Q41. सन्त पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन क्या था?
(A) मूर्ति पूजा
(B) भक्ति
(C) तपस्या
(D) यज्ञ
Answer: B
Q42. निम्नांकित संतों को उनकी जाति से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिये गये सही कूट का चयन कीजिए –
संत जाति
अ. जसनाथ 1. पठान
ब. लालदास 2. जाट
स. रज्जब 3. मिरासी
द. बखना 4. मेव
कूट – अ, ब, स, द
(A) 4, 3, 2, 1
(B) 2, 4, 1, 3
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 1, 2, 3, 4
Answer: B
Q43. संत लालदास के सम्बन्ध में कौन सा तथ्य असत्य है?
(A) ‘लालदास की वाणी’ नामक ग्रन्थ दो भागों में विभाजित है।
(B) इनका जन्म मेवात प्रदेश में हुआ था।
(C) ये शादीशुदा थे।
(D) 1688 ई. में इनका देहान्त हुआ।
Answer: D
- इन्होंने अपना अंतिम समय भरत जिले के नंगला गांव में व्यतीत किया था वहीं पर 1705 में इनकी मृत्यु हुई थी और अलवर जिले के शेरपुरा गांव में इनकी समाधि स्थल बनाया गया है शेरपुर गांव में वर्ष में दो बार लाल दास जी के मेले का आयोजन होता है
Q44. निम्नलिखित में से कौन निरंजनी सम्प्रदाय के संस्थापक थे?
(A) संत निरंजन नाथ
(B) संत रामदास
(C) संत रामचरण
(D) संत हरिदास
Answer: D
Q45. कौन सा युग्म गलत सुमेलित है?
(A) पाबूजी- कोलू
(B) तेजाजी- खरनाल
(C) मल्लीनाथजी- गागरोण
(D) रामदेवजी- रावदेवरा
Answer: C
- मल्लीनाथ जी का जन्म बाड़मेर (राजस्थान) जिले के सिवाणा के गोपड़ी गांव में हुआ था
Q47. ‘शक्कर पीर बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध हजरत हाजिब शक्कर बादशाह की दरगाह स्थित है?
(A) नागौर
(B) नरहड
(C) गलियाकोट
(D) सरवाड़
Answer: B
- नरहड गांव झुंझुनु जिले मैं स्थित है नरहर में पीर बाबा की दरगाह है
Q48. राजस्थान के प्रमुख संत तथा उनके द्वारा स्थापित सम्प्रदायों के सम्बन्ध में कौन से युग्म सही हैं?
अ. रामचरणजी – राम स्नेही सम्प्रदाय(शाहपुरा)
ब. लालगिरिजी – अलखिया सम्प्रदाय
स. हरिदासजी – निरंजनी सम्प्रदाय
द. संतदासजी – गूदंड़ सम्प्रदाय
अपने उत्तर निम्न कूटों की सहायता से दीजिए –
(A) मात्र अ और स सही हैं।
(B) मात्र अ और ब सही हैं।
(C) मात्र अ, स और द सही हैं।
(D) अ, ब, स और द सभी युग्म सही हैं।
Answer: D
Q49. सलेमाबाद में निम्बार्कचार्य पीठ की स्थापना किसने की?
(A) हरिव्यास देव
(B) परशुराम देव
(C) नारायण देव
(D) हरिवंश देव
Answer: B
Q50. निम्न को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये –
संत जन्म स्थान
अ. रामदास 1. डेहरा
ब. जसनाथ 2. जैतारण
स. दरियाव 3. कतरियासर
द. चरणदास 4. बीकमकोर
कूट – अ, ब, स, द
(A) 4, 3, 2, 1
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 1, 4, 3, 2
Answer: A