Rajasthan Current Affairs MCQ June 2022 (राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2022): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2022 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2022
आज का हमारा यह आर्टिकल RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। करंट अफेयर्स सिलेबस का सबसे महत्वपूर्ण खंड है।
Q1. अजमेर की किस महिला को फोर्ब्स एशिया की टॉप-30 सफल लोगों की सूची में शामिल किया गया है?
(a) छवि जैन
(b) गौरी माहेश्वरी
(c) शैली गर्ग
(d) मोना राठौड़
Answer: C
अजमेर जिले के कस्बे नसीराबाद की बेटी शैली गर्ग ने ये कमाल सिर्फ 30 साल की कम उम्र में किया है। शैली को मां पहले डॉक्टर बनाना चाहती थीं, लेकिन शैली की मैथ्स अच्छी थी तो इंजीनियरिंग चुनी। उनका मेन काम कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का है।
Q2. राज्य सरकार ने ‘राजस्थान वर्चुअल स्पोर्ट्स (विनियमन) विधेयक’ का मसौदा तैयार किया है, इसमें प्रस्तावित खेल आयोग में कितने सदस्य होंगे?
(a) नौ
(b) सात
(c) पाँच
(d) तीन
Answer: D
प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग कारोबार को रेग्युलेट करने के लिए राज्य सरकार ने ‘राजस्थान वर्चुअल स्पोर्ट्स (विनियमन) विधेयक’ का मसौदा जारी किया है। इसके तहत वर्चुअल ऑनलाइन खेल आयोग का गठन, लाइसेंस और विज्ञापन संबंधी उल्लंघन पर 2 लाख और बिना लाइसेंस काम करने पर प्रति दिन 4 लाख रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अभी तक ऑनलाइन गेमिंग पर जुर्माने नहीं है।
खेल आयोग के सदस्यों में तीन सदस्य होंगे। इनमें एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश और खेल और खेल संघों के क्षेत्र में व्यापक अनुभव वाला व्यक्ति शामिल होगा।
अन्य प्रावधान
- गेमिंग कंपनियों को राज्य में कारोबार करने के लिए लेना होगा लाइसेंस। लाइसेंस 10 वर्ष के लिए वैध होगा।
- लॉटरी का संचालन इसके दायरे में नहीं आएगा। जुआ अध्यादेश का कोई भी हिस्सा अधिनियम के तहत लाइसेंसधारी द्वारा पैसे या मूल्यवान सुरक्षा के लिए वर्चुअल ऑनलाइन स्पोर्ट्स की पेशकश पर लागू नहीं होगा।
- विधेयक केवल केवल फंतासी गेम्स के लिए होगा। स्किल गेम्स को मसौदे में शामिल नहीं किया गया है।
Q3. महाराष्ट्र के पुणे स्थित नेशनल डिफेंस अकादमी में हुए दीक्षांत समारोह में किसे राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) अभिलाषा बराक
(b) अभिमन्यु सिंह
(c) मनोज सिंह
(d) पांकज कुमार सिंह
Answer: B
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
- आदर्श वाक्य: सेवा परमो धर्म:
- स्थापित – 7 दिसम्बर 1954
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय सशस्त्र सेना की एक संयुक्त सेवा अकादमी है, जहां तीनों सेवाओं, थलसेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को उनके संबंधित सेवा अकादमी के पूर्व-कमीशन प्रशिक्षण में जाने से पहले, एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। यह महाराष्ट्र में पुणे के करीब खडकवासला में स्थित है।
Q4. देश का पहला हाइब्रिड पवन और सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ शुरू किया जा रहा है?
(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जोधपुर
(d) बीकानेर
Answer: A
अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड (Adani Hybrid Energy Jaisalmer One Limited) ने जैसलमेर में पवन व सौर ऊर्जा के मेल वाला हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है। कंपनी का कहना है कि यह देश में अपनी तरह का पहला हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयंत्र है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कंपनी एएचईजेओएल ने जैसलमेर में 390 मेगावॉट का हाइब्रिड ऊर्जा संयंत्र चालू किया है।
Q5. राज्य बजट 2022-23 में प्रस्तावित नेहरू यूथ ट्रांजिट फैसिलिटेशन सेंटर के प्रस्ताव को मांजूरी देदी गई है, इसका निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) धौलपुर हाउस, नई दिल्ली
(b) उदयपुर हाउस, नई दिल्ली
(c) बीकानेर हाउस, नई दिल्ली
(d) जयपुर हाउस, नई दिल्ली
Answer: B
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के विद्यार्थियों को राहत प्रदान करने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने दिल्ली स्थित उदयपुर हाउस में 330 करोड़ रूपए की लागत से ‘नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर‘ के निर्माण और संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। हॉस्टल बनने से दिल्ली में रहकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और करिअर काउंसलिंग लेकर भविष्य संवारने वाले राजस्थान के अल्प आय वर्ग के 500 विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी।
Q6. IIT, जोधपुर ने किस विश्व विद्यालय के साथ मिलकर माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य हेतु एक नया प्रोग्राम विकसित किया है?
(a) Deakin University, Australia
(b) University of Western Australia (UWA), Australia
(c) Western Michigan University, USA
(d) University of Oxford, UK
Answer: C
Q7. वन विभाग के अनुसार राज्य का पांचवा टाइगर रिजर्व किसे बनाने पर तैयारी चल रही है?
(b) रणथम्बौर अभयारण्य
(c) सरिस्का अभयारण्य
(d) कैलादेवी अभयारण्य
Answer: D
Q8. किस राज्य ने गर्भवती महिलाओं के लिए ‘आंचल’ नामक एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल योजना शुरू की?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) उत्तराखण्ड
Answer: A
राजस्थान ने गर्भवती महिलाओं के लिए करौली जिले में एक विशेष स्वास्थ्य देखभाल योजना ‘आंचल’ शुरू की। इस अभियान के दौरान 13,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन के स्तर के लिए परीक्षण किया गया और उन्हें सही दवाएं लेने की सलाह दी गई। इस अभियान के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि जिले में सहायक नर्स मिडवाइफ और आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के साथ लगातार संपर्क में रहें।
Q9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) असम
(D) राजस्थान
Answer: D
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेलों के विकास के लिए बड़े फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ खेले जाते हैं, उसी तरह राज्य सरकार भी खेलों के प्रोत्साहन में दूरदृष्टि के साथ फैसले ली रही हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि पदक विजेताओं के लिए प्रोत्साहन राशि में लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी।
Q10. स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च की गई राशि और उसके प्रभाव का अनुमान लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मदद से स्वास्थ्य खातों को संस्थागत बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा राज्य है?
(A) उड़ीसा
(B) उत्तराखंड
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer: D
राजस्थान राज्य भारत का पहला राज्य है जिसने स्वास्थ्य क्षेत्र पर खर्च की गई राशि और उसके प्रभाव का अनुमान लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मदद से स्वास्थ्य खातों को संस्थागत रूप दिया है।