Rajasthan Current Affairs MCQ June 2022

Q11. राजा मोरध्वज की नगरी गढ़मोरा राजस्थान के किस जिले में है?

(A) जयपुर

(B) टोंक

(C) भरतपुर

(D) करौली

Answer: D  

राजस्थान सरकार ने राज्य के करौली ज़िले में राजा मोरध्वज की नगरी गढ़मोरा में विकास कार्य और ऐतिहासिक स्थलों के रखरखाव के लिये पौने दो करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है। इस कार्य के लिये सरकार ने पुरातत्त्व विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया है।

Q12. विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा विशेष थीम क्या दी गई है?

(A) ओनली वन अर्थ

(B) सिंगल यूज प्लास्टिक पर पर प्रतिबंध

(C) जैव विविधता

(D) पर्यावरण पुनरुत्थान

Answer: B

Q13. CSE रिपोर्ट के अनुसार सेहत, शिक्षा व जीवन शैली में गरीब राज्यों की श्रेणी में राजस्थान का कौन -सा स्थान है?

(A) तीसरा

(B) छठा

(C) दूसरा

(D) चौथा

Answer: B

Q14. आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान की ओर से 33 वां वृक्ष बंधु पुरस्कार किस संस्थान को दिया गया है?

(A) काजरी, जोधपुर

(B) आफरी, जोधपुर

(C) राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केंद्र अजमेर

(D) ग्रामीण विकास चेतना संस्थान, बाड़मेर

Answer: B

शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (Arid Forest research Institute / AFRI) की स्थापना भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के तहत सन् 1985 में राजस्थान के जोधपुर जिले में की गई थी। यह संस्थान भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद्, देहरादून के अधीनस्थ भारत भर में फैले हुवे 8 अनुसंधान संस्थानों में से एक है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान, गुजरात राज्यों तथा दादरा नगर हवेली केन्द्र शासित प्रदेश के गर्म शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क क्षैत्रों में वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा वानिकी के क्षैत्रों में ऐसी तकनीके विकसित करना है जिससे वानस्पतिक क्षैत्र बढ़े एवं जैव विविधता का संरक्षण भी हो।

Q15. एशियाई अंडर–18 महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कप्तान किसे चुना गया है?

(A) कविता सुथार

(B) सविता पुनिया

(C) खेनवार रक्षा

(D) राठी तनु

Answer: A

14वीं एशियाई महिला अंडर-18 वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम (Rajasthan In Volleyball Team) की घोषणा कर दी गई है। राजस्थान की कविता को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी (Girl from Rajasthan To lead Volleyball Team) गई है. इस चैंपियनशिप का आयोजन थाईलैंड में 6 जून से 13 जून तक होगा जहां एशिया महाद्वीप के विभिन्न देशों से आई टीमें भाग लेंगी. इस चैंपियनशिप का आयोजन एशियाई वॉलीबॉल महासंघ की ओर से किया जा रहा है. कविता हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं।

Q16. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट में दो नए जज नियुक्त किए गए है, वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट  में जजों की संख्या कितनी है?

(A) 23

(B) 50

(C) 27

(D) 15

Answer: C

कुलदीप माथुर व शुभा मेहता के रूप में राजस्थान हाई कोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं। इनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट में अब कुल 27 जज हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी न्यायाधीशों के 23 पद रिक्त रहेंगे।

Q17. ‘राज स्किल–2022 प्रतियोगिता  का आयोजन किस विभाग द्वारा किया जाएगा?

(A) पर्यटन विभाग

(B) वित्त विभाग

(C) जलवायु एवं पर्यावरण विभाग

(D) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग

Answer: D

Q18. ‘मिट्टी बचाओ अभियान’ के लिए सदगुरु के साथ MoU करने वाला राजस्थान भारत का कौन -सा राज्य है?

(A) दूसरा

(B) पहला

(C) तीसरा

(D) चौथा

Answer: A

राजस्थान में उपजाऊ भूमि के मरुस्थलीकरण को रोककर और पलट कर मिट्टी को बचाने के लिए पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय व कृषि मंत्रालय ने ईशा फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला राजस्थान भारत का दूसरा राज्य बन गया है। गुजरात राज्य मिट्टी बचाने के लिए मझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला भारतीय राज्य बना। मिट्टी बचाओ अभियान का लक्ष्य दुनिया भर में नागरिकों को अपने देशों में मिट्टी के विनाश को रोकने के समर्थन में अपनी आवाज उठाने को प्रेरित करना है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से मिट्टी को पुनर्जीवित करने के लिए पर्यावरणीय रूप से स्थायी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया।

Q19. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, नवीनीकृत सिंथेटिक हॉकी एस्ट्रोटर्फ और बैडमिंटन इंडोर हॉल का लोकार्पण किसने किया?

(A) अशोक गहलोत

(B) कलराज मिश्र

(C) अमीत शाह

(D) सुनीता पूनियां

Answer: A 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में राजस्थान के पदक विजेताओं तथा एशियन गेम्स, 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही खिलाड़ियों के लिये 2 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं के साथ अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डीज को स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक पदक विजेताओं को 25-25 बीघा नि:शुल्क भूमि आवंटित करने तथा गुरु वशिष्ठ और महाराणा प्रताप अवार्डीज को मिलने वाली पुरस्कार राशि को बढ़ाने की घोषणा भी की।

Q20.  2022-23 के बजट में घोषित राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन के तहत स्थापित होने वाली प्रथम 100 मिलेट्स प्रसंस्करण इकाईयों को पात्र परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम………. लाख रूपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाएगा –

(A) 20 लाख रूपए

(B) 30 लाख रूपए

(C) 40 लाख रूपए

(D) 55 लाख रूपए

Answer: C 

Leave a Comment

x