WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार (सांचौर)

राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार सांचौर): इस लेख में हम राजस्थान के कंजर्वेशन रिजर्व (संरक्षित क्षेत्र) के बारे में बात करेंगे। हाल ही में एक नए कंजर्वेशन रिजर्व को मान्यता दी गई है, उसकी भी व्याख्या इसमें की गई है। सामान्यतया राजस्थान के भूगोल से संबंधित प्रश्नों में “वन्य जीव व अभयारण्य” टॉपिक से यहां से प्रश्न आने की पूरी संभावना है।

राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार (जालोर)-https://myrpsc.in

25 अप्रैल 2022 को राजस्थान सरकार द्वारा सांचौर जिले की चितलवाना तहसील की खेजडिय़ाली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रणखार को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 36क के तहत राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व (संरक्षण आरक्षित) घोषित किया गया है।

रणखार ग्राम की 7288.61 हैक्टेयर राजस्व व वनभूमि को पारिस्थिकीय एवं प्राणी जातीय, वनस्पति, भू-संरचना सम्बंधित, नैसर्गिक एवं प्राणीशास्त्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया है।

  • इस क्षेत्र में जंगली गधे, चिंकारा, जंगली बिल्ली और जरख बहुतायत में पाए जाते है।
  • यह एक रण क्षेत्र है, जो कच्छ रण के हैबिटाट के समरूप है।
  • गुजराती जंगली गधे घुड़खर के लिए यह क्षेत्र प्रसिद्ध है।
  • विश्व में जंगली गधे की तीन प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • भारतीय जंगली गधे को खुर या घुधखुर के नाम से भी जाना जाता है। यह जंगली गधे की उप-प्रजाति में से एक है और इसका वैज्ञानिक नाम इक्वस हेमिओनस खुर है।

NOTE: हाल ही में शाहाबाद तलाई – बारा, बीड घास फुलिया खुर्द – भीलवाड़ा, बाघदड़ा क्रोकोडाइल – उदयपुर, वाडाखेडा – सिरोही को भी कंजर्वेशन रिजर्व में शामिल किया है,

हाल ही में झालाना-आमागढ़ (जयपुर) को कंजर्वेशन रिजर्व किया घोषित ,राज्य के 29वें कंजर्वेशन रिजर्व के तौर पर अधिसूचना जारी-इस तरह से वर्तमान में कुल मिलाकर 21 कंजर्वेशन रिजर्व हो गए हैं।

राजस्थान में संरक्षण रिज़र्व (कंज़र्वेशन रिज़र्व) संरक्षित क्षेत्र

क्रमसंरक्षण रिज़र्वक्षेत्रफ़ल (वर्ग की. मी.)जिले
1बीसलपुर48.31टोंक
2जोड़ बीड़ गढ़वाला56.4बीकानेर
3सुंधा माता117.4जालोर, सिरोही
4गुढ़ा बिश्नोई2.31जोधपुर
5शाकम्बरी131सीकर,झुंझुनू
6गोगेलाव3.58नागौर
7बीड़ झुंझुनू10.4झुंझुनू
8रोटू0.72नागौर
9जवाई बांध19.78पाली
10उम्मेद गंज2.78कोटा
11बसियांल-खेतड़ी70.18झुंझूनू
12बांसियाल खेतड़ी बागोर39.66झुंझूनू
13जवाई बांध लैपर्ड61.98पाली
14मनसा माता102.31झुंझुनु
15शाहबाद के जंगल189.03बारां
16रणखार72.8जालौर
17 शाहाबाद तलाई 178.84 बारां
18 बीड घास फुलिया खुर्द 0.8579 भीलवाड़ा
 19 बाघदड़ा क्रोकोडाइल 3.6871 उदयपुर
 20 वाड़ाखेड़ा 43.31 सिरोही

Related Post

राजस्थान के आखेट (शिकार) निषिद्ध क्षेत्र

1 thought on “राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व – रणखार (सांचौर)”

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!