WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की जनजातियों से संबंधित MCQ

Q61. ऐसी जनजाती जो घर बनाकर नहीं रहती-

(A) भील

(B) मीणा

(C) सांसी

(D) गाड़िया लुहार

Answer: D

Q62. भीलों की भाषा में ढेपड़ा है-

(A) कुर्ता

(B) अंगरखी

(C) साफा

(D) तंग धोती

Answer: D

Q63.  एकलव्य योजना का प्रमुख लक्ष्य रखा गया है-

(A) बेरोजगारी भत्ता

(B) खेती के नये तरीके सिखाना

(C) जनजातीयों में हाथियों को प्रशिक्षण देना

(D) जनजाजीय छात्रों को खेल प्रशिक्षण देना

Answer: D

Q64. राजस्थान के किस जिले में झूमिंग प्रणाली की ‘वालरा’ खेती होती है-

(A) डूंगरपुर

(B) उदयपुर

(C) बांसवाड़ा

(D) उक्त तीनों में

Answer: D

Q65. वह कौनसा जिला है, जहां जनजातियों का सबसे कम प्रतिशत पाया जाता है?

(A) चूरू

(B) बीकानेर

(C) नागौर

(D) गंगानगर

Answer: B

Q66. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है?

(A) बांसवाड़ा

(B) डुंगरपुर

(C) बारां

(D) प्रतापगढ़

Answer: B

व्याख्या: बेणेश्वर मेला, राजस्थान के डुंगरपुर जिले का प्रसिद्ध मेला है जिसमें जिले के आदिवासी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। यह मेला माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सोम, माही व जाखम नदियों के पवित्र संगम पर वेणेश्वर नामक स्थान पर लगता है

Q67. भील जनजाति के सामाजिक रिवाजों व अर्थव्यवस्था के लिए सर्वाधिक पसंद, पारिस्थितिक एवं परम्पराओं वाला वृक्ष है-

(A) पीपल

(B) नीम

(C) महुआ

(D) इमली

Answer: C

Q68. मोरनी-मोड़ना किस जनजाति से सम्बन्धित है?

(A) भील

(B) मीणा

(C) कंजर

(D) सहरिया

Answer: B

Q69. गरासिया जनजाति में सामुहिक रूप से की जाने वाली कृषि कहलाती है?

(A) बालरू

(B) हेलमा

(C) हारी-भावरी

(D) फालीया

Answer: C

Q70. डामोर जनजाति की पंचायत का मुखिया क्या कहलाता है:

(A) मुखी

(B) कोतवाल

(C) पटेल

(D) पंच

Answer: A

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!