Q51. मीणा जनजाति की उत्पत्ति का मुख्य स्त्रोत ‘मीणा पुराण’ ग्रन्थ के रचयिता हैं?
(A) तरूण सागरजी
(B) मगन सागर जी
(C) मुनी बुद्धि सागरजी
(D) हरिभद्र सुरी
Answer: B
Q52. आदिवासियों द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि के लिए योग्य बनाया जाता है –
(A) मिश्रित कृषि
(B) वालरा कृषि
(C) गहन कृषि
(D) सघन कृषि
Answer: B
Q53. निम्न में से कौनसे विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित नहीं है-
1. संशोधित क्षेत्र – विकास उपागम तथा कलस्टर योजना
2. राजस्थान आजीविका मिशन
3. मेवात, डांग तथा मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
4. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
कूट –
(A) केवल 1
(B) 1 और 2
(C) 1, 2 और 3
(D) 2, 3 और 4
Answer: D
Q54. भील समाज का वह त्यौहार जिसमें भील युवक-युवतियां अपना जीवन साथी चुनते हैं-
(A) गवरी
(B) भगोरिया
(C) धीगागवर
(D) ग्यारसी रेवारी
Answer: B
Q55. भील समाज के स्त्री-पुरूष शरीर पर चित्रांकन करवाते हैं जिसे कहा जाता है?
(A) अटक
(B) डाम
(C) गोदना
(D) नोतरा
Answer: C
Q56. राजस्थान की वह जनजाति, जो अपने विवादों का निपटारा ‘हरिजन’ से करवाती है-
(A) कंजर
(B) सांसी
(C) कथौड़ी
(D) डामोर
Answer: B
Q57. ‘हेलरू’ क्या है?
(A) आभूषण
(B) प्रथा
(C) संस्था
(D) गोत्र
Answer: C
Q58. गरासिया जनजाति में प्रचलित श्रेष्ठ विवाह, जो हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार होता है-
(A) पहरावणी
(B) ताणना
(C) मोरबन्धिया
(D) आटा-साटा
Answer: C
Q59. मीणा का अर्थ है-
(A) वनवासी
(B) मछुआरे
(C) मासाहारी
(D) मछली
Answer: D
Q60. ‘रूख भायला’ का अर्थ है-
(A) वृक्ष-रोपणा
(B) वृक्ष-मित्र
(C) वृक्ष-क्षेत्र
(D) वृक्ष-सिंचना
Answer: B