

Answer: B

Q38. ऑपरेशन समानता” प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?

(A) बूंदी 

(B) कोटा

(C) टोंक

(D) पाली

Answer: A

Q39. हाल ही में पचपदरा, बाड़मेर रिफाइनरी में खोजें गए नए तेल कुएं का नाम क्या है?

(A) दुर्गा

(B) मंगला

(C) ऐश्वर्या

(D) श्रेष्ठा

Answer: A

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में नए तेल क्षेत्र खोजे जाने की घोषणा की है.  ये तेल भंडार उसी रेगिस्तानी क्षेत्र में मिला है. जहां कंपनी का ”प्रचुर तेल क्षेत्र” है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सरकार और हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) को ओएएलपी (खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति) के तहत आने वाले ब्लॉक आरजे-ओएनएचपी-2017/1 में खुदाई किए गए. कुएं डब्ल्यूएम-बेसल डीडी फैन-1 में तेल खोज के बारे में बता दिया है. इस खोज को ”दुर्गा” नाम दिया गया है.

Q40. देश में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण इलाके में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश का कौन सा जिला राज्य में प्रथम रहा?

(A) जयपुर

(B) अजमेर

(C) बाड़मेर 

(D) जोधपुर

Answer: C

Q41. I Am Shakti Yojana शुरू करने वाला राज्य है?

(A) राजस्थान 

(B) मध्य प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer: A

इस योजना की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई है‌। आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं की स्थिति में सुधार किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रदेश की 28 लाख किशोरियां तथा महिलाएं लाभांवित होंगी।

Q42. भारत और ओमान के बीच “इस्टर्न ब्रिज” युद्ध राज्य में कहां हुआ?

(A) बाड़मेर

(B) जोधपुर

(C) जैसलमेर

(D) बीकानेर

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!