Q71. किस जनजाति कि अन्न-भण्डार कोठियां सोहरी कहलाती है?
(A) गरासिया
(B) सहरिया
(C) मीणा
(D) कंजर
Answer: A
Q72. भीलों के घर कहलाते है?
(A) टापर/कू
(B) पाल
(C) गमेती
(D) घेर
Answer: A
Q73. सहरिया जनजाती की बस्सी कहलाती है?
(A) टापरी
(B) सहराना
(C) घेर
(D) ग्राम
Answer: B
Q74. ताणना एवं मौर बंधिया विवाह किस जनजाति में प्रसिद्ध है?
(A) सांसी
(B) कंजर
(C) भील
(D) गरासिया
Answer: D
Q75. मरने वाले व्यक्ति के मुंह में शराब की बूंदें डालने का प्रचलन किस जनजाति में है?
(A) मीणा
(B) गरासिया
(C) सहरिया
(D) कंजर
Answer: D
Q76. सहरिया जनजाति का कुम्भ कौन सा मेला कहलाता है?
(A) तेजा मेला (सीताबाड़ी)
(B) तेजा मेला (ब्यावर)
(C) तेजा मेला (खरनाल)
(D) बैणेश्वर मेला
Answer: A
Q77. सहरिया जनजाति के मुखिया को कहते हैं?
(A) गमेती
(B) भराड़ी
(C) कोतवाल
(D) पंच
Answer: C
Q78. निम्न में से किस जनजाति की आराध्य देवी चौथ माता है?
(A) गरासिया
(B) कंजर
(C) सांसी
(D) भील
Answer: B
Q79. सहरिया समाज में ‘हथाई‘ है-
(A) पेड़ों पर बनाई गई मचानुमा झोंपड़ी
(B) सहरिया समाज की कुलदेवी
(C) सहराना के बीच एक छतरीनुमा गोल/चोकोर झोंपड़ी
(D) अनाज आदि को रखने हेतु मिट्टी से बनी कोठी
Answer: C
Q80. गरासिया जनजाति में एक ही गौत्र के लोगों की एक छोटी इकाई को क्या कहते हैं?
(A) बीजा
(B) फालिया
(C) दजिया
(D) माला
Answer: B