Q31. ‘गमैति’ निम्नलिखित में से किस जनजाति के लोगों के नेता होता है?
(A) भील
(B) मीणा
(C) गुर्जर
(D) गरासिया
Answer: A
Q32. ‘बीजा’ व ‘माला’ राजस्थान की किस जनजाति की शाखाएँ है?
(A) सांसी
(B) डोमोर
(C) सहरिया
(D) कंजर
Answer: A
Q33. कटे हुए कान तथा ‘जटा’ निम्न में से किसका परिचयात्मक प्रतीक होते हैं?
(A) गुर्जर
(B) औघड़ जोगी
(C) मीना
(D) रावल जोगी
Answer: D
Q34. राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि से दूसरे नम्बर पर है –
(A) ग्रासियां
(B) सहयारिया
(C) भील
(D) कंजर
Answer: C
Q35. विधान (अ): राजस्थान के जनजाति वर्ग में मीणों की संख्या सर्वाधिक है
तर्क (ब): राजस्थान में राजपूतों के राज्य स्थापित होने के पूर्व विभिन्न भागों में मीणाओं के राज्य थे
(A) अ और ब दोनों सही हैं और ब, अ का सही स्पष्टीकरण है
(B) अ और ब दोनों सही है किन्तु ब, अ का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(C) अ सही है किन्तु ब गलत है
(D) अ गलत है किन्तु ब सही है
Answer: A
Q36. जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवा
(D) छठा
Answer: D
Q37. पड़िहार मीणा जनजाति क्षेत्र मुलतः है –
(A) जोधपुर, जालोर, पाली
(B) बीकानेर, गंगानगर
(C) टोंक, भीलवाड़ा, बून्दी
(D) चुरू, हनुमानगढ़, सीकर
Answer: C
Q38. निम्नलिखित में से किस जनजाति में वालर लोक नृत्य लोकप्रिय है?
(A) भील
(B) सहरिया
(C) मीणा
(D) गरासिया
Answer: D
व्याख्या: वालर नृत्य स्त्री-पुरुष द्वारा किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है। इस नृत्य को बिना वाद्य यंत्र के धीमी गति से किया जाता है। वालर नृत्य में दो अर्द्धवृत बनते है, बाहर के अर्द्धवृत में पुरुष तथ अन्दर के अर्द्धवृत में महिलाएं होती है। |
Q39. सहरिया जनजाति की कुल देवी हैं?
(A) जीण माता
(B) बाण माता
(C) कोडिया देवी
(D) ब्राह्मणी माता
Answer: C
व्याख्या: इनके आराध्य देवता तेजाजी और वाल्मीकि हैं। |
Q40. राजस्थान में जनजाति उप योजना कब शुरू हुई?
(A) 1977-78 में
(B) 1974-75 में
(C) 1981- 85 में
(D) 1991 में
Answer: B