Rajasthan Current Affairs MCQ June 2022

Q21. मई 2022 में तीन दिवसीय शिखर पर्व का शुभारंभ किस स्थान पर किया गया?

(A) जयपुर

(B) कुंभलगढ़

(C) माउंट आबू

(D) बीकानेर

Answer: C    

राज्यपाल कलराज मिश्र ने माउंट आबू स्थित राजभवन में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘शिखर पर्व’ का शुभारंभ और ‘शिखर पर्व’ के अंतर्गत लगाई गई ‘हेरिटेज आर्किटेक्ट चित्र प्रदर्शनी’ का लोकार्पण किया। ‘हेरिटेज आर्किटेक्ट चित्र प्रदर्शनी’ में 20 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।

Q22.  मई 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REVP नीति को मंजूरी दे दी है। REVP में E का अर्थ है?

(A) Engine

(B) Electronic

(C) Electric

(D) Empower

Answer: C  

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान इलेक्ट्रिक ह्वीकल पॉलिसी (आरईवीपी) को मंज़ूरी दे दी। साथ ही, ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिये प्रस्तावित एकमुश्त अंशदान और एसजीएसटी पुनर्भरण के लिये 40 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को भी स्वीकृति दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019-20 के बजट में इलेक्ट्रिक ह्वीकल नीति लाने की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार इन वाहनों के क्रेताओं को एसजीएसटी का पुनर्भरण किये जाने के साथ ही, ऐसे वाहनों की खरीद को प्रोत्साहन देने के लिये एकमुश्त अनुदान के रूप में बैटरी क्षमता अनुसार दुपहिया वाहनों को 5 से 10 हज़ार रुपए प्रति वाहन एवं तिपहिया वाहनों को 10 से 20 हज़ार रुपए प्रति वाहन दिया जाएगा।

Q23. मई 2022 में किस संस्थान के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिये राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए है?

(A) राजीविका

(B) राजसिको

(C) राजकिसान

(D) राजजैविक

Answer: A  

राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के लिये राजीविका और राजस्थान राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए। इस एमओयू के तहत राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित जैविक उत्पादों का प्रमाणीकरण राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणीकरण संस्था द्वारा किया जाएगा। राजीविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा आठ ज़िलों के 19 ब्लॉक के 353 गाँवों में 2780 हेक्टेयर में जैविक खेती की जाएगी। इससे इन जैविक उत्पादों की उत्पादक महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन की राह प्रशस्त होने के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान बीज एवं प्रमाणीकरण संस्था स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जैविक खेती व प्रमाणीकरण में तीन वर्ष तक सहयोग प्रदान करेगी।

Q24. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में लव-कुश वाटिकाएं विकसित करने के निर्देश दिये हैं, प्रत्येक वाटिका पर कितनी लागत आएगी?

(A) 1 करोड़ रूपए

(B) 2 करोड़ रूपए

(C) 5 करोड़ रूपए

(D) 10 करोड रूपए

Answer: B  

प्रत्येक ज़िले में लव-कुश वाटिका विकसित करने में लगभग 2-2 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने वन अधिकारियों को वाटिकाओं में वन एवं वन्यजीवों से संबंधित ऐसे मॉडल स्थापित करने के निर्देश दिये, जिनसे बच्चों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की शिक्षा मिल सके। उन्होंने चूरू के तालछापर अभ्यारण्य में वन्यजीव प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र की प्रगति, चंबल घड़ियाल अभ्यारण्य को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने, जोधपुर में ‘पँश्री कैलाश सांखला स्मृति वन’ को शुरू करने, फतेहपुर-सीकर में सिटी नेचर पार्क के निर्माण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की।

Q25. मई 2022 में ‘राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल’ का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) जैसलमेर

Answer: A  

Q26. मई 2022 में राजस्थान के किस स्थान पर ‘राज ओलिव स्टोर का उद्धाटन किया गया है?

(A) दुर्गापुरा, जयपुर

(B) नौखा, बीकानेर

(C) नोहर, हनुमानगढ़

(D) जैतसर, श्री गंगानगर

Answer: A  

राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर के दुर्गापुरा अनुसंधान केंद्र परिसर में ‘राज ओलिव स्टोर’का उद्घाटन किया। ह स्टोर जैविक सब्जियाँ और विभिन्न ओलिव उत्पाद की आम जनता के लिये उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खोला गया है। इसके अतिरिक्त स्टोर में शुद्ध पानी और जैविक सब्जियों के साथ जैतून से बने उच्च ग्रेड शहद, तेल और सिरका भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। इस स्टोर में सब्जियों की आपूर्ति कृषि विभाग के बस्सी स्थित कृषि उत्कृष्टता केंद्र से की जाती है।

Q27. टीबी रोगियों को संबल एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा कौनसी योजना का शुभारंभ किया गया है?

(A) टीबी मुक्त राजस्थान योजना

(B) राजस्थान निक्षय संबल योजना

(C) राजस्थान टीबी स्वास्थ्य योजना

(D) राजस्थान जन स्वास्थ्य टीबी निदान योजना

Answer: B    

राज्य क्षय अनुभाग द्वारा स्वास्थ्य भवन के सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी की अध्यक्षता में राज्य टीबी फोरम की बैठक में इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने ‘राजस्थान निक्षय संबल योजना’ के पोस्टर का विमोचन भी किया।

Q28.  चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो अभियान का संबंध है?

(A) बालिका उच्च-शिक्षा

(B) बालिकाओं में कौशल विकास

(C) बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन

(D) बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण

Answer: C  

जयपुर ज़िला कलेक्टर राजन विशाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय गणगौरी बाज़ार में ‘चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो’ अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की। ज़िला कलेक्टर ने बताया कि नागौर और अलवर ज़िले के बाद जयपुर में इस अभियान की शुरुआत की गई है। ‘चुप्पी तोड़ो-सयानी बनो’ अभियान के तहत ज़िले के 929 विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग एक लाख 30 हज़ार किशोरी बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षित अध्यापिकाओं द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में राज्य सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सैनेटरी नैपकीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। अभियान के तहत कार्यशाला में प्रत्येक छात्रा को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर बुकलेट व प्रत्येक राजकीय विद्यालय में ‘गुड टच बैड टच’ विषय पर पोस्टर एवं बैनर उपलब्ध करवाए गए।

Q29. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2022 का आयेाजन किस शहर में किया गया?

(A) भीलवाड़ा

(B) चित्तौड़गढ़

(C) अलवर

(D) जयपुर

Answer: D  

जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र पर आयोजित दस दिवसीय राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, 2022 का समापन हो गया। इसकी शुरूआत 30 अप्रैल को हुई थी। इस मेले में कारोबार एवं डिसप्ले की दृष्टि से समितियों को पुरस्कृत किया गया है। इनमें बिक्री के आधार पर शीर्ष संस्थाओं में प्रथम स्थान पर कॉनफैड, द्वितीय स्थान पर तिलम संघ व तृतीय स्थान पर जयपुर डेयरी रहा। क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में प्रथम स्थान भीनमाल, दूसरा स्थान मथानिया एवं तीसरा स्थान आबूरोड का रहा। इसी तरह से ज़िला उपभोक्ता भंडारों की श्रेणी में कोटा, उदयपुर व जोधपुर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Q30. राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जायेगा?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) जयपुर

Answer: D 

Leave a Comment

x