WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के संत एवं सम्प्रदाय से संबंधित प्रश्न (MCQ)

Q21. राजस्थान का ‘उत्तर तोताद्रि कहलाता है?

(A) मण्डोर

(B) अर्बूद पर्वत

(C) गलता

(D) बणेश्वर

 Answer: C  

गलता मन्दिर राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित एक हिन्दू धार्मिक स्थल है। यह सूरजपोल के बाहर, पहाड़ी की घाटी में स्थित एक रमणीक स्थान है, जहाँ किवदंती के अनुसार प्राचीन समय में गालव ऋषि का आश्रम था, जिनके नाम पर यह स्थान ‘गलता’ कहलाता है। पहाड़ी के ऊपर ‘गालवी गंगा’ का झरना है। NOTE: सावन और कार्तिक मास में यहाँ पवित्र कुण्डों में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं।

Q22. नागौर किस सूफी संत की दरगाह के लिए प्रसिद्ध है?

(A) हमीमुद्दीन

(B) निजामुद्दीन औलिया

(C) सलीम चिश्ती

(D) ख्याजा मोईनुद्दीन चिश्ती

Answer: A  

  • हमीदुद्दीन नागौरी (1192-1274 ई.) ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के शिष्य थे। यद्यपि इनका जन्म दिल्ली में हुआ था, लेकिन इनका अधिकांश समय नागौर, राजस्थान में ही व्यतीत हुआ था।
  • हमीदुद्दीन नागौरी सुहरावर्दिया सिलसिले से जुड़े थे। नागौर से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ‘सुवाल‘ नामक गाँव में इन्होंने खेती भी की।

Q23. ‘संन्यासियों के सुल्तान (सुल्तान-उत-तारकीन) के नाम से किसे जाना जाता है?

(A) गुल्हाम खां

(B) हमीद्-उद्-दीन नागौरी

(C) ख्याजा मुईनुद्दीन चिश्ती

(D) लाल गिरी

Answer: B  

Q24. संत जांभोजी का जन्म स्थल कौनसे जिले में है?

(A) नागौर

(B) बाड़मेर

(C) जोधपुर

(D) बीकानेर

 Answer: A  

  • गुरुदेव जांभोजी का जन्म 1451 ईस्वी की भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को पीपासर गांव (नागौर, राजस्थान में) हुआ था। उनके पिता लोहट जी, पंवार वंश के राजपूत थे तथा माता हंसा देवी थी।गुरू जम्भेश्वर बिश्नोई संप्रदाय के संस्थापक थे। ये जाम्भोजी के नाम से भी जाने जाते है।
  • उन्होंने विश्नोई संप्रदाय की स्थापना करते हुए 29 नियम दिए थे। उन्ही 29 नियमों के कारण उनके इस संप्रदाय को बिश्नोई (20+9 = बीस+नौ) नाम दिया गया था।

Q25. सूची-1 व सूची-2 का मिलान किजिए-

सूची-                        सूची-2

अ. द्वारीकाधीश                 1. कोटा

ब. श्रीनाथजी                      2. नाथद्वारा

स. मथुराधीश                    3. जयपुर

द. गोविन्द देवजी                4. कांकरोली

कूट- अ,  ब,  स,   द

(A)   4,   2,    1,   3

(B)  3,   2,    4,    1

 (C)  1,  2,   3,   4

 (D)  2,  3,   1,   4

Answer:  A 

Q26. संत मीराबाई के बचपन का नाम क्या था?

(A) पेमल

(B) निहाल दे

(C) अंजना देवी

(D) रत्नावती

Answer: A  

  • मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ। संत रैदास या रविदास मीराबाई के गुरु थे। चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज इनके पति थे
  • NOTE: मीरा बाई के बचपन का नाम पेमल था और तेजाजी की पत्नी का नाम भी पेमल था

Q27. सुमेलित किजिए?

सम्प्रदाय                 प्रमुख पीठ

अ. गूदड सम्प्रदाय               1. जोधपुर

ब. नवल सम्प्रदाय               2. दांतडा(भीलवाड़ा)

स. चरणदासी                    3. सम्प्रदाय दिल्ली

द. अलखिया सम्प्रदाय          4. बीकानेर

कूट- अ, ब, स, द

(A)   1,  2,  3,  4

(B)  2,  1,  3,  4

(C)  2,  3,  1,  4

(D)  1,  4,  3,  2

Answer: B  

Q28. ‘अलखिया सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?

(A) लाल गिरी

(B) कृपाराम

(C) चरण दास

(D) संत दास जी

Answer: A  

Explanation: अलखिया संप्रदाय की स्थापना लालगिरी ने की थी। चुरू जिले के सुलखिया गांव में जन्में स्वामी लाल गिरी द्वारा प्रवर्तित इस निर्णुण भक्ति संप्रदाय की प्रमुख पीठ बीकानेर में है। अलख स्तुति प्रकाश इस संप्रदाय का प्रमुख ग्रंथ है। लालगिरी के कु्ंडलिए प्रसिद्ध हैं। स्वामी लाल गिरी की समाधि गलता जी पर है।

Q29. सहजोबाई का गुरू कौन था?

(A) लालदास

(B) कृपाराम

(C) रामचरण

(D) चरणदास

Answer: D  

  • संत चरणदास जी की शिष्या। इनकी रचनाओं का संग्रह ‘सहजप्रकाश‘ के नाम से प्रकाशित है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!