Q11. जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन से जोड़ने के मामले में देश में राज्य का कौन-सा स्थान है?
(a) 27 वां
(b) 25 वां
(c) 21 वां
(d) 28 वां
Answer: D
Q12. 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रदेश के किस खिलाड़ी ने S-6 वर्ग में रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया है?
(a) अजय देवंदा
(b) जगदीश तेली
(c) लखन सिंह
(d) पिंटू गहलोत
Answer: D
- व्याख्या: जोधपुर के पैरा ओलिंपिक तैराक पिंटू गहलोत का चयन एशियन पैरा गेम्स में हो गया है। पिंटू ने उदयपुर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप के एस-6 वर्ग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही एशियन पैरा गेम्स में सलेक्शन होने के बाद अब वह स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंप में प्रशिक्षण लेंगे।
Q13. पर्यटन विभाग द्वारा उदयपुर में मेवाड़ महोत्सव-2022 का आयोजन कब किया जा रहा है?
(a) 4 से 6 अप्रैल, 2022
(b) 9 से 12 अप्रैल, 2022
(c) 16 से 6 अप्रैल, 2022
(d) 8 से 10 अप्रैल, 2022
Answer: A
Q14. राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान’ पुरस्कार से किस उपक्रम को सम्मागनत किया है?
(a) हिन्दुस्तान जिंक
(b) राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC)
(c) राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम
(d) राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास विनियोग निगम (RIICO)
Answer: A
Q15. राज्य खनन एवं पेट्रोलियम विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के के दौरान प्रदेश में रिकार्ड कितनी प्राकृतिक गैस का उत्पादन हुआ है?
(a) 384.54 मिलियन क्यूबिक मीटर
(b) 1320 मिलियन क्यूबिक मीटर
(c) 1182 मिलियन क्यूबिक मीटर
(d) 1570 मिलियन क्यूबिक मीटर
Answer: D
Q16. हाल ही में राजस्थान के किस जिले में वर्ष 2023 में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन होगा?
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Answer: B
- मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन करने जा रहा हैं।
Q17. राजस्थान के तापीय विद्युतगृहों को किस राज्य से कोयला मिलेगा?
(a) महाराष्ट्र
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ
(d) मध्य प्रदेश
Answer: C
Q18. हाल ही में प्रदेश के किस लोक कलाकार को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) लाखा खाँ
(b) अनवर खाँ
(c) गाज़ी खाँ बरना
(d) रमजान खाँ
Answer: C
संगीत नाटक अकादमी अवार्ड
9 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा राजस्थान के गाज़ी खान बरना को लोक संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिये संगीत नाटक अकादमी अवार्ड प्रदान किया गया।
प्रमुख बिंदु
- गाज़ी खान बरना राजस्थान के जैसलमेर ज़िले से संबंधित हैं।
- इन्होंने राजस्थानी लोक संगीत की मांगणियार परंपरा की समृद्ध विरासत को आत्मसात् किया है।
- वर्तमान में इनकी प्रसिद्धि एक मँजे हुए खड़ताल वादक की है।
- लोककला के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2002 में इन्हें राजस्थान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Q19. राज्य का कौन-सा शहर देश के उन पहले 13 शहरों में शामिल हो गया है, जहाँ 5-जी मोबाइल तकनीक की लॉन्चिंग सबसे पहले होगी?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) कोटा
Answer: B
- 5जी को पांच अलग अलग तकनीकों का संगम भी कहा जा रहा है. इनमें मिलीमीटर वेब्स, स्मॉल सेल, मैसिव माइमो, बीमफॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स शामिल हैं.
Q20. नीति आयोग द्वारा जारी ‘राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक (SECI) –2022’ में ओवर ऑल राजस्थान किस रैंक पर है?
(a) 24 वीं
(b) 17 वीं
(c) 25 वीं
(d) 23 वीं
Answer: C
राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक
- हाल ही में नीति आयोग ने राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक (State Energy and Climate Index- SECI) लॉन्च किया। यह पहला सूचकांक है जिसका उद्देश्य जलवायु और ऊर्जा क्षेत्र में राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा किये गए प्रयासों को ट्रैक करना है।
- सूचकांक के मापदंडों को जलवायु परिवर्तन और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिये भारत के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
वर्गीकरण: SECI स्कोर के परिणाम के आधार पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है- फ्रंट रनर, अचीवर्स और एस्पिरेंट्स।
- शीर्ष प्रदर्शनकर्त्ता: गुजरात, केरल और पंजाब को नीति आयोग के SECI में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन राज्यों के रूप में चुना गया है।
- छोटे राज्यों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन राज्य हैं: गोवा, त्रिपुरा और मणिपुर।
- असंतोषजनक प्रदर्शन: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड राज्यों को सबसे नीचे रखा गया।