Rajasthan Current Affairs MCQ April 2022

Q31. राजस्थान गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किस संस्था द्वारा किया गया?

(A) ललित कला अकादमी

(B) संगीत नाटक अकादमी

(C) संस्कृति युवा संस्था

(D) पश्चिमी कला संस्कृति क्षेत्र

Answer: C

Q32. हाल ही में राजस्थान के ____ ज़िले के ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ में अफ्रीका की ‘बोमा तकनीक’ का प्रयोग किया गया?

(A) भरतपुर

(B) चूरू

(C) कोटा

(D)  प्रतापगढ़

Answer: A

Q33. देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण प्राप्त करने वाले पहले पैरा-एथलीट कौन बने हैं?

(A) दीपा मलिक

(B) देवेन्‍द्र झाझरिया

(C) अवनि लेखरा

(D) सिंहराज अधाना

Answer: B

Q34. हाल ही में लॉन्च किए गए इंद्रधनुष 4.0 का उद्देश्य किस वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना है?

(A) बच्चे

(B) गर्भवती महिला

(C) 1 और 2 दोनों

(D) बुज़ुर्ग

Answer: C

Q35. आंगनबाड़ी केन्द्रों को नंद घर के रूप में विकसित करने हेतु राजस्थान सरकार ने किस फाउण्डेशन के साथ समझौता किया है?

(A) राजघर हिराचंद फाउण्डेशन

(B) अनिल अग्रवाल फाउण्डेशन

(C) राजश्री व्यास फाउण्डेशन

(D) राजस्थान जन कल्याण फाण्डेशन

Answer: B

Q36. ‘ऑपरेशन अस्मिता का संबंध किससे संबंधित है?

(A) बाल विवाह को रोकने

(B) विधवा विवाह को बढ़ावा देने

(C) देह व्यापार कुरीति को समाप्त करने

(D) बाल शिक्षा और पोषण से संबंधित

Answer: C

Q37. राजस्थान ललित कला अकादमी कहां स्थित है?

(A) जयपुर

(B) बीकानेर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

Answer: A

Q38. राजस्थान में किस वर्ष तक सभी ग्रामीण परिवारों को हर घर जल कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2025

Answer: C

Leave a Comment

x