WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q51. मीणा जनजाति की उत्पत्ति का मुख्य स्त्रोत ‘मीणा पुराण ग्रन्थ के रचयिता हैं?

(A) तरूण सागरजी

(B) मगन सागर जी

(C) मुनी बुद्धि सागरजी

(D) हरिभद्र सुरी

Answer: B

Q52. आदिवासियों द्वारा उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में वनों को काटकर भूमि को किस प्रकार की कृषि के लिए योग्य बनाया जाता है –

(A) मिश्रित कृषि

(B) वालरा कृषि

(C) गहन कृषि

(D) सघन कृषि

Answer: B

Q53. निम्न में से कौनसे विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित नहीं है-

1. संशोधित क्षेत्र – विकास उपागम तथा कलस्टर योजना

2. राजस्थान आजीविका मिशन

3. मेवात, डांग तथा मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम

4. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

कूट –

(A) केवल 1

(B) 1 और 2

(C) 1, 2 और 3

(D)  2, 3 और 4

Answer: D

Q54. भील समाज का वह त्यौहार जिसमें भील युवक-युवतियां अपना जीवन साथी चुनते हैं-

(A) गवरी

(B) भगोरिया

(C) धीगागवर

(D) ग्यारसी रेवारी

Answer: B

Q55. भील समाज के स्त्री-पुरूष शरीर पर चित्रांकन करवाते हैं जिसे कहा जाता है?

(A) अटक

(B) डाम

(C) गोदना

(D) नोतरा

Answer: C

Q56. राजस्थान की वह जनजाति, जो अपने विवादों का निपटारा ‘हरिजन’ से करवाती है-

(A) कंजर

(B) सांसी

(C) कथौड़ी

(D) डामोर

Answer: B

Q57.  ‘हेलरू क्या है?

(A) आभूषण

(B) प्रथा

(C) संस्था

(D) गोत्र

Answer: C

Q58. गरासिया जनजाति में प्रचलित श्रेष्ठ विवाह, जो हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार होता है-

(A) पहरावणी

(B) ताणना

(C) मोरबन्धिया

(D) आटा-साटा

Answer: C

Q59. मीणा का अर्थ है-

(A) वनवासी

(B) मछुआरे

(C) मासाहारी

(D) मछली

Answer: D

Q60.  रूख भायला का अर्थ है-

(A) वृक्ष-रोपणा

(B) वृक्ष-मित्र

(C) वृक्ष-क्षेत्र

(D) वृक्ष-सिंचना

Answer: B

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!